देव को आएगा हार्ट अटैक तो Imlie सिखाएगी अनु को सबक

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी को अपने पिता और इमली की मां के रिश्ते के बारे में पता चल गया है.  इस सच्चाई को जानने के बाद मालिनी के पैरों तले जमीन खिसक गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को पता चल गया है कि इमली उसके पापा देव और मीठी की ही बेटी है. ऐसे में मालिनी (Mayuri Deshmukh) फैसला करती है कि इमली को सारे हक दिलवाएगी, जिसकी वह हकदार है.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी घर वापस आते ही देव से हर राज कहेगी.  मालिनी कहेगी कि इमली देव की बेटी है. अनु को ये सुनकर जोर का झटका लगेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी देव से यह भी कहेगी कि वो इमली को अपना ले. अनु मालिनी को रोकेगी लेकिन मालिनी देव को लेकर आदित्य के घर जाने का फैसला करेगी।. आदित्य के घर पहुंचते ही मालिनी इमली से टकराएगी. इमली को देखते ही मालिनी देव से खुद अपने मुंह से सारा सच कहने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

तो वहीं देव इमली से अपनी बात कहने ही जाएगा कि उसे हार्ट अटैक आ जाएगा. और बेहोशी की हालत में वह जमीन पर गिर जाएगा और उसकी ये हालत देखकर इमली और मालिनी काफी घबरा जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @itvfan2020

 

त्रिपाठी परिवार देव को अस्पताल में भर्ती कराएंगे लेकिन यहां पर आते ही अनु खूब तमाशा करेगी. अनु सभी के सामने इमली को जलील करेगी और उस पर अपना सारा गुस्सा निकालेगी. अनु गुस्से में आकर इमली से देव का सच बताने की कोशिश करेगी लेकिन मालिनी बीच में आ जाएगी.

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनु फिर से इमली पर हाथ उठाएगी तो इस बार इमली भी पिछे नहीं हटेगी और अनु को सबक सिखाएगी.शो के अपकमिंग एपिसोड में इमली औऱ अनु के बीच खूब तमाशा होने वाला है.

मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘इमली’ के कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो के बीते  एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी पगडंडिया पता करने गई है कि आखिर इमली का पिता कौन है? मालिनी को शक होने लगा है कि  उसके पिता (देव) और इमली का जरूर कोई रिश्ता है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी, मीठी से इमली के पिता का नाम जानने की पूरी कोशिश करेगी और उसे सच का पता भी चल जाएगा. मालिनी को पता चल जाएगा कि देव यानि उसके पिता ही इमली के भी पिता हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं त्रिपाठी परिवार की लाज बचाने के लिए इमली ने बुखार में भी डांस किया है. यह बात अपर्णा और बाकी परिवार को पता चल जाएगा कि इमली ने समाज के सामने उसके परिवार की लाज बचाई. इसके लिए अपर्णा इमली को गले लगाकर शुक्रिया कहेगी और उसे माफ कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी इमली का हक दिलवाने के लिए सबसे लड़ेगी. वह किसी तरह इमली का हक दिलवाकर रहेगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अनु को इमली और देव के रिश्ते के बारे में पता चलेगा तो उसका रिएक्शन होगा. और वह इमली के साथ क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  आदित्य ने सबके सामने इमली को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. तो ऐसे में इमली सबकी नजरों में गिर चुकी है. आदित्य की मां अब उससे बात भी नहीं कर रही. तो वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी पगडंडिया पहुंच चुकी है. उसे पता करना है कि आखिर इमली के पिता का नाम क्या है? इमली की मां मीठी, मालिनी का शानदार स्वागत की है. तो वहीं इमली की नानी मालिनी को देखकर गुस्सा हो जाती है. और वह मालिनी के सामने ही मीठी से बदतमीजी करने लगती है.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल इमली की नानी की नजर मालिनी के डायमंड इयररिंग्स पर टिकी रहती है और वो उसे मांगेने की कोशिश करती है. तो वहीं मीठी बीच में आकर सारी बात संभाल लेगी. इस दौरान मालिनी मीठी से पूछेगी कि उन्होंने अकेले ही इमली की इतनी अच्छी परवरिश कैसे कर ली? औ ये भी पूछेगी कि इमली के पापा का क्या नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी का सवाल सुनकर मीठी शॉक्ड हो जाएगी. खबर ये भी आ रही है कि  पगडंडिया से वापस आते हुए मालिनी को इमली के बाप का नाम पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली सोसायटी के इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस देगी. और परफॉर्मेंस के दौरान इमली स्टेज पर ही बेहोश हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली कोई गुड  न्यूज देने वाली है?

Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी आदित्य और इमली का सच जान चुकी है. और उसने ठान लिया है कि वह इमली का हक उससे नहीं छिनेगी. तो वहीं सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार इमली ने भी फैसला लिया है कि जब तक मालिनी और कुणाल की शादी नहीं हो जाती है, वो किसी को भी अपनी शादी का सच नहीं बताएगी. इमली की बातों को सुनकर आदित्य गुस्सा करता है लेकिन वो हालात के सामने मजबूर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये देखेंगे कि मालिनी अपने ही झूठ में उलझ जाएगी. वह आदित्य से कहगी कि घरवालों को सच बता दे. तो वहीं आदित्य मालिनी से कहेगा कि इमली तब तक अपना हक नहीं चाहती है जब तुम्हारी और कुणाल की शादी ना हो जाए. आदित्य की बातों को सुनने के बाद मालिनी शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों का पंगा, करियर रहा न फिर चंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ मालिनी इमली के पास जाएगी और उससे कहेगी कि वो घरवालों को बता दें कि वो ही इस खानदान की असली बहू है. तो दूसरी तरफ इमली पुरानी बातों को ही कहेगी तो मालिनी वहां से चली जाएगी.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी इमली की खुशी के लिए कुणाल से शादी करती है या नहीं.

Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सत्यकाम को लगता है कि आदित्य ने इमली को धोखा दिया है. सत्यकाम ने फैसला लिया है कि वह आदित्य से बदला लेगा. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया गया कि सत्यकाम ने आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ दिया है. तो एक तरफ इमली वहां दौड़ते हुए जाएगी. और सत्यकाम से पूछेगी कि आदित्य कहां है. इतना ही नहीं इमली, सत्यकाम से बंदूक छीनकर धमकी देगी कि अगर आदित्य के बारे में पता नहीं चला तो वह अपनी जान दे देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं सत्यकाम इमली को आदित्य के बारे में सब कुछ बता देगा. इमली आदित्य की जान बचाने के लिए हर कोशिश करेगी. आदित्य क होशी में लाने के लिए हर जतन करेगी. लेकिन अगले ही पल उसे अनु की कही हुई बातें याद आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट के सामने आएगा ‘देवयानी के मरे हुए बच्चे का राज’, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anj@li (@anjkhoney)

 

फिर इमली आदित्य से दूर हो जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में और भी भयंकर ट्विस्ट आने वाले हैं. जी हां,  दिखाया जाएगा कि घर लौटते वक्त आदित्य का एक्सीडेंट हो जाएगा. जानकारी के अनुसार आदित्य की याददाश्त चली जाएगी और वो सब कुछ भूल जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के लास्ट एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य ने  मालिनी को सारी बातें बता दी है. वह मालिनी से ये भी कह दिया है कि वो इमली से प्यार करता है. आदित्ये की बात सुनकर मालिनी शॉक्ड हुई. और वह आदित्य को केस की धमकी भी दी पर आदित्य ने बता दिया कि इमली उसकी पहली पत्नी है.

बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

टीवी सीरियल ‘इमली’ में  इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों के एंटरटेनमेंटे का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सत्यकाम आदित्य पर जानलेवा हमला करने वाला है इसलिए उसका पीछा कर रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को इमली और आदित्य की शादी का पता चल गया है तो ऐसे में वह आदित्य से अलग रहना चाहती है. तो उधर आदित्य इमली से मिलने होटल तक पहुंच जाता है लेकिन इमली से मिलने से पहले ही सत्यकाम के आदमी उसे पकड़ लेते हैं और आदित्य को एक जंगल में ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Choti Sardarni फेम Abhilasha Jakhar बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सत्यकाम आदित्य से कहता है कि तुमने आदित्य को धोखा दिया है. आदित्य सत्यकाम को यकीन दिलाता है कि वह इमली से प्यार करता है. सत्यकाम उसकी एक नहीं सुनता है और आदित्य के सिर पर वार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सत्यकाम आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ देगा. जानकारी के अनुसार इमली आदित्य को बचा लेगी. खबर यह भी आ रही है कि शो  में आप यह भी देखेंगे कि बेहोशी की हालत में आदित्य इमली की बाहों में गिर पड़ेगा और इमली उसे होश में लाने के लिए हर कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों नया-नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे सीरियल में खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि इस समय आदित्य, इमली और मालिनी की जिंदगी एक नया मोड़ ले रही है. त्रिपाठी परिवार को पता चल गया है कि इमली, आदित्य की पत्नी है. और ये सच जानने के बाद कहानी में नया ट्रैक आ रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य मालिनी से माफी मांगेगा तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनने से भी मना कर देगी. मालिनी फिर उससे झूठ बोलेगी कि उसकी जिंदगी में कोई और है. वह फैसला करेगी कि वो आदित्य को भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने रोमांटिक वीडियो शेयर कर बताया, ‘कैसे होगी पति रोहनप्रीत के बिना जिंदगी’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी का यह झूठ ‘सच’ होने वाला है. दरअसल मालिनी की जिंदगी में एक शख्स आने वाला है, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी. यह शख्स मालिनी की जिंदगी में खुशियों का रंग भरने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इस शख्स की वजह से मालिनी आदित्य को भुलाने की कोशिश करेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये अन्जान शख्स मालिनी की जिंदगी में कैसे खुशियों का रंग भरता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Imlie: आदित्य पर जानलेवा हमला करेगा सत्यकाम, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. जी हां, शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी की मां अनु, इमली पर रॉड से वार करती है,  जिसके बाद वो काफी टूट जाती है. आइए आपको बताते है, शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

सीरियल में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य, मालिनी से सारी बातें बता देगा. वह मालिनी से ये भी कहेगा कि वो इमली से प्यार करता है. आदित्ये की बात सुनकर मालिनी शॉक्ड हो जाएगी. और ऐसे में वह आदित्य को केस की धमकी देगी. आदित्य बताएगा कि इमली उसकी पहली पत्नी है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में सई का स्वागत करेगी पाखी, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Xxshreyansh creationsx (@meena15k)

 

मालिनी को लगेगा कि इमली ने हर किसी को धोखा दिया है लेकिन जल्द ही वो इस बात को स्वीकार कर लेगी कि इमली और आदित्य के बीच वो आई है. तो दूसरी ओर इमली शहर छोड़कर पगडंडिया जाने का फैसला करेगी.

 

तो उधर आदित्य फैसल  लेगा कि उसे इमली के साथ अपनी पूरी जिंदगी गुजारनी है. वहीं इमली की मां को आदित्य की सच्चाई पता चल चुकी है. और वह आदित्य को सबक सिखाने के लिए ही सत्यकाम के साथ दिल्ली जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सत्यकाम, आदित्य से कैसे बदला लेता है.

ये भी पढ़ें- Imlie पर रॉड से वार करेगी मालिनी की मां अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #weloveadilie (@adilie.team)

 

Imlie पर रॉड से वार करेगी मालिनी की मां अब क्या करेगा आदित्य

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे फैंस को मनोरंजन का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी की मां लगातार इमली को परेशान कर रही है तो इमली का भी सब्र का बांध टुटता जा रहा है. आइए बताते है, शो के नए अपडेट्स के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य के घरवाले उसे और मालिनी की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं आदित्य और मालिनी ने अपने हनीमून को कैंसिल भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम टप्पू के पिता का कोरोना से हुआ निधन, पढ़ें खबर

‘इमली’ (Imlie) के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी की मां फिर से आदित्य के घर जाकर हंगामा करेगी. तो इस बीच इमली भी आएगी और उसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो जाएगा. अनु (Jyoti Gauba) सभी के सामने आदित्य को खूब सुनाएगी.

 

मालिनी की मां इमली पर फिर से हाथ उठाएगी. इतना ही नहीं, उसके मां को भी खरी-खोटी सुनाएगी. इस बार इमली चुप नहीं रहेगी. इमली अनु को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- वापस अपने गांव जाएगी Imlie तो टूट जाएगा आदित्य का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #weloveadilie (@adilie.team)

इमली का जवाब सुनकर अनु आग-बबूला हो जाएगी और ऐसे में वह इमली पर रॉड से वार करेगी. इमली के सिर पर गंभीर चोट लगेगी. अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि तो आदित्य, मालिनी को अपनी और इमली की शादी के बारे में सब कुछ बता देगा.

वापस अपने गांव जाएगी Imlie तो टूट जाएगा आदित्य का दिल

स्टार प्लस का  सीरियल ‘इमली’ (Imlie)  में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल  रहा है, जिससे शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि इमली, मालिनी के घर रहने के लिए आई है. और अनु की नजर इमली पर टिकी है. तो आइए जानते हैं, शो के नए अपडेट्स के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य और मालिनी के बीच पहले की तरह ही वॉर चलेगी तो दूसरी ओर इमली जबसे मालिनी के घर रहने गई है, तबसे अनु की नजर उस पर चौबीस घंटे रहती है.

 

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari के एक्स हसबैंड ने किया सभी आरोपों को खारिज, कहा ‘तुम पहले ही बहुत गिर गई थी’

शो में दिखाया गया कि अनु देखना चाहती है कि घर से निकलने के बाद इमली कहां-कहां जाती है और किस-किससे मिलती है? शो के पिछले एपिसोड में ही दिखाया गया है कि अनु इमली को आदित्य की बाइक पर देख लेती है.

इमली को पता चल जाता है कि आदित्य के कजिन को ब्लड कैंसर है और इसलिए वह आदित्य के घर जाती है. घर पर इमली को देखकर आदित्य की मां को झटका लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aslı naz karaca (@imlie.fanntr)

 

Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

आदित्य की मां  इमली से पूछेगी कि आखिर किसकी परमिशन पर वो यहां आई है. ये बात सुनकर इमली को धक्का लगेगा. आदित्य की मां अपना सारा गुस्सा इमली पर ही निकाल देगी. खबर यह भी आ रही है कि इमली अपने गांव पगडंडिया चली जाएगी जिससे आदित्य को धक्का लगेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें