कार्तिक को छोड़ न्यूयौर्क पहुंची सारा, फोटोज वायरल

फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म करने के बाद सारा अली खान मीडिया से दूर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने न्यूयौर्क पहुंच गई हैं. काम से ब्रेक लेने के बाद वो अपनी वेकेशन को काफी इंजौय कर रही हैं. सारा ने अपनी छुट्टी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, ‘सपनों का शहर घूम रही हूं’. सारा के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर अमेरिका के व्हिटनी संग्राहलय की, दूसरी ला बर्डिक चौकलेट्स की और तीसरी तस्वीर सोहो के लाडूरे की है. बताया जा रहा है कि सारा मैनहैटन के भव्य फाइव स्टार होटल में ठहरी हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले सारा रणवीर सिंह के साथ सिंबा में और सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ में नजर आईं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा. अब लव आज कल के इस सिक्वल में वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : देखिए दिशा पाटनी के हौट मूव्स

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक पोज में दिखें फरहान

बिकिनी के बाद दिशा पाटनी के इस वीडियो ने मचाई खलबली

दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से अधिक अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी को ले कर चर्चा में रहती हैं. अपनी हौट बोल्ड तस्वीरों के लिए वो जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो सेलेना गोमेज के लेटेस्ट गाने ‘आई कांट गेट एनफ’ पर डांस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#justchilling with @dimplekotecha 👯‍♀️🌸 in love with this new track #cantgetenough ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on


इस वीडियो में दिशा के अलावा एक और लड़की दिख रही है. वो उनकी दोस्त डिंपल हैं. दिशा के डांस मुव्स के फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये डांस दिशा के वर्कआउट का हिस्सा है. दिशा ने कैप्शन में लिखा की उन्हें ये गाना काफी पसंद आया है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में दिशा सलमान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली मंगल में भी वो दिखेंगी.

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दिशा के अपोजिट आदित्य रौय कपूर होंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर का भी अहम रोल है. सूत्रों की माने तो फिल्म में अनिल कपूर पौजिटिव रोल में होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म गोवा के एक ड्रग माफिया की है.

ये भी पढ़ें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

इस फिल्म में दिशा एक डांसर के किरदार में दिखेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले आदित्य और मोहित की जोड़ी ने आशिकी 2 जैसी सुपर हिट फिल्म दी है. वहीं दिशा ने धोनी : दि अनटोल्ड स्टोरी और बागी 2 से दर्शकों के दिलों नें जगह बनाई.

देखिए टीवी की ‘चंद्रमुखी चौटाला’ की हौट तस्वीरें

टीवी सेलिब्रिटी कविता कौशिक दर्शकों के बीच चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हैं. पर पिछले कुछ दिनों से वो अपनी रोल की कारण चर्चा में नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हौट फोटो उनकी सुर्खियों का कारण है.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हौट फोटोज शेयर किया. जिसके बाद फैंस उनकी फोटो से दूर नहीं हो पा रहे. उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों में वो मैट पर वर्कआउट करती हुई दिख रही हैं. तो आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Good morning! Bend it like only you can ! ❤️ im done with my morning practice now you can bring out your pack of wolves 😈

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Beauty lies in the eyes of the beholder and vulgarity in the mind of the dirty . Quite simple 😊

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

You know , saying something stupid is an easy thing that stupid people do , especially when they feel they can’t achieve something and come up with stupid lines like “grass is greener on the other side of the fence “ damn it the Grass is greener on the side which waters it and if you love it and spend time with it , it becomes a garden ,Hence work on your side of the fence, work on your life , work on your self , constantly , creating disciplined flowerbeds mixed with enriching recreation , be that side of the fence that all life takes joy from, where children like to play and elders like to snooze. Aaya Samajh mei ? Nai toh koi ni watch the bomb body which is still in the making 😘😝 creepy comments will be deleted n blocked without any kaarwaai n attention !

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on


आपको बता दें कि कविता एक्सरसाइज को ले कर काफी सीरियस होती हैं. वो कभी भी वर्क आउट मिस नहीं करती. इन तस्वीरों में वो बिकनी में दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें : अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हौट अंदाज में दिखें फरहान अख्तर

ये भी पढ़ें : देखिए मलाइका अरोरा का हौट अवतार

 

View this post on Instagram

 

My beautiful and rather shocked village audience 😂❤️#inbetweenshots #pamperthelungs #yogaeverywhere #mindotaseeldarni

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Cos I have faith faith faith ! ❤️ IL reach the sun sun sun 💃🏻

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

बौलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपने वेकेशन्स के लिए विदेशों का रुख करते हैं. इसी बीच फरहान अख्तर भी अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ छुट्टियां मनाने मेक्सिको जा पहुंचें. छुट्टियां इंजौय करते हुए उनकी एक फोटो वायरल हो गई है. जिसमें फरहान और शिबानी रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं. मेक्सिको बीच की इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों समुद्र की लहरों के बीच काफी मस्ती कर रहे हैं. तस्वीर में शिबानी बिकनी में हैं तो वहीं फरहान शौर्ट्स में हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों की इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. मिली जानकरी के अनुसार, इनकी ये तस्वीर फरवरी की है. जब शिबानी दांडेकर एक्टर फरहान अख्तर का जन्मदिन मनाने मेक्सिको गए हुए थे. वैसे आपको बता दें, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कभी भी अपने प्यार को किसी से नहीं छुपाया. देखें ये वायरल तस्वीर-

ये भी देखें : देखिए मालदीव में छुट्टियां मना रही मलाइका की हौट फोटोज

 

View this post on Instagram

 

As long as I have you As long as you are I’ll never be lost Shine on beautiful star ☀️❤️ @shibanidandekar love you loads

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

ये भी देखें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

इस फोटो के कुछ ही देर बाद फरहान ने अपने पेट के साथ फोटो शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

Jimbo ❤️ #jimstagram #doglover #takeapaws

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

कृति ने शेयर की बिकनी फोटो, हो गईं ट्रोल

‘लुका छुपी’, ‘हीरोपंती’, ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा चुकी कृर्ति सैनन अपनी फिल्मी करियर की उंचाइयों पर हैं. लगातार हिट पर हिट फिल्में देने वाली कृति को दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी भारी संख्या में फौलोवर्स हैं.

कृति सैनन ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक बिकनी फोटो शेयर की. इस फोटो में वो काफी हसीन लग रही हैं. फैंस ने भी इसे खासा पसंद किया. पर कुछ लोगों ने उनकी इस फोटो पर उन्हें ट्रोल कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

She craved a love that wasn’t just a wave, but an ocean 🌊 💙💙 -Mark Anthony #throwback #Maldives

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

ये भी देखें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

कृति ने थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें वो नीले रंग की बीकनी में दिख रही हैं. ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन की है. कृति की इस ब्लू बिकनी में कटआउट डिटेलिंग है. पूल में बैठी कृति का नो-मेकअप लुक उनकी नैचुरल ब्यूटी बयां कर रहा है. कृति के फैंस को भी उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

ये भी देखें : देखिए मालदीव में छुट्टियां मना रही मलाइका की हौट फोटोज

kriti sanon

लोगों ने उन्हें दिशा पाटनी से कंपेयर कर दिया. एक युजर ने लिखा कि अब ये दिशा पाटनी बनना चाहती है. दिखा पाटनी की नकल ना करें. आपको बता दें कि दिखा अक्सर अपनी बिकनी फोटो इस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. यही कारण है कि कृति को दिशा ना बनने की सलाह दी जा रही है.

एमी जैक्सन ने ऐसे किया प्रेग्नेंसी का खुलासा

देश की जानी मानी अदाकारा एमी जैक्सन ने अपने इस्टाग्राम पेज से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है. एक खूबसूरत पोस्ट डालते हुए एमी ने लिखा है कि वो अपने मंगेतर जार्ज के बच्चे की मां बनने वाली हैं. एमी ने आगे लिखा कि, ‘मैं यह बात घर की छत से चिल्लाकर कहना चाहती थी और आज वो दिन आ गया है. मैं जो खुलासा करने जा रही हूं उसके लिए मदर्स डे से बेहतरीन और कोई दिन नहीं हो सकता था. मैं अभी से तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं… इतना जितना मैं दुनिया में किसी से भी नहीं करती हूं. यह सबसे प्यार और ईमानदार प्यार है. मुझे तुमसे मिलने का बहुत-बहुत इंतजार है.

आपको बता दें कि एमी ने न्यू ईयर की शाम को एमी ने अपने बौयफ्रेंड के साथ सगाई रचाई थी. और अभी वो 2 महीने से प्रेग्नेंट हैं. एमी ने अपनी सगाई की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. उस वक्त एमी ने लिखा था कि, 1 जनवरी 2019 को जिंदगी का एक नया सफर शुरू हो गया है। आई लव यू.. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे दुनिया की सबसे अहम लड़की बनाया है.

आपको बता दें कि आखिरी बार एमी रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में काम किया था. ये फिल्म बौक्स औफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.

मालदीव में छुट्टियां मना रही मलाइका की हौट तस्वीरें हुईं वायरल, देखिए

मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को ले कर काफी चर्चा में हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही दोनों अपनी शादी की डेट को ले कर कुछ कहेंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर मलाइका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

मलाइका इन दिनों मालदीव में अपना हौलीडे इंजौय कर रही हैं. मालदीव की अपनी इन फोटोज में वो बेहद हौट लग रही हैं. इन तस्वीरों में एक बार फिर से उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला.

बिना और इंतजार किए हम आपको मलाइका की हौट तस्वीरों का दीदार करवाते हैं.

hot photos of malaika arora

 

View this post on Instagram

 

A perfect way to begin my day …. jus dive in🏊‍♀️🏝 @niyamamaldives #paradise#inlovewithmaldives

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

hot photos of malaika arora

hot photos of malaika arora

hot photos of malaika arora

 

 

नोटबुक : कमजोर पटकथा

‘फिल्मिस्तान’ और ‘मित्रों’ जैसी फिल्मों के सर्जक नितिन कक्कड़ इस बार प्रेम कहानी वाली फिल्म ‘नोटबुक’ में अपना जादू जगाने में बुरी तरह से असफल रहे हैं. अफसोस की बात यह है कि 2014 में औस्कर तक पहुंची थाई फिल्म ‘टीचर्स डायरी’ का सही ढंग से भारतीयकरण नहीं कर पाए.

फिल्म ‘नोटबुक’ की कहानी शुरू होती है दिल्ली में अपने घर के अंदर नींद में सपना देख रहे कश्मीरी पंडित कबीर (जहीर इकबाल) से. सपने में कबीर एक सैनिक की पोशाक में है, सीमा पार से आया एक मासूम बालक उसे देखकर भागता है और जमीन पर पड़े एक बम पर उसके पैर के पड़ने से वह मारा जाता है. तभी श्रीनगर से आए फोन की घंटी से कबीर की नींद टूटती है. फोन पर बात करने के बाद वह श्रीनगर के लिए रवाना होता है. श्रीनगर में वह अपने पुश्तैनी मकान पर पहुंचता है, जिसकी देखभाल एक मुस्लिम शख्स कर रहा है. कई साल पहले कुछ कश्मीरी मुस्लिमों ने ही उसके परिवार को श्रीनगर छोड़ने पर मजबूर किया था. अब एक मुस्लिम ही उसके मकान को सुरक्षित रखे हुए हैं. श्रीनगर की एक झील के बीचो बीच कबीर के पिता का ‘वूलर स्कूल’ है,जिसमें सात बच्चे नाव से पढ़ने आते जाते हैं. लेकिन जुनैद से शादी तय होने पर स्कूल की शिक्षक फिरदौस (प्रनूतन बहल) ने वूलर स्कूल छोड़कर अपने होने वाले शौहर जुनैद के डीपीएस स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया है.वूलर स्कूल में कोई शिक्षक नहीं है. यूं तो स्कूल अब सरकार के कब्जे में है, मगर कबीर के घर की सुरक्षा कर रहे शख्स की इच्छा है कि कबीर वूलर स्कूल के बच्चों को पढ़ाए, जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो. कबीर प्रयास करता है और उसे वूलर स्कूल में नौकरी मिल जाती है. स्कूल के बच्चे फिरदौस शिक्षक को भूले नहीं हैं, इसलिए वह कबीर को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. कबीर को कक्षा में फिरदौस की नोटबुक मिलती है, जिसमें फिरदौस ने हर दिन की कथा व अपने मन के विचार लिख रखे हैं. इस नोटबुक को पढ़कर कबीर उसी तरह बच्चों के साथ व्यवहार कर बच्चों का दिल जीत लेता है. इतना ही नहीं वह फिरदौस से प्यार कर बैठता है और फिरदौस का पता लगाकर उससे मिलने का असफल प्रयास करता है.

फिरदौस की नोटबुक से ही पता चलता है कि एक बुद्धिमान व होनहार विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहा है,तो वह इमरान के घर जा कर नोटबुक में लिखी बातें इमरान की मां से कहकर इमरान के साथ उसकी बहन को भी स्कूल में पढ़ने के लिए ले आता हैं.

उधर डीपीएस स्कूल के व्यवस्थापकों व जुनैद से बच्चों को पढ़ाने के तरीके पर फिरदौस की नोंकझोक चलती रहती है. एक दिन तंग आकर फिरदौस नौकरी छोड़ देती है.

इधर कबीर, इमरान को गणित के गलत सूत्र पढ़ा देता है, जिसके चलते वार्षिक परीक्षा में इमरान फेल हो जाता हैं. इमरान रोते हुए ब्लैकबोर्ड पर गणित के सूत्र को लिखकर कबीर से कहता है कि आपने ही पढ़ाया था तो फिर मैं फेल कैसे हो गया? मैं फेल नहीं हो सकता. कबीर को अपनी गलती का अहसास होता है. वह सरकारी अफसर के पास जाकर अपनी गलती मानते हुए नौकरी छोड़ देता है. इमरान को पास कर दिया जाता है.

तो दूसरी तरफ शादी के दिन फिरदौस को पता चलता है कि उसके होने वाले पति जुनैद के बच्चे की मां एक अन्य औरत बनने वाली है. फिरदौस शादी तोड़कर पुनः वूलर स्कूल में नौकरी करने पहुंच जाती है, बच्चे खुश हो जाते हैं. फिरदौस अपनी नोटबुक उठाती हैं, तो उसमें खाली पड़े पन्नों में कबीर ने अपनी कहानी लिख रखी है जिसे पढ़कर फिरदौस को भी कबीर से प्यार हो जाता हैं. वह कबीर से मिलने उसके घर पहुंचती हैं. कबीर ही मिलता मगर पता चलता है कबीर के पिता ने ही फिरदौस को गणित पढ़ाया था. फिरदौस के पिता ने ही कबीर के कश्मीरी पंडित परिवार को श्रीनगर छोड़ने पर मजबूर किया था. फिरदौस के पिता ने ही कबीर के घर को जलाने का असफल प्रयास किया था.

एक दिन जब इमरान के पिता गुस्से से इमरान को ले जाने आते हैं तभी कबीर वहां पहुंचता हैं और नाटकीय घटनाक्रम के बाद इमरान के पिता इमरान को छोड़कर चले जाते हैं. कबीर व फिरदौस के प्यार को मुकाम मिलता है.

2014 की सफलतम थाई फिल्म ‘टीचर्स डायरी’ की भारतीयकरण वाली फिल्म ‘नोटबुक’ कमजोर पटकथा के चलते विषयवस्तु के साथ न्याय करने में पूरी तरह से विफल रहती है. फिल्म कहीं न कहीं वर्तमान सरकार के एजेंडे वाली असफल फिल्म है. फिल्म की कहानी के केंद्र में कश्मीर से भगाए गए कश्मीरी पंडितों की भी बात है.

कश्मीर में फिल्मायी गयी इस फिल्म में प्रेम कहानी ठीक से उभर नहीं पाती है. मगर फिल्म में कश्मीर के वर्तमान हालातों, शिक्षा को लेकर वहां के कट्टर मुस्लिमों की सोच, कश्मीरी पंडितों के पलायन जैसे मुद्दों को भी हलके फुलके ढंग से चित्रित किया गया है. मगर कमजोर पटकथा के चलते फिल्मकार नितिन कक्कड़ पूणरूपेण एक बेहतरीन फिल्म बनाने में असफल रहे हैं. फिल्मकार ने जिस प्रेम कहानी को पेश किया हैं, उससे दर्शक खुद को जोड़ नहीं पाता. सरलतावादी राजनीति के रूखेपन के बीच प्रेम कहानी अपना असर नहीं डालती.

जहां तक अभिनय का सवाल है तो जहीर इकबाल व प्रनूतन बहल की यह पहली फिल्म है, पर दोनों अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ने में असफल रहे हैं. फिल्मकार नितिन ने इनकी कमजोरी को छिपाने के लिए ज्यादातर दृश्य लांग शौट यानी कि काफी दूर से ही फिल्माए हैं. दोनों कलाकारों के चेहरे पर आपेक्षित भाव नहीं आते. घाटी के खूबसूरत दृश्यों के बीच दोनों कलाकारों का लकड़ी की तरह सपाट चेहरा पैबंद नजर आता है. फिरदौस द्वारा जुनैद से शादी तोड़कर वहां से निकलने वाले दृश्य में जरुर एक आत्मविश्वास प्रनूतन बहल में नजर आता है. प्रनूतन बहल व जहीर इकबाल से कई गुना बेहतर परफार्मेंस तो बाल कलाकारों की है.

जहां तक गीत संगीत का सवाल है, तो संगीतकार असफल ही रहे हैं. मगर फिल्म के कैमरामैन मनोज कुमार खटोई बधाई के पात्र है जिन्होंने अपने कैमरे से घाटी की सुंदरता को चित्रित कर कई जगह फिल्मकार की मदद की हैं.

एक घंटा 52 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘नोटबुक’ का निर्माण सलमान खान, मुराद खेतानी व अश्विन वर्दे ने किया है. फिल्म के निर्देशक नितिन कक्कड़, लेखक शरीब हाशमी व पायल असर, पटकथा लेखक दराब फारूकी, संगीतकार विषाल मिश्रा व ज्यूलियस पकम, कैमरामैन मनोज कुमार खटोई तथा कलाकार हैं- जहीर इकबाल ,प्रनूतन बहल व अन्य.

जंगली : कमजोर कथा व पटकथा

रेटिंग: दो स्टार

हाथियों के संरक्षण व हाथी दांत की तस्करी पर लगाम लगाने जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बनी फिल्म ‘‘जंगली’’ कमजोर पटकथा व कहानी के चलते अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहती. पूरी फिल्म बचकानी सी लगती है. हाथियों का भी सही ढंग से उपयोग नहीं किया गया.

फिल्म ‘‘जंगली’’ की कहानी मुंबई के एक जानवरों के अस्पताल में कार्यरत डाक्टर राज नायर विद्युत जामवाल के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि अपनी मां के देहांत के बाद से ही यानी कि पिछले दस वर्ष से मुंबई में हैं और अपने पिता से नाराज चल रहे हैं. डा. राज को लगता है कि यदि उसके पिता ने उसकी मां का इलाज शहर में करवाया होता, तो उसकी मां ठीक हो जाती. उसके पिता चाहते हैं कि डा. राज अपनी मां की बरसी के मौके पर उड़ीसा में हाथियों की उसी सेंचुरी में आए, जिसे उसकी मां व पिता ने ही बसाया है. अब राज के पिता ही इस सेंचुरी में हाथियों के संरक्षण का काम कर रहे हैं. उनके साथ शंकरा (पूजा सावंत) , राजेश भी हैं. राज अपने पिता के पास जाना नहीं चाहते, मगर पत्रकार मीरा (आशा भट्ट) की एक बात डा. राज को अपनी मां की दसवीं बरसी पर जाने के लिए राजी कर देती हैं.

डा. राज का पीछा करते हुए पत्रकार मीरा भी पहुंच जाती हैं, जिसे राज के पिता का इंटरव्यू अपनी वेब साइट के लिए करना चाहती है. राज की मुलाकात अपनी बचपन की साथी शंकरा और फौरेस्ट आफिसर देव (अक्षय ओबेराय )से होती है. घर लौटने के बाद राज अपने बचपन के साथी हाथियों में भोला और दीदी से मिलकर बहुत खुश होता है. वह अपने उन पुराने दिनों को याद करता है, जब उसकी मां जीवित थी और वह अपने गुरू (मकरंद देशपांडे) से कलारिपयट्टू का प्रशिक्षण ले रहा था. हाथियों की इस सेंचुरी व जंगल में पहुंचते ही से डा. राज को कई नई बातों से दो चार होना पड़ता है.

हाथियों के साथ मौज मस्ती करने वाले राज को इस बात का अहसास ही नहीं था कि उनकी खुशहाल सेंचुरी और हाथियों पर  शिकारी व हाथी दांत के तस्कर नजर गड़ाए बैठे हैं. राज की मां की बरसी होने के बाद की रात हाथी दांत के विदेशी तस्करों के लिए शिकार करने वाले  शिकारी (अतुल कुलकर्णी), फारेस्ट आफिसर देव व स्थानीय पुलिस की मदद से हाथियों की इस सेंचुरी में पहुंच कर भोला हाथी सहित चार हाथियों व राज के पिता को मौत की नींद सुलाकर भागने में सफल हो जाते हैं. मगर उससे पहले वह हाथी दांत निकालकर छिपा देते हैं. उधर स्थानीय पुलिस के मुखिया इंस्पेक्टर खान आरोप लगाते हैं कि हाथी दांत के तस्करों व शिकारियों के साथ राज के पिता मिले हुए थे. उसके बाद कहानी में कई मोड़ आते हैं. अंततः देव मारा जाता है. हाथी दांत बरामद हो जाते हैं.  शिकारी मारे जाते हैं. तस्कर विदेशी डालरों के साथ पकड़े जाते हैं.

हाथियों के संरक्षण व हाथी दांत की तस्करी पर लगाम लगाने जैसे ज्वलंत व अति समसामायिक विषय पर अति कमजोर पटकथा के चलते पूरी फिल्म फुसफुसा पटाका के अलावा कुछ नहीं है. फिल्म में हाथी दांत की तस्करों व हाथियों की प्रजाति को खत्म करने पर आमादा शिकारियों के साथ फारेस्ट अफसरों, स्थानीय पुलिस व प्रशासन की सांठगांठ पर पुरजोर तरीके से बात करने से फिल्मकार डरे हुए नजर आए. फिल्म में इमोशन का भी घोर अभाव है. कमजोर पटकथा के चलते इंटरवल से पहले फिल्म बहुत बोर करती है. इंटरवल के बाद एक्शन दृष्यों के चलते फिल्म कुछ संभलती है.

अफसोस की बात यह है कि हौलीवुड निर्देशक चक रसेल भी इस कमजोर पटकथा पर बेहतरीन फिल्म नहीं बना सके. चक रसेल की संजीदगी इस फिल्म में नजर नहीं आती. जबकि वह हौलीवुड में ‘‘मौस्क’’, ‘स्कौर्पियन किंग’, ‘इरेजर’ जैसी कई सफलतम फिल्में दे चुके हैं. यदि इसी तरह की सतही फिल्म बनानी थी, तो फिर हौलीवुड निर्देशक की बजाय भारतीय निर्देशक की ही सेवाएं ली जानी चाहिए थी. हाथी व अन्य जानवरों की दुर्लभ प्रजाति को बचाने के साथ ही जानवरों से प्रेम करने की बात करने वाली कहानियों की हमारे देश में कमी नहीं है. अतीत में हमारे यहां ‘हाथी मेरे साथी’ सहित कई बेहतरीन फिल्में इसी मुद्दे पर बन चुकी हैं.

पटकथा व संवाद लेखकों ने फिल्म में  शिकारी के मुंह से कुछ धार्मिक मंत्रों, महाभारत के धृष्टराष्ट्र व अश्वत्थामा जैसे पात्रों के नाम उद्धरित करवाए हैं, वह महज फिल्म को तहस नहस करने के अलावा कुछ नहीं है. फिल्म ‘जंगली’ को महज बौलीवुड फिल्म बताने के लिए भगवान गणेश को जोड़ना भी अजीब सा लगता है.

हं! फिल्म ‘जंगली’ के एक्शन दृष्य (ज्यादातर एक्शन दृष्य कलारी पट्टू पर ही आधारित हैं) रोमांच पैदा करने में सफल नहीं रहते. कुछ एक्शन दृष्य तो हास्यास्पद लगते हैं. जबकि कलारी पट्टू नामक मार्शल आर्ट में विद्युत जामवाल को महारत हासिल है. हमें याद रखना चाहिए कि विद्युत जामवाल की मां केरला के पलक्कड़ में आश्रम चलाती है, जहां कलारी पट्टू कला का प्रशिक्षण दिया जाता है. यही वजह है कि कुछ एक्शन दृष्यों का निर्देशन भी विद्युत जामवाल ने ही किया है.

मगर थाइलैंड के जंगलों में फिल्मायी गयी इस फिल्म में जंगल, नदी व हाथियों की सेंचुरी के दृष्य जरुर मनमोह लेते हैं. इसके लिए कैमरामैन मार्क इरविन बधाई के पात्र हैं.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो कलारी पट्ट के एक्शन दृष्यों में विद्युत जामवाल का कोई सानी नहीं है. आशा भट्ट और पूजा सावंत की यह पहली फिल्म है, पर दोनों शो पीस ही रही. कहानी में इनका कोई योगदान नहीं है.  शिकारी के किरदार में अतुल कुलकर्णी ने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. छोटी भूमिका में मकरंद देशपांडे अपनी छाप छोड़ जाते हैं. अक्षय ओबेराय प्रभाव छोड़ने में असफल रहे.

1 घंटा 55 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘जंगली’ का निर्माण ‘जंगली पिक्चर्स’ के बैनर तले विनीत जैन व प्रीति सहानी ने किया है. फिल्मके निर्देशक चक रसेल, लेखक अक्षत खिलडियाल व सुमन दुबे, पटकथा लेखक एडाम प्रिंस व राघव दार, कहानी लेखक रोहन सिप्पी, चारूदत्त आचार्य, उमेश पड़लकर व रितेश शाह, संगीतकार समीर उद्दीन व तनुज टिकू, कैमरामैन मार्क इर्विन व सचिन गदनकुश तथा कलाकार हैं- विद्युत जामवाल, आशा भट्ट, पूजा सावंत, मकरंद देशपांडे, अतुल कुलकर्णी, अक्षय ओबेराय व ठलावैवसल विजय व अन्य.

ब्वायफ्रेंड के साथ वायरल हो रही आमिर की बेटी की तस्वीर

आमिर की बेटी इरा खान की कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वो किसी अंजान लड़के के साथ दिख रही हैं. तस्वीरों से साफ है कि इन दोनों के बीच रोमैंटिक केमेंस्ट्री चल रही है. अच्छी बात ये है कि इन दोनों की तस्वीरें किसी वेबसाइट के माध्यम से नहीं बल्कि इरा के पर्सनल अकाउंट से शेयर हुई हैं.

तस्वीरों से साफ है कि इरा मिशाल कृपलानी नाम के इस लड़के को डेट कर रही हैं. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि, ‘उम्मीद है कि तुम्हारी छुट्टियां बेहतरीन और खुशनुमा रही जैसा कि तुम वाकई में हो.

देखें इरा की शेयर की हुई तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani’s, which of course, I piled onto ❤❤❤ 📸 @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Charmer😘

A post shared by Mishaal kirpalani (@mishaalkirpalani) on

 

View this post on Instagram

 

🎈

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Welcome to the family, Simba.

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday, Sleepyhead❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

Hi🍒

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

New Year’s is such a weird concept. But we go along with it anyway. And its fun.. So Happy New Year!❤

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

 

View this post on Instagram

 

I can’t believe that you’re so much taller than me even when I’m in 6inch heels!

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

आपको बता दें कि मिशाल कृपलानी एक आर्टिस्ट प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर हैं. मिशाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बहुत से ऐसे विडियोज हैं जिससे साफ होता है कि वो म्यूजिक के काफी करीब हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें