अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मालविका और वनराज (Vanraj) की पार्टनरशिप से अनुज को दिक्कत है और ऐसे में वह समझ नहीं पा रहा है कि वह मालविका को कैसे समझाए. शो के आनेवाले एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि वनराज क्रिसमस पार्टी ऑर्गनाइज करेगा. तो यह सुनकर काव्या हैरान हो जाएगी. वह वनराज से कई सवाल करेगी. वनराज एक बार फिर काव्या से कहेगा कि वह लड़कियों के पीछे भागने वाला इंसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

 

तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को बताएगा कि उसे वनराज और मालविका की पार्टनरशिप ठीक नहीं लग रही. अनुपमा अनुज से कहेगी कि वनराज इतना भी बुरा नहीं है. अब उसका ध्यान सिर्फ काम पर है. लेकिन अनुज कहेगा कि वो उस शख्स पर कैसे भरोसा कर ले जिसने अनुपमा को धोखा दिया हो.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज!

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालविका बताएगी कि उसने कंपनी अकाउंट में 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. यह जानकर अनुज को झटका लगेगा. मालविका कहेगी कि उसका भाई उस पर यकीन नहीं करता.

 

अनुज मालविका को समझाएगा कि उसे उससे कोई दिक्कत नहीं है. इस पर मालविका कहेगी कि उसे वनराज से क्यों दिक्कत है. वनराज कहेगा कि वो जानना चाहता है कि अनुज को उससे क्यों दिक्कत है. ऐसे में अनुपमा इस बात को संभाल लेगी.

 

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका अनुज से पूछेगी कि उसने अनुपमा को शादी के लिए अब तक प्रपोज क्यों नहीं किया. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुज अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज करेगा?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई?

Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

टीवी जगत के लिए यह साल काफी दिलचस्प रहा. इस साल कई टीवी शोज लॉन्च हुए तो कई शोज ऑफ एयर हुए. कई शोज फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए को कई शोज फ्लॉप साबित हुए. तो आइए बताते हैं, इस साल के टॉप-10 टीवी शोज के बारे में, जो सुर्खियों में छायी रही.

साल 2021 के टॉप-10 टीवी शोज

  1. अनुपमा (Anupamaa)

 

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है. इस शो की कहानी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. यह शो काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो रही है. इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में मशहूर है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज की बहन मालविका की एंट्री हुई है. जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को सबक सिखाएगी इमली, करेगी आर्यन से शादी

 2. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reems🕊️ (@reems.ayesha_)

 

निल भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी को दर्शक काफी पसंद करते है. बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने इस शो का प्रमोशन किया था. शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट के बीच गलतफहमियां बढ़ चुकी है. शो के आने एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ते में सुधार होगा या दोनों अलग हो जाएंगे.

3. इमली (Imlie)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Atif Khan (@atifcam)

 

टीवी सीरियल इमली स्टार जलशा के बंगाली टीवी सीरियल ‘इश्ति कुटुम’ पर आधारित है. शो में सुंबुल तौकीर खान इमली की भूमिका में हैं तो वहीं गशमीर महाजनी आदित्य कुमार त्रिपाठी के किरदार निभा रहे हैं.  शो में मयूरी देशमुख का निगेटिव रोल है, जो मालिनी चतुर्वेदी का किरदार निभा रही है. साल 2021 में यह शो भी चर्चे में रही.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज!

4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya kehlata hai)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira (@abhiralove.forever)

 

टीवी का मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’  सुर्खियों में छायी रही. इस साल में शो में कई नए चेहरे देखने को मिला. इस सीरियल को डायरेक्टर राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. शो के लीड एक्टर्स शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने अलविदा कह दिया है. शो में लीप आ चुका है. शो में हर्षद चोपड़ा, करिश्मा सावंत और प्रणाली राठौड़ के साथ नई कहानी शुरू हो चुकी है.

5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)

 

टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  प्रसारित होने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है. कॉमेडी के नंबर वन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 13 साल पूरे हो गए हैं.  शो में कई कलाकार आए औऱ गए. लेकिन  फैंस का यह पसंदिदा शो है.

6. उड़ारियां (Udaariyaan) 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

कलर्स टीवी (Colors tv) का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) साल 2021 में टीआरपी चार्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा.  शो की कहानी चर्चे में रही. इस शो की कहानी फतेह, जैस्मिन और तेजो की इर्द-गिर्द घुमती है. फतेह जैस्मिन से प्यार करता था और दोनों की शादी हो रही थी लेकिन जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में अकेला छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 7. नागिन-5 (Naagin 5)

 

टीवी शो नागिन साल 2021 का पॉपुलर शो रहा है. इस सीरियल का पांचवां सीजन सुर्खियों में छायी रही. शो में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. बता दे कि इस शो को काफी कम समय में ऑफ एयर हो गया.

8. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

 

टीवी पर कपिल शर्मा चर्चे में रहता है. आपको बता दें कि यह शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर हो गया था. दरअसल कपिल शर्मा ने फैमिली के साथ वक्त बिताने और सपोर्ट करने के लिए शूटिंग ब्रेक लिया था. अगस्त 2021 से द कपिल शर्मा शो ऑन एयर हुआ.

9. बालिका वधु 2 (Balika Vadhu 2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Mohsin (@mohsinkishivangii)

 

‘बालिका वधू’ का दूसरा सीजन साल 2021 में खूब सुर्खियां बटोरी. अब शो में शिवांगी जोशी आनंदी का किरदार निभा रही हैं .हाल ही में शो में  लीप दिखाया गया. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी ने श्रेया पटेल को रिप्लेस किया.

10. साथ निभाना साथिया 2 (Sath Nibhaana Saathiya 2)

 

टीवी की गोपी बहू और कोकिला बेन की जोड़ी को कोई नहीं भूल सकता. जी हां, इस साल भी ये सास-बहू की जोड़ी काफी चर्चे में रहे. साल 2010 में आए सीरियल साथ निभाना साथिया टीवी जगत में काफी हिट हुआ. 10 साल बाद एक बार फिर से सीधी सादी बहू और सास वाले कॉन्सैप्ट को दिखाया गया.

अनुपमा ने सारा अली खान के साथ किया ‘चकाचक’ डांस, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने सारा अली खान के साथ ‘चकाचक’  डांस का वीडियो शेयर किया है.

हाल ही में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को कड़ी टक्कर देती नजर आई है. उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. रुपाली गांगुली एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की डांसर भी है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनुपमा अपने खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब होती है. वह अनुज कपाड़िया संग वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

आपको बता दें कि  इससे पहले भी रुपाली गांगुली इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर कर चुकी हैं. उस वक्त वो गुलाबी और सफेद रंग में लहंगे में नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो की बात करे तो, अनुपमा में लगातार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका और अनुज का प्यार देखकर सब हैरान हो जाते हैं. शो में दिखाया जाएगा कि मालविका सभी घरवालों को बता देगी अनुज उसका बड़ा भाई है. मालविका कहेगी कि उसने खुद ही अनुज से मना किया था कि वो किसी को भी इस बारे में ना बताए.

तो दूसरी तरफ काव्या काव्या अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है. वह  मालविका के खिलाफ अनुपमा को भड़काने की कोशिश करती है. अनुपमा काव्या को कहती है कि वो अपने पति वनराज पर ध्यान दे.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैसे की बर्बादी

अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

टीवी शो  ‘अनुपमा’ (Anupama) के मेकर्स  शो में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जिससे फैंस को शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में नयी एंट्री हुई है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में मालविका यानी अनेरी वजानी (Aneri Vajani) की एंट्री हो चुकी है. और मालविका वनराज की नयी बिजनेस पार्टनर है. पार्टी के दौरान दोनों की  केमिस्ट्री  शानदार नजर आ रही थी. तो दूसरी तरफ मालविका का अनुज से भी रिश्ता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सेट पर मिला बेबी कोबरा, वनराज ने बचाई सबकी जान!

 

शो में आप देखेंगे कि वनराज और मालविका अपने नए बिजनेस की शुरुआत का ऐलान करेंगे और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आएगी. तो दूसरी तरफ काव्या ये सब देखकर शॉक्ड हो जाएगी.

 

वनराज मालविका के साथ डांस करेगा. पार्टी के दौरान वह उसके आगे-पीछे घूमता नजर आएगा. दोनों को साथ काव्या का खून खौलेगा, वह गुस्से से तिलमिला जाएगी और मालविका को सबक सिखाने की बात सोचेगी.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

पार्टी में अनुज और गोपी काका की एंट्री होगी. ऐसे में मालविका दौड़ते हुए अनुज के पास जाएगी, दोनों एक दूसरे को देखते ही रो पड़ेंगे और गले लगेंगे. अनुज और मालविका को देखकर गोपीकाका भी इमोशनल होंगे.

 

दोनों के बीच इतना प्यार देखकर शाह परिवार को झटका लगेगा.  अनुपमा भी दंग रह जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि मालविका और अनुज का क्या रिश्ता है.

अनुपमा के सेट पर मिला बेबी कोबरा, वनराज ने बचाई सबकी जान!

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा’ (Anupama) के सेट पर एक बेबी कोबरा घुस गया. जिसकी वजह से हडकंप मच गई, लेकिन वनराज शाह ने उसे सही जगह पहुंचा दिया. वनराज ने इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

वनराज ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वनराज शाह ( Vanraj Shah)  मेकअप रूम में कोबरा सांप को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु के हाथ में एक डंडा और पानी की खाली बोतल है. सुधांशु वीडियो में डंडे के सहारे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उसे बोतल में लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में आपको सुधांशु के साथ क्रू के और लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

इस वीडियो में सुधांशु बेबी कोबरा को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.  जब सुधांशु सांप को बोतल में पकड़ लेते हैं तो क्रू के लोग उनसे कैमरे में बोतल दिखाने को कहते हैं.

 

वनराज शाह ने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- मैंने फिल्म सिटी में सेट के मेकअप रूम से एक बेबी कोबरा (Cobra Snake)को बचाया और इसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया.

 

अनुपमा सीरियल की बात करे तो शो में एक नई एंट्री हुई है.  मालविका की एंट्री से नया ट्विस्ट आएगा.  वनराज एक पार्टी देगा जिसमे मालविका की एंट्री होगी. वह सबसे उसका परिचय करवाएगा. वनराज इस बात का  ऐलान करेगा कि मालविका उसकी नई बिजनेस पार्टनर है.

वनराज पूरी पार्टी में मालविका के आगे पीछे घूमेगा. वनराज की ऐसी हरकतें देखकर काव्या सहित शाब परिवार हैरान रह जाएंगे.

अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है. अब अनुपमा-अनुज की रोमांटिक वीडियो वायरल हो रही है.

इस वीडियो में अनुपमा और अनुज एक साथ ‘दो दिल मिल रहे हैं चुपके चुपके’  गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा इसके बाद अनुपमा अनुज के  करीब आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि वनराज काव्या को तलाक देना चाहता है ऐसे में काव्या बौखला गई है. वह अनुपमा को नुकसान पहुंचाना चाहती है.

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा वनराज को समझाएगी कि वो ये तलाक ना ले और वनराज उसे कहेगा कि वो उसके मामलों से दूर ही रहे. अनुपमा कहेगी कि इस तलाक से सभी घरवाले बहुत दुखी होंगे. वनराज कहेगा कि अब वो काव्या से प्यार नहीं करता इस वजह से वो इस रिश्ते में नहीं रह पाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

 

काव्या की ऐसी हालत देखकर अनुपमा को अपने पुराने दिन याद आ जाएंगे. अनुपमा को काव्या के अंदर अपना गुजरा हुआ कल नजर आएगा और वो काव्या को गले से लगा लेगी. वनराज गुस्से में काव्या को और भी सुनाने लगेगा लेकिन अनुपमा काव्या को संभालने को कहेगी.

ये  भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा वनराज  को समझाएगी कि वो ये तलाक ना ले और वनराज उसे कहेगा कि वो उसके मामलों से दूर ही रहे. अनुपमा कहेगी कि इस तलाक से सभी घरवाले बहुत दुखी होंगे. वनराज कहेगा कि अब वो काव्या से प्यार नहीं करता इस वजह से वो इस रिश्ते में नहीं रह पाएगा.

Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज की तरफ खींची चली जा रही है. और शाह परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है. बा-बापूजी की मैरिज एनिवर्सरी का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी एक बड़ा तूफान आने वाला है. आइए बताते हैं शो में आगे क्या होगा.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा धीरे धीरे करीब आने लगे हैं. तो दूसरी तरफ बापूजी ने भी अनुपमा से कह दिया है कि वह अनुज को अपने दिल में आने दे.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

ऐसे में फैंस को अब अनुज और अनुपमा की शादी का बेसब्री से इंतजार है. फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा की शादी जल्द से जल्द हो जानी चाहिए. अब खबर आ रही है कि जल्द ही सीरियल ‘अनुपमा’  में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होने वाली है. जी हां सही सुना आपने. सीरियल बेहद फेम अनेरी वजानी  जल्द ही सीरियल अनुपमा में एंट्री करने वाली हैं.\

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplusofficial)

 

रिपोर्ट के अनुसार अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि शो में अनुज की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं दिखाया गया है. लेकिन अब खबर है कि अनेरी वजानी अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज से माफी मांगेगा वनराज तो अनुपमा मनाएगी जश्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

अगर शो में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड एंट्री होती है तो कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ऐसे में अनुज-अनुपमा को कई मुश्किलों का समाना करना पड़ेगा. शो में आपने ये भी देखा कि बा ने भी अनुज से माफी मांग ली है. और  वह बा और बापूजी की शादी की रस्में निभाने वाला है. इस दौरान बापूजी और गोपी काका ने अनुपमा-अनुज की रिश्ते को लेकर बात भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: शो में हुई राखी सावंत के पति की एंट्री, देखें वायरल Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

 

अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. फैंस को कहानी का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने शाह हाउस अपने नाम कर लिया है. उसने शाह परिवार को खूब खरी-खोटी सुनाया. उसने बापूजी की सरेआम बेईज्जती भी की. इतना ही नही काव्या ने अनुपमा-वनराज के बच्चों को भी खूब सुनाया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के इस हरकत से शाह परिवार हैरान है तो वनराज पूरी तरह बिखर गया है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज परिवार में अपना सम्मान वापस पाने के लिए और काव्या को सबक सिखाने के लिए नई चाल चलेगा.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

शो के एक प्रोमो के अनुसार वनराज कह रहा है कि वह अपने परिवार के लिए वहीं वनराज शाह है, जो उनके लिए कुछ भी कर सकता है. शो के आने वाले एपिसोड में वनराज एक नए लुक में नजर आएगा.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या ने शाह हाउस पर अपना अधिकार जमाया है तो वहीं वनराज यह कोशिश कर रहा है कि उसकी जिंदगी पहले की तरह हो जाए. वह शाह परिवार के सामने उसे एक और मौका देने के लिए रिक्वेस्ट करता है.

ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वह अनुपमा की मदद लेगा. इसके बाद अनुपमा वनराज का साथ देगी और बापूजी से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगी है कि वह वनराज को एक मौका जरूर दें.

 

तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा से यह कहते हैं कि वह वनराज को एक मौका जरूर देंगे लेकिन अनुपमा को उनकी एक शर्त माननी पड़ेगी. बापूजी अनुपमा से कहते हैं कि अगर वह अनुज को अपना जीवनसाथी चुनने के लिए तैयार हो जाएगी तो वे वनराज का साथ देंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा बापूजी की ये शर्त मानेगी?

Anupamaa: अनुज-अनुपमा की दोस्ती की हुई नई शुरुआत तो बा ने उठाया ये कदम

स्टार प्लस (Star Plus) का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को अनुज कपाड़िया का 26 साल पहले का राज पता चल गया है. तो वहीं समर उसे समझाता है कि अनुज ने उसे शिद्दत से प्यार किया है. शो के आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि अनुज अनुपमा से प्यार करने के इजहार के बाद पहली बार मिलता है तो  अनुपमा उसे बताती है कि जब वह वनराज से ये सब कह रहा था तो उसने सुन लिया.

ये भी पढ़ें- वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज उससे कहेगा कि 26 साल से वह अनुपमा को प्यार करते आ रहा है. इस बात को सुनने के बाद अनुपमा उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकादमी में दिवाली सेलिब्रेट करेगी. इस दौरान शाह परिवार भी शामिल होंगे. अनुज भी उनके साथ होगा.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

तो दूसरी तरफ बा अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर भड़क जाएंगी. बा सबके सामने कहेगी कि अनुज सबके कह चुका है कि वह अनुपमा से प्यार करता है तो अब वह अनुपमा से शादी कर ले, अनुपमा की मांग में सिंदूर भरे.

 

इतना ही नहीं बा सिंदूर की डिब्बी अनुज के आगे करेगी और कहेगी कि वह अपने रिश्ते को एक नाम दे. तो वहीं बापूजी बा को वहां से जाने को कहेंगे लेकिन बा अपनी जिद पर अड़ी रहेगी.शो में अब यह देखना होगा कि बा की जिद के कारण अनुज अनुपमा से शादी करता है या नहीं?

अनुज पर गुंडे करेंगे हमला तो शाह परिवार के सामने आएगा 26 साल पुराना राज

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है.

शो में अब तक आपने देखा कि पारितोष अनुपमा पर लांछन लगाता है तो वह अनुज को भी खूब सुनाता है. वह कहता है कि अनुज के कारण ही अनुपमा ने शाह हाउस छोड़ा. उसके कारण अनुपमा का पूरा परिवार बिखर गया है. ऐसे में अनुज को धक्का लगता है, वह सोचता है कि अनुपमा ने उसके कारण कितना कुछ बर्दाश्त किया है. ऐसे में वह शाह हाउस जाने के लिए तैयार होता है ताकि अनुपमा और उसके रिश्ते को लेकर गलतफहमियां है, वह दूर कर सके.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया शाह हाउस जाएगा. वह वनराज को बताना चाहेगा कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, अनुपमा अपने परिवार से बहुत प्यार करती है. तो दूसरी तरफ वनराज अपमना आपा खो देगा और गुस्से में उसकी कॉलर पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य से सारे रिश्ते खत्म करेगी इमली, छोड़ देगी त्रिपाठी हाउस!

 

वनराज कहेगा कि अनुज अनुपमा से प्यार करता है और अनुपमा अनुज से प्यार करती है. केवल यही सच है. ऐसे में अनुज भी गुस्से में 26 साल पहले का राज सबके सामने चिल्ला-चिल्ला कर बताता है.

 

शो में आप देखेंगे कि अनुज कहेगा कि वह  बीते 26 साल से अनुपमा से प्यार करता आ रहा है और आज भी वह अनुपमा से बेहद प्यार करता है, लेकिन अनुपमा उससे प्यार नहीं करती है.तो दूसरी तरफ अनुपमा ये सारी बातें सुन लेती है और बुरी तरह टूट जाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा होगी शाह हाउस की नई मालकिन! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज अपनी सारी बातें कहकर शाह हाउस के बाहर आएगा और खुद पर काफी गुस्सा निकालेगा. वह अपने आप से नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि उसने अनुपमा का विश्वास तोड़ा है. तो वहीं सड़क पर खड़े कुछ गुंडो से झगड़ा करेगा, उनके बीच मारपीट होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें