Dowry: मैं अपने घरवालों से उनकी दहेज लेने की डिमांड से परेशान हूं

Dowry: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 26 साल का हूं और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है. मेरे घर वाले शादी में दहेज लेने की बात कर रहे हैं, जबकि मैं इस बुराई के खिलाफ हूं. मेरे औफिस में एक लड़की है, जो मुझे बहुत पसंद है. मैं उस से शादी करना चाहता हूं, पर मेरे घर वाले कहते हैं कि उस लड़की का परिवार ज्यादा पैसे वाला नहीं है, जबकि लड़की बहुत सुंदर है और अच्छा कमाती भी है, फिर दहेज कहां से बीच में आ गया. मैं अपने परिवार की सोच की वजह से दिमागीतौर पर परेशान रहने लगा हूं. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप घर वालों से दोटूक कह दीजिए कि शादी करेंगे तो अपनी पसंद की उसी लड़की से और वह भी बिना कोई दहेज लिए. सब से अहम बात यह है कि आप को वह पसंद है. यह बात सही है कि दहेज कहां से बीच में आ गया. वह जो भी कमाएगी, उस का इस्तेमाल आप और आप के घर वाले ही तो करेंगे. ऊपर से वह आम गृहिणी की तरह घर भी तो संभालेगी.

यह बात घर वालों को समझ आए तो ठीक, वरना जी कड़ा कर के घर वालों से अलग हो जाइए. शादी के बाद दहेज को ले कर कोई अनहोनी, हादसा या गृह क्लेश हो, उस से तो बेहतर है अलग हो जाना. अपनी कमाई से जो भी घर वालों को देना चाहें, वह उन्हें बता दें और उस लड़की को भी, जिस से आगे की जिंदगी में कोई झंझट पेश न आए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Farming: मैं मशरूम की खेती करना चाहती हूं लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है

Farming: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल-

मैं 22 साल की हूं और हरियाणा के एक गांव में रहती हूं. मैं ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और कंप्यूटर का 6 महीने का कोर्स भी किया है. हमारे पास 5 एकड़ जमीन है. हम सोच रहे हैं कि अब नई तकनीक के साथ खेतीबारी करें. मुझे लगता है कि हमें मशरूम की खेती से काफी मुनाफा हो सकता है, पर हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. क्या मशरूम उगाने के लिए कोई ट्रेनिंग दी जाती है? वैसे, हम ने इंटरनैट पर काफी जानकारी हासिल की है, पर हमें ऐसी जगह से ट्रेनिंग लेनी है, जो सही तरीके से मशरूम उगाने के बारे में बता सके. हमें क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप का फैसला एकदम सही है. मशरूम की खेती से बढि़या पैसा बनाया जा सकता है. इस की खेती के लिए इन दिनों इफरात से ट्रेनिंग हर कहीं दी जा रही है. आप अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग से संपर्क करें. वहां से आप को पता चलेगा कि अगला नजदीकी ट्रेनिंग प्रोग्राम कब और कहां है.

वैसे, केंद्र और राज्य सरकार मुफ्त में मशरूम खेती की ट्रेनिंग देती हैं. इस के लिए आप हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में भी संपर्क कर सकती हैं. आप दिल्ली प्रैस की पत्रिका ‘फार्म एन फूड’ से भी यह जानकारी ले सकती हैं. फोन नंबर है- 011-41398888.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Blackmail: एक लड़का मुझे ब्लैकमेल कर रहा है कि वह मेरी वीडियो वायरल कर देगा

Blackmail: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 22 साल की लड़की हूं और दिल्ली की रहने वाली हूं. दरअसल, कालेज में मेरा एक बौयफ्रैंड है और हम दोनों एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं. एक बार मैं और मेरा बौयफ्रैंड कालेज खत्म होने के बाद एक क्लासरूम में रोमांस कर रहे थे और एकदूसरे के होंठों से होंठ मिलाए किस कर रहे थे. उसी समय हमारे ही कालेज के एक लड़के ने हमारी वीडियो बना ली. अगले दिन उस लड़के का मेरे पास मैसेज आया जिस में मेरी वही वीडियो थी और साथ ही लिखा हुआ था कि वह मेरी वीडियो पूरे कालेज में वायरल कर देगा और साथ ही इंटरनैट पर भी डाल देगा. मैं ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उस ने वीडियो डिलीट करने की एक शर्त रखी है कि मुझे उस के साथ सैक्स करना पड़ेगा जो कि मैं कभी नहीं करूंगी. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

सब से पहले गलती आप की है कि आप को किसी भी पब्लिक प्लेस पर ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिस से कि कोई आपकी वीडियो बना सके और आप ने तो वैसे भी अपने कालेज के ही क्लासरूम में अपने बौयफ्रैंड के साथ रोमांस किया जहां आप को कोई भी देख सकता था. आप खुद सोचिए कि अगर आप को वहां आप का कोई प्रोफैसर देख लेता, तो क्या होता.

खैर, उम्मीद है कि आप ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगी. अब बात करें उस लड़के की तो आप उस लड़के की शर्त मानने से साफ मना कर दें, क्योंकि जितना आप घबराएंगी या डरेंगी उतना ही वह आपको और डराएगा और कोई भरोसा नहीं है कि उस की शर्त मानने के बाद भी वह वीडियो डिलीट कर देगा.

बेहतर यही होगा कि आप उस को साफ मना करें और अगर फिर भी वह आप को ज्यादा परेशान करता है तो आप अपने बौयफ्रैंड के साथ पुलिस की सहायता ले सकते हैं, क्योंकि आजकल पुलिस ऐसे केस को बड़े ही ध्यान से सुलझाती है और पीड़ित की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखती है जिस से कि बदनामी न हो.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Career Problem: मैं फौज में जाना चाहता हूं पर मेरे घर वाले नहीं चाहते

Career Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 18 साल का हूं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहता हूं. मैं फौज में जाना चाहता हूं, पर मेरे घर वाले इस बात पर मुझ से नाराज हैं. दरअसल, मेरे पिताजी भी फौज में थे और एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. अब मेरे परिवार वालों को लगता है कि हमारे यहां से कोई भी फौज में नहीं जाएगा, जबकि मैं देशसेवा करना चाहता हूं, पर मेरी चलने नहीं दी जा रही है. मैं दुविधा में फंस गया हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

घर वाले एक हादसा झेल चुके हैं, इसलिए आप को रोक रहे हैं, तो इस में हर्ज क्या है. देशसेवा फौज में रह कर ही की जा सकती है, यह कहां लिखा है. देश बहुत बुरे हालात से गुजर रहा है. धार्मिक पाखंड जम कर फलफूल रहा है. जातपांत के चक्कर में पूरा समाज फंसा पड़ा है. बेरोजगारी और महंगाई का तांडव आप भी देख और महसूस कर रहे होंगे.

देशसेवा के लिए इन के खिलाफ लडि़ए. बच्चों और लड़कियों की पढ़ाई के लिए मुहिम शुरू कराइए. नौजवानों को नशे के चंगुल से छुड़ाने की मुहिम छेड़िए. यह भी तो देशसेवा ही है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Caste Discrimination: मैं अपने गांव से जातिवाद दूर करना चाहता हूं

Caste Discrimination: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 35 साल है. मैं हरियाणा के पानीपत शहर के पास के एक गांव में रहता हूं. हमारे यहां गांव में जातिवाद बहुत ज्यादा हावी है. लोग आज भी जातिसूचक शब्दों का जम कर इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, ऐसा करने पर कोई बड़ा विवाद तो नहीं होता है, पर बड़ों को देख कर बच्चे भी कम उम्र में ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो उन के भविष्य के लिए ठीक नहीं है. मैं एक एनजीओ संस्था से जुड़ा हूं और चाहता हूं कि इस तरह की सामाजिक बुराई को अपने देश से दूर कर सकूं, पर मेरा कोई भी साथ देने को तैयार नहीं है. सब कहते हैं कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, पर मुझे लगता है कि जातिवाद को दूर करने में यह पहल अच्छा कदम साबित हो सकती है. मैं ऐसा क्या करूं, जिस से अपनी सोच को मुहिम का रूप दे सकूं?

जवाब –

यह आप के गांव की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नासमझी है कि लोग जातपांत की सोच से बाहर नहीं निकलना चाहते. हर जाति का आदमी खुद को ऊंचा और दूसरी जाति वाले को घटिया समझता है. दरअसल, यह सोशल कैंसर धर्म की देन है, जिस का कोई इलाज नहीं.

आप जैसे नौजवान इस बाबत पहल करें, तो इस कैंसर को और फैलने से रोका जा सकता है. इस के लिए आप अपनी सोच वालों को इकट्ठा करें और मीटिंगें कीजिए, उन्हें भारतीय संविधान पढ़ाइए और बताइए कि संविधान सब को बराबरी का दर्जा देता है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

मेरी जिस लड़की से शादी होने वाली है उस ने पहले से ही Sex किया हुआ है.

Sex: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 27 वर्षीय लड़का हूं और देहरादून में रहता हूं. मेरे घर वालों ने मेरी शादी तय कर दी है और 3 महीने बाद मेरी शादी है. जब मेरी उस लड़की से बात हुई तब पता चला कि उस का एक बौयफ्रैंड रह चुका है जिस के साथ उस ने सैक्स संबंध भी बनाए हैं. उस लड़की ने मुझे बताया कि अब उस का उस के एक्स बौयफ्रैंड से कोई नाता नहीं है और वह उसे पूरी तरह से भूल चुकी है लेकिन मुझे ऐसा एहसास हुआ कि वह अभी भी उस लड़के के संपर्क में है और शायद उन दोनों के बीच अभी भी कुछ चल रहा है क्योंकि वह मुझ से बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या मुझे उस लड़की से शादी करनी चाहिए या अपने घर वालों को सब साफसाफ बता कर शादी के लिए मना कर देना चाहिए?

जवाब –

मैं आप की दुविधा अच्छे से समझ सकता हूं लेकिन अगर उस लड़की का कोई एक्स बौयफ्रैंड था भी जिस के साथ उस के सैक्स संबंध बनाए थे तो इस में कोई गलत बात नहीं है. आज के समय में रिलेशनशिप में आना और फिजिकल होना कोई बड़ी बात नहीं है और आप को तो खुश होना चाहिए कि उस लड़की ने आप से यह बात नहीं छिपाई क्योंकि अगर वह चाहती तो आप से यह बात छिपा भी सकती थी या इस बात से साफ इनकार कर सकती थी.

अगर आप के मन में कोई डाउट है तो आप सीधा उस लड़की से बात कीजिए. अपने घर वालों से बात करने से पहले उस लड़की को प्यार से समझाएं कि अगर उस का अपने एक्स बौयफ्रैंड से कोई रिलेशन है भी तो वह बता सकती है जिस से कि आप दोनों को आगे चल कर कोई दिक्कत न आए.

हो सकता है कि आप को कोई गलतफहमी हुई हो क्योंकि अगर आप को ऐसा लग रहा है कि उस का अपने एक्स बौयफ्रैंड के साथ अफेयर है इसलिए वे आप से बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है तो हो सकता है आप गलत सोच रहे हों क्योंकि अकसर शादी से पहले लड़कियों के दिमाग में कई तरह के खयाल चल रहे होते हैं और उन्हें अपना घर छोड़ने का दुख भी सता रहा होता है. ऐसा में बेहतर रहेगा कि आप किसी और से बात करने से पहले उस लड़की से बात कीजिए और अपने और उस के दोनों के डाउट्स क्लियर कीजिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

मेरा बौयफ्रेंड अपने दोस्त के कमरे में मेरे साथ Physical Relation बनाता है

Physical Relation: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 26 साल की हूं. अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है. पर मेरा एक बौयफ्रैंड है, जो दूसरे शहर में रहता है. वह हफ्ते में एक बार मुझे अपने पास बुलाता है और अपने दोस्त के कमरे में मेरे साथ जिस्मानी रिश्ता भी बनाता है. पर पिछले कुछ समय से मुझे महसूस हो रहा है कि उस का अपने शहर में भी किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर चल रहा है.

मेरी एक सहेली उसी शहर में रहती है. क्या मैं अपनी सहेली की मदद से यह कंफर्म करूं कि मेरा बौयफ्रैंड कहीं दूसरी जगह तो मुंह नहीं मार रहा है? पर, अगर यह बात गलत साबित हुई, तो मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगी. मैं क्या करूं?

जवाब –

सहेली के जरीए कंफर्म करने से आप को कुछ हासिल नहीं होगा. अगर आप का बौयफ्रैंड कहीं और मुंह मार भी रहा है, तो आप उस का क्या बिगाड़ लेंगी. उस पर बेवफाई का इलजाम लगाएंगी, चिल्लाएंगी, रोएंगी और बनाए गए जिस्मानी रिश्तों की दुहाई देंगी कि हाय, मैं लुट गई. जवाब में वह कहेगा कि मैं ने कोई रेप तो नहीं किया था, जो भी हुआ हम दोनों की रजामंदी से हुआ.

अब सोचिए यह कि उस का दिल आप से उचटा क्यों? अगर किसी वजह से उचट ही गया है, तो दोबारा जोड़ने की कोशिश कीजिए. बात न बने, तो चुपचाप इसे बुरा हादसा समझ कर भूल जाइए और नया कोई बौयफ्रेंड ढूंढ़ कर मौजमस्ती, टाइमपास या शादी जो भी करना है, कीजिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Sex With Best Friend: मैं अपने बैस्ट फ्रैंड के साथ सैक्स करना चाहती हूं.

Sex With Best Friend: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 22 साल है और मैं गुरुग्राम की रहने वाली हूं. मेरा एक बैस्ट फ्रैंड है जो मेरे साथ स्कूल टाइम से है. हम दोनों एकदूसरे पर काफी विश्वास करते हैं और अपने दिल की हर एक बात एकदूसरे को सब से पहले बताते हैं. वह दिखने में काफी स्मार्ट है और रोजाना जिम करने की वजह से काफी फिट भी है. मेरा आज तक एक भी बौयफ्रेंड नहीं बना लेकिन वह एक लड़की के साथ रिलेशन में है और वे दोनों एकदूसरे से प्यार भी करते हैं. पिछले कुछ दिनों से मेरा मन सैक्स करने का कर रहा है लेकिन बौयफ्रैंड न होने की वजह से मैं जब भी अपने बैस्ट फ्रैंड को देखती हूं तो ऐसा लगता है कि मुझे उसी के साथ सैक्स कर लेना चाहिए क्योंकि मैं किसी और पर इतना जल्दी विश्वास नहीं कर सकती. पर फिर मुझे लगता है कि अगर उसे मेरी यह बात अच्छी नहीं लगी तो कहीं वह मुझ से दोस्ती न तोड़ ले. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप का मन सैक्स करने का कर रहा है तो इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आप अपने बैस्ट फ्रैंड की जिंदगी में तूफान ले आएंगी. जी हां, जरा सोचिए अगर उस की गर्लफ्रैंड को इस बात का पता चल गया तो वह आप के ऊपर कभी भरोसा नहीं कर पाएगी. और रही बात आप के बैस्ट फ्रैंड की तो आप को सही लग रहा है क्योंकि जैसा कि आप ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रैंड से काफी प्यार करता है तो ऐसे में अगर आप उसे अपने साथ सैक्स करने को कहेंगी तो उसे बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा और हो सकता है वह आप के ऐसे खयाल जान कर आपसे दोस्ती भी तोड़ दे.

सैक्स करने का मन करना काफी नौर्मल है लेकिन हमें सैक्स हमेशा सोचसमझ कर करना चाहिए. आप को भी अपने लिए एक बौयफ्रैंड तलाशना चाहिए जिसके ऊपर आप पूरी तरह विश्वास कर सकें और आप दोनों को एकदूसरे से प्यार हो. सिर्फ सैक्स करने की जल्दबाजी में ऐसा कुछ मत कीजिएगा जिस से आप को बाद में पछताना पड़े.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Office Sex : मैं ने गलती से अपनी औफिस की एक लड़की के साथ सैक्स कर लिया.

Office Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 23 साल का लड़का हूं और मेरा नाम राहुल है. मैं ने हाल ही में एक जौब ज्वाइन की है. मेरी एक गर्लफ्रेंड है जिस के साथ मैं पिछले 3 सालों से रिलेशन में हूं और हम दोनों ने फैसला किया है कि हम एकदूसरे से ही शादी करेंगे और इसी के चलते हम दोनों के बीच कई बार सैक्स हो चुका है. मेरे नए औफिस में एक लड़की है जो मुझे काफी पसंद करती है और वह दिखने में काफी सैक्सी है. औफिस की एक पार्टी में हम ने साथ में खूब मस्ती की और उस के बाद से हम और ज्यादा नजदीक आ गए. कुछ दिनों पहले हम दोनों एक होटल में गए और वहां हम दोनों के बीच वह सब हो गया, जो शायद नहीं होना चाहिए था. हालांकि मैं ने अपनी औफिस वाली लड़की से कुछ नहीं छिपाया और उसे यह तक बता दिया कि मैं एक लड़की के साथ सीरियस रिलेशन में हूं, लेकिन न चाहते हुए भी मैं उस लड़की के साथ रहने लगा हूं. मुझे लग रहा है कि मैं उस के प्रति काफी एट्रैक्ट हो चुका हूं लेकिन मैं अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा नहीं देना चाहता. जब उसे इस बात का पता लगेगा तो उस का दिल टूट जाएगा. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप इस समय अपने रिलेशन को ले कर काफी कन्फ्यूज्ड हैं. एक तरफ आप अपनी गर्लफ्रेंड से काफी प्यार करते हैं, तभी आप अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा नहीं देना चाहते, लेकिन वहीं दूसरी तरफ आप को एक नई लड़की के प्रति एट्रैक्शन होने लगा है. इस का कारण यह भी हो सकता है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 3 सालों से हैं, तो नई लड़की देख कर आप से रहा नहीं गया.

आप जो कर रहे हैं, बिलकुल गलत है. आप को अपनी औफिस वाली लड़की से जितना हो सके उतना दूर रहना चाहिए क्योंकि आप की गर्लफ्रेंड को जिस दिन इस बात का पता चलेगा तो वह दोबारा आप के ऊपर कभी विश्वास नहीं कर पाएगी.

आप से गलती हुई है तो अब जाहिर है कि ऐसी गलती फिर से नहीं दोहरानी चाहिए. आप को उस लड़की को साफसाफ बोल देना चाहिए कि हम फिर से कभी एकदूसरे के नजदीक नहीं आएंगे. ऐसा करने से आप अपना रिलेशन बचा सकेंगे, लेकिन अगर आप ने यह सिलसिला जारी रखा तो आप बड़ी मुसीबत में फस सकते हैं. प्यार में भरोसा होना बहुत जरूरी होता है, तो जरा सोचिए कि अगर आप की गर्लफ्रेंड किसी और लड़के के साथ संबंध बना ले तो आप को कैसा लगेगा? लिहाजा आप को भी कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए और सिर्फ अपने प्यार पर ध्यान देना चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

मैं Premature Ejaculation से जूझ रहा हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

Premature Ejaculation : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरा नाम राजेश है और मेरी उम्र 47 साल है. मेरी शादी को काफी साल हो चुके हैं. शुरुआती दिनों में तो सब सही चला, लेकिन अब मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, मैं ने कुछ समय से नोटिस किया है कि मुझे प्रीमैच्योर इजैक्यूलेशन हो रहा है यानी सैक्स करते समय बहुत ही जल्दी मेरा स्पर्म लूज हो जाता है. कभीकभी तो सैक्स की शुरुआत करते ही मैं लूज कर देता हूं. इस वजह से मुझे काफी शर्मिंदगी फील होने लगी है. क्या आप मुझे कुछ सलाह दे सकते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

सब से पहले आप घबराइए मत. यह परेशानी किसी के साथ भी हो सकती है. कुछ लोग इसे बता देते हैं तो वहीं कुछ लोग शर्मिंदगी के डर से इसे किसी के साथ शेयर नहीं कर पाते हैं.

प्रीमैच्योर इजैक्यूलेशन कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है. हो सकता है कि आप की उम्र को ले कर ऐसा हो रहा हो तो आप को सब से पहले किसी अच्छे सैक्स स्पैशलिस्ट के पास जाना चाहिए. बिना डाक्टर से सलाह करे आप को कोई भी ऐसी दवा नहीं लेनी, जिस से आप को और ज्यादा दिक्कत आने लगे.

कई लोग ऐसे मामलों में डाक्टर्स के पास जाने से कतराते हैं, लेकिन सैक्स स्पैशलिस्ट के पास जाना जरूरी होता है. अगर आप शराब या सिगरेट का सेवन करते हैं तो हो सकता है यही सब चीजें आप को अब कमजोर कर रही हों तो आप को अपनी डाइट का भी ध्यान रखना है और अपनी डाइट में हैल्दी चीजों को मिलाना है. किसी झोलाछाप के पास जाने से बचें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें