मेरी पत्नी को ब्रैस्ट कैंसर है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 32 साल का शादीशुदा मर्द हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से मेरी पत्नी बहुत ज्यादा बीमार रहने लगी है. उसे ब्रैस्ट कैंसर है. लेकिन साथ ही उसे शक हो गया है कि उस के मरते ही मैं दूसरी शादी कर लूंगा, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

इस डर और शक से वह अपना इलाज भी ढंग से नहीं करा रही है. वह सोचती है कि डाक्टर से मिल कर मैं उसे मारना चाहता हूं. मैं उसे हर तरह से समझा कर हार गया हूं, पर उस का शक का कीड़ा मरने का नाम ही नहीं लेता है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों से बात करता है मुझे डर लगता है कि कहीं वह मुझसे दूर ना हो जाए?

जवाब

यह शक बताता है कि आप की पत्नी आप को बहुत प्यार करती है. मुमकिन  है कि सामने दिख रही मौत का डर  कम करने के लिए वह शक का सहारा ले रही हो.

वैसे, मर्दों और औरतों दोनों की फितरत शक करने की होती ही है. इस समय आप की अहम जिम्मेदारी पत्नी की देखभाल और उसे प्यार देने के अलावा उस के इलाज की भी है. उस से प्यार से पेश आएं और उसे भरोसा दिलाते रहें कि आप उस से बहुत प्यार करते हैं और किसी और से शादी करने की सोच भी नहीं सकते.

उस पर  झल्लाएं नहीं, बल्कि सब्र से काम लें. उस की छोटी से छोटी जरूरत का भी खयाल रखें.

ये भी पढ़ें- मेरे जेठ करीब आने की कोशिश करते हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरा 13 साल का बेटा घर पर बैठा-बैठा मोटापे का शिकार हो रहा है, क्या करूं?

सवाल

मैं 32 वर्षीय गृहिणी हूं. मेरी समस्या मेरे बेटे को ले कर है. कोरोना के कारण कई परेशानियां आईं. उन में से एक परेशानी यह है कि मेरा 13 साल का बेटा घर पर बैठाबैठा मोटापे का शिकार हो रहा है. मैं अपने इकलौते बेटे की हैल्थ को ले कर बहुत चिंतित हूं. समझ नहीं आ रहा, क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरे बेटे और बेटी के बीच रोजाना झगड़ा होता है, मैं क्या करूं?

जवाब

कोरोना के कारण लाइफस्टाइल एकदम से बदल गया. एक परेशानी जो देखने में आ रही है वह है बच्चों में मोटापा. हैल्दी खाना न खाने, बाहर खेलने न जाने और एक्स्ट्रा एक्टिविटी न करने की वजह से बच्चे बड़ी तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं. लेकिन आप ज्यादा टैंशन मत लीजिए. सब से पहले तो दिनभर का रूटीन और शैड्यूल फिक्स करें. बच्चा ही नहीं,  बल्कि आप सब भी उस रूटीन को फौलो करें. रूटीन में थोड़ा समय फिजिकल एक्टिविटी के लिए भी रखें. बेटे के खाने पर नजर रखें. अनहैल्दी चीजें घर पर रखें ही नहीं. बच्चों को स्नैक्स पसंद हैं तो घर पर ही बनाएं. तलने के बजाय बेक करें. आटा नूडल्स बनाएं. पास्ता में ज्यादा से ज्यादा सब्जियां डालें. स्प्राउट्स चाट बना कर दें. बच्चे मोबाइल, टीवी और वीडियो गेम खेलने में मस्त रहते हैं तो सम झदारी से उन्हें म्यूजिक चला कर डांस करने को कहें.

ये भी पढ़ें- मैं कई दिनों से सेक्स कर एंजॉय नहीं कर रही हूं, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मुझे एक लड़की से प्यार हो गया है हमने सेक्स भी किया हुआ है, मैं क्या करूं?

सवाल

मुझे एक लड़की से प्यार हो गया है. उस की नानी का घर मेरे पड़ोस में है. काफी पहले मौका पा कर मैं ने उस के साथ सेक्स भी किया था. मुझे यह नहीं पता कि वह भी मुझ से प्यार करती है या नहीं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप ने उस के साथ हमबिस्तरी करने की हिम्मत तो कर ली, पर यह पूछने में शर्म आ रही है कि वह आप से प्यार करती है या नहीं. अब जब भी मौका मिले, तो उस से पूछ लें. अगर वह प्यार का इकरार करे तो ठीक है, वरना उस का पीछा करना छोड़ दें.

ये भी पढ़ें- मैं अपने स्टूडेंट के साथ सेक्स करना चाहती हूं, मैं क्या करूं?

क्या आप भी अनचाहे सेक्स की शिकार हैं

दिन ब दिन बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है. इस के कई कारण हैं, जिन में एक है मानसिक हिंसा की प्रवृत्ति का बढ़ना. बलात्कार शब्द से एक लड़की या युवती पर जबरदस्ती झपटने वाले लोगों के लिए हिंसात्मक छवि उभर कर सामने आती है. इस घृणित कार्य के लिए कड़े दंड का भी प्रावधान है. मगर बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि वैवाहिक जिंदगी में भी बलात्कार वर्जित है और इस के लिए भी दंड दिया जाता है. मगर इसे बलात्कार की जगह एक नए शब्द से संबोधित किया जाता है और वह शब्द है अनचाहा सेक्स संबंध.

आज अनचाहे सेक्स संबंधों की संख्या बढ़ गई है. समाज जाग्रत हो चुका है और अपने शरीर या आत्मसम्मान पर किसी भी तरह का दबाव कोई बरदाश्त नहीं करना चाहता है. इस विषय पर हम ने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत भी की और जानने की कोशिश की कि आखिर क्या है यह अनचाहा सेक्स संबंध?

डा. अनुराधा परब, जो एक प्रसिद्ध समाजशास्त्री हैं, बताती हैं, ‘‘बलात्कार और अनचाहे सेक्स में बहुत महीन सा फर्क है. बलात्कार अनजाने लोगों के बीच हुआ करता है और एक पक्ष इस का सशरीर पूर्ण विरोध करता है. अनचाहा सेक्स परिचितों के बीच होता है और इस में एक पक्ष मानसिक रूप से न चाह कर भी शारीरिक रूप से पूर्णत: विरोध नहीं करता है. सामान्यत: यही फर्क होता है. मगर गहराई से जाना जाए तो बहुत ही सघन भेद होता है. ‘‘अनचाहा सेक्स ज्यादातर पतिपत्नी के बीच हुआ करता है और आजकल प्रेमीप्रेमिका भी इस संबंध की चपेट में आ गए हैं. आधुनिक युग में शारीरिक संबंध बनाना एक आम बात भले ही हो गई हो, फिर भी महिलाएं इस से अभी भी परहेज करती हैं. कारण चाहे गर्भवती हो जाने का डर हो या मानसिक रूप से समर्पण न कर पाने का स्वभाव, मगर अनचाहे सेक्स संबंध की प्रताड़नाएं सब से ज्यादा महिलाओं को ही झेलनी पड़ती हैं.’’

वजह वर्कलोड

एक एडवरटाइजिंग कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत पारुल श्रीनिवासन, जिन का विवाह 6 साल पहले हुआ था, एक चौंका देने वाला सत्य सामने लाती हैं. वह बताती हैं, ‘‘मैं अपने पति को बेहद प्यार करती हूं. उन के साथ आउटिंग पर भी अकसर जाती रहती हूं, मगर सेक्स संबंधों में बहुत रेगुलर नहीं हूं. इस का कारण जो भी हो, मगर मुझे ऐसा लगता है कि इस का मुख्य कारण है, हम दोनों का वर्किंग  होना. शुरूशुरू में 1 महीना हम दोनों छुट्टियां ले कर हनीमून के लिए हांगकांग और मलयेशिया गए थे. वहां से आने के बाद अपनेअपने कामों में व्यस्त हो गए. रात को बेड पर जाने के बाद सेक्स संबंध बनाने की इच्छा न तो मुझे रहती है, न मेरे पति को. पति कभी आगे बढ़ते भी हैं तो मैं टालने की पूरी कोशिश करती हूं.’’

ये भी पढ़ें- मेरा बौयफ्रेंड मेरी जांघ, पीठ आदि पर हाथ फेरने लगता है जबकि मैं उस से प्रेमभरी बातें करना चाहती हूं, मैं क्या करूं?

कारण की तह तक पहुंचने पर पता चला कि शुरूशुरू के दिनों में पति सेक्स संबंध बनाना चाहता था. मगर पारुल को अपनी मार्केटिंग का वर्कलोड इतना रहता था कि वह उसी में खोई रहती थी. पति के समक्ष अपना शरीर तो समर्पित कर देती थी, मगर मन कहीं और भटकता रहता था. पति को यह प्रक्रिया बलात्कार सी लगती. कई बार समझाने, मनाने की कोशिश भी उस ने की. मगर पारुल हमेशा यही कहती कि आज मूड नहीं बन रहा है. और एक दिन पारुल ने खुल कर कह ही दिया कि वह यदि सेक्स संबंधों में रत होती भी है तो बिना मन और इच्छा के. वह अनचाहा सेक्स संबंध जी रही है. पति को यह बुरा लगा और धीरेधीरे सेक्स के प्रति उसे भी अरुचि होती चली गई.

भयमुक्त करना जरूरी

ऐसी कई पत्नियां हैं, जो अनचाहा सेक्स संबंध बनाने पर विवश हो जाती हैं. मगर तबस्सुम खानम की कहानी कुछ और ही है.  26 वर्षीय तबस्सुम एक टीचर हैं, उन के पति उन से 12 साल बड़े हैं. उन की एक दुकान है. वह बताती हैं, ‘‘जब मैं किशोरी थी, तभी से मुझे सेक्स संबंधों के प्रति भय बना हुआ था. सहेलियों से इस को ले कर सेक्स अनुभव की बातें करती थीं और मुझे सुन कर डर सा लगता था. मैं सहेलियों से कहती थी कि मैं तो अपने शौहर से कहूंगी कि बस मेरे गले लग कर मेरे पहलू में सोए रहें. इस से आगे मैं उन्हें बढ़ने ही नहीं दूंगी. सभी सहेलियां खूब हंसती थीं. जब मेरी शादी हुई तो शौहर हालांकि बड़े समझदार हैं, मगर शारीरिक उत्तेजना की बात करें तो खुद पर संयम नहीं रख पाते हैं.’’

थोड़ा झिझकती हुई, थोड़ा शरमाती हुई तबस्सुम बताती हैं, ‘‘मेरे पति ने मेरे लाख समझाने पर भी सुहागरात के दिन ही मुझे अपनी मीठीमीठी बातों में बहला लिया. उन का यह सिलसिला महीनों चलता रहा, मुझे आनंद का अनुभव तो होता, मगर भय ज्यादा लगता था. मेरा भय बढ़ता गया. जब भी रात होती, मेरे पति बेडरूम में प्रवेश करते, मैं डर से कांप उठती थी. हालांकि मेरे पति के द्वारा कोई भी अमानवीय हरकत कभी नहीं होती. काफी प्यार और भावुकता से वे फोरप्ले करते हुए, आगे बढ़ते थे. मगर मेरे मन में जो डर समाया था, वह निकलता ही न था. 3 महीनों के बाद जब मैं गर्भवती हो गई तो डाक्टर ने हम दोनों के अगले 2 महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. मुझे तो ऐसा लगाजैसे एक नया जीवन मिल गया. मेरा बेटा हुआ. इस बीच मैं ने धीरेधीरे पति को अपने डर की बात बता दी और वे भी समझ गए. मेरे पति ने भी परिपक्वता दिखाई और मुझ से दूर रह कर मुझे धीरेधीरे समझाने लगे. वे सेक्स संबंधों को स्वाभाविक और जीवन का एक अंश बताते. अंतत: उन्होंने मेरे मन से भय निकाल ही दिया.’’

इच्छा अनिच्छा का खयाल

विनोद कामलानी, जो एक प्रसिद्ध मनोचिकित्सक हैं, अपना क्लीनिक चलाते हैं, बताते हैं, ‘‘तबस्सुम के मन में बैठा हुआ सेक्स का डर था. बहुत सी लड़कियां इस भय से भयातुर हुआ करती हैं. मगर बहुत कम पति ऐसे होते हैं, जो धीरेधीरे इस भय को निकालते हैं. ऐसे कई केस मेरे पास आते हैं. पुरुषों के भी होते हैं, मगर अनचाहे सेक्स की शिकार ज्यादातर महिलाएं ही हुआ करती हैं.’’ डा. कामलानी के ही एक मरीज तरुण पटवर्धन ने बताया कि उन की शादी को 3 साल हो गए हैं, मगर आज तक उन्होंने अनचाहा सेक्स संबंध ही जीया है.

ये भी पढ़ें- मैं अपनी चाची के साथ सेक्स करना चाहता हूं, मैं क्या करूं?

तरुण के अनुसार, विवाहपूर्व उन का प्रेम अपने पड़ोस की एक लड़की से था. किसी कारणवश शादी नहीं हो पाई, मगर प्रेम अभी भी बरकरार है. उस लड़की ने तरुण की याद में आजीवन कुंआरी रहने की शपथ भी ले रखी है. यही कारण है कि जब भी तरुण अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की पहल करते हैं, उन की प्रेमिका का चेहरा सामने आ जाता है. उन्हें एक ‘गिल्ट’ महसूस होता है और वे शांत हो कर लेट जाते हैं. वे अपनी पत्नी से यह सब कहना भी नहीं चाहते हैं वरना उस के आत्मसम्मान को चोट पहुंचेगी. चूंकि उन की पत्नी तरुण को सेक्स प्रक्रिया बनाने में अयोग्य न समझे, उन्हें अपनी पत्नी के साथ सेक्स संबंध बनाना पड़ता है. वे सेक्स संबंध बिना मन, बिना रुचि के बनाते हैं और इस तरह वे अनचाहा सेक्स संबंध ही जी रहे हैं.

एक सर्वे के अनुसार, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम की होड़ और आगे निकलने की चाह ने इनसान को मशीन बना दिया है. पैसा कमाना ही एक मात्र ध्येय बन चुका है. ऐसी भागदौड़ में इनसान सेक्स संबंधों के प्रति इंसाफ नहीं कर पाता है और बिना मन और बिना प्रोपर फोरप्ले के बने हुए सेक्स संबंध, मन में सेक्स के प्रति अरुचि पैदा कर देते हैं. यहीं से शुरुआत होती है अनचाहे सेक्स संबंधों की. अपने पार्टनर की खुशी के लिए संबंध बनाना कभीकभी विवशता भी होती है. अंतत: यही संबंध ऊब का रूप धारण कर लेते हैं या पार्टनर बदलने की चाह मन में उठती है. यद्यपि यह अनचाहा सेक्स पश्चिमी देशों में तेजी से बढ़ रहा है, भारत भी इस से अछूता नहीं है, परंतु यहां का अनुपात अन्य देशों के मुकाबले नगण्य है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

बेहतर सेक्स ड्राइव के लिए क्या करना चाहिए?

सवाल

मेरी उम्र 28 वर्ष है. जल्दी ही मेरी शादी होने वाली है. मैं शादी के लिए बहुत एक्साइटिड हूं. मुझे ऐसा क्या खानापीना चाहिए जिस से मेरी सैक्स ड्राइव बेहतर हो?

मैं कैसे पता करूं कि कोई लड़का मुझे पसंद करता है?

जवाब

हैल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बेहतर सैक्स ड्राइव के लिए पुरुषों को कुछ चीजें हर दिन खानी चाहिए. ये सुपरफूड से कम नहीं. हरी पालक एक ऐसी चीज है जो अकेले तीन सब्जियों के बराबर है. ये पुरुषों की कार्यक्षमता को बेहतर करती है. कोई जरूरी नहीं कि सब्जी के तौर पर ही खाएं. इसे प्रोटीन शेक या स्मूदी में मिला कर भी पी सकते हैं.

बादाम में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम सामान्य मांसपेशियों और तंत्रिका को सक्रिय बनाए रखता है. ये ऊर्जा बनाने में कोशिकाओं की मदद करता है. दही का सेवन रोज करें. इस में कैल्शियम की मात्रा हड्डियों को मजबूती देती है. आप रोजाना एक्सरसाइज करते हैं तो आलू खा सकते हैं. आलू में पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट शरीर में एनर्जी देता है जिस की वजह से शरीर में ऊर्जा महसूस होती है.

ये भी पढ़ें- मैं कैसे पता करूं कि मेरी होने वाली पत्नी अच्छी है या नहीं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी गर्लफ्रेंड कभी कभी इतनी बेवकूफी भरी हरकत कर देती है कि मुझे अपनी पसंद पर शक होने लगता है, मैं क्या करूं ?

सवाल

मैं 22 साल का नौजवान हूं और अपने पड़ोस की एक 17 साल की लड़की को बहुत पसंद करता हूं और उस से शादी करना चाहता हूं. पर वह लड़की अभी नाबालिग है, इसलिए मैं बंध गया हूं. इतना ही नहीं, उस लड़की में बचपना भी बहुत है. वह कभीकभार इतनी बेवकूफी भरी हरकत कर देती है कि मुझे अपनी पसंद पर खुद ही शक होने लगता है.

हाल ही में उस लड़की ने भरे बाजार मुझे चूम लिया था और वहां से भाग गई थी. क्या मुझे उस लड़की से शादी करनी चाहिए?

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी के घरवालों ने मुझ पर नाबालिग लड़की को अगवा करने का केस दर्ज करा दिया है, मैं क्या करूं?

जवाब

जाहिर है कि वह लड़की नाबालिग होने के साथसाथ चुलबुली, नादान और अल्हड़ भी है, पर हिम्मत तो उस में गजब की है, जो भरे बाजार वह आप को चूम भी लेती है.

शादी को ले कर अभी जल्दबाजी न करें, क्योंकि मुमकिन यह भी है कि वह लड़की वाकई बेवकूफ हो, जो आगे चल कर आप के लिए अच्छीखासी मुसीबत बन सकती है. उसे दुनियादारी के बारे में समझाएं. अभी कम उम्र के चलते उस का बचपना गया नहीं है. उस के बालिग और समझदार होने तक इंतजार करें.

ये भी पढ़ें- मुझे शक है कि मेरे पति का दूसरी औरत के साथ अफेयर चल रहा है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं गरीब घर का लड़का हूं कोई बिजनेस करना चाहता हूं, कृपया सलाह दें

मैं 23 साल का एक गरीब घर का लड़का हूं. मैं बीए पास हूं और अपना कोई छोटामोटा धंधा करना चाहता हूं, जैसे खाने का कोई स्टाल लगा लूं. आजकल फास्ट फूड के स्टाल काफी चलते हैं, पर मुझे कोई अनुभव नहीं है. इस तरह का कोई स्टाल लगाने में अमूमन कितना पैसा खर्च होता है? इस सिलसिले में मुझे सही राह दिखाएं?

फूड स्टाल जैसे धंधे छोटे लैवल पर 10-15 हजार रुपए में शुरू किए जा सकते हैं. ऐसी जगह, जहां ग्राहकी की गुंजाइश दिखे, वहां आप चायनाश्ते का ठेला, स्टाल या गुमटी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी घर से अक्सर बाहर रहती है, मैं क्या करूं?

इस के लिए बेहतर होगा कि कुछ महीने आप किसी के यहां काम करते हुए धंधे की बारीकियां समझ लें और ट्रेनिंग भी लें.

आप का जज्बा अच्छा है. मेहनत से काम करेंगे और क्वालिटी रखेंगे तो ठीकठाक आमदनी हो जाएगी, पर पहले थोड़ा तजरबा हासिल कर लें, तो रिस्क ज्यादा नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें- क्या शादी से पहले की जिंदगी मजेदार होती है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

 

कम उम्र में सेक्स के लिए उकसाता है रैप म्यूजिक

शोधकर्ताओं ने चेताया है कि बार-बार रैप म्यूजिक सुनने वाले किशोर-किशोरियां जल्दी सेक्स की शुरुआत कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी तरह के संगीत की अपेक्षा रैप म्यूजिक में स्पष्ट यौन संदेश ज्यादा होते हैं.

अमेरिका के ह्यूस्टन राज्य में स्थित टेक्सास यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक, मध्य विद्यालय के जो किशोर-किशोरी तीन घंटे या उससे अधिक देर तक रोजाना रैप संगीत का आनंद उठाते हैं, वे नौवीं कक्षा से ही सेक्स करने लगते हैं और समझते हैं कि उनके संगी-साथी भी ऐसा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए कार में सेक्स क्यों करते हैं लोग

शोध प्रमुख और यूटीहेल्थस स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के संकाय सहयोगी किमबर्ले जोनसन बेकर का कहना है कि रैप संगीत आपके उस विश्वास को बढ़ाता है कि आपके साथी क्या कर रहे हैं. यह हमें समझाता है कि कुछ चीजें करना ठीक है, जैसे शराब पीना या सेक्स करना. यह आपको यह सोच देता है कि हर कोई यही कर रहा है. जोनस बेकर कहते हैं कि जितना आप इसे सुनते हैं, उतना आप इस पर यकीन करते हैं.

सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक, जो किशोर-किशोरी रोजाना तीन घंटों या उससे ज्यादा समय तक संगीत सुनते हैं, वे दो सालों बाद 2.6 गुना ज्यादा सेक्स करते हैं. जोनसर बेकर कहते हैं कि जब किशोरावस्था में कोई रैप गाने में सेक्स की बातें सुनता है तो वह अपने दोस्तों से ताकीद करता है कि उसके आसपास लोग ऐसा ही व्यवहार कर रहे हैं या नहीं. अगर उसके दोस्त इसकी पुष्टि करते हैं तो फिर उनका यौन जीवन शुरू हो जाता है. लेकिन अगर दोस्त कहता है कि ऐसा नहीं होता है तो वे आश्वस्त हो जाते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होता.

ये भी पढ़ें- इस उम्र में बढ़ती जाती है सेक्स की इच्छा

शोधकर्ताओं ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करें. खासतौर पर रैप गानों और उनके बोल के बारे में अवश्य बातचीत करें और उनमें यौन व्यवहार और डेटिग के बारे में उनकी समझ स्पष्ट करें. वहीं, जोनसन बेकर अब 5वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के यौन व्यवहार पर अपना अगला अध्ययन कर रहे हैं.

मेरे पति की दो गर्लफ्रेंड है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं विवाहित युवती हूं. मेरे पति के 2 युवतियों से संबंध हैं. मैं बहुत परेशान हूं. कृपया बताएं कि मैं ऐसा क्या करूं जिस से अपने पति को उन युवतियों के चंगुल से बचा सकूं?

जवाब

लगता है, आप अपनी घरगृहस्थी में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हो पति के प्रति लापरवाह होती गईं. घर में अपेक्षित प्यार और तवज्जो न मिलने के कारण ही आप के पति ने बाहर दूसरी महिलाओं से संबंध बना लिए. उन्हें वापस पाने के लिए आप को अब थोड़े धीरज से काम लेना होगा.

ये भी पढ़ें- मेरी बीवी रात में अजीब बिहेव करती है, मैं क्या करूं?

पति जब भी घर आएं उन के साथ बिलकुल सामान्य व्यवहार करें. उन्हें तानेउलाहने न दें वरना वे घर आने से भी कतराने लगेंगे, जो आप के हित में नहीं होगा. पति जितनी देर घर रहें उन्हें भरपूर
प्यार दें. धीरेधीरे उन का बाहर से वैसे भी मोहभंग हो जाएगा. विवाहित पुरुषों को युवतियां ज्यादा दिनों तक घास नहीं डालतीं, साथ ही अवैध संबंधों की मियाद भी ज्यादा लंबी नहीं होती. इसलिए चिंता छोड़ कर पति को वापस पाने के प्रयास में लग जाएं.

ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड सेक्स करने के लिए कहता है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं सोशल वर्कर बनना चाहती हूं लेकिन मेरे घरवाले शादी कराना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 22 साल की एक कुंआरी लड़की हूं. मेरे घर वाले मेरी शादी करना चाहते हैं, पर मैं अपनी एक संस्था बना कर गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करना चाहती हूं. इस की शुरुआत कैसे की जाए, इस बारे में सही सलाह दें?

ये भी पढ़ें- मैं बच्चों को ट्यूशन कराना चाहता हूं पर मेरे पास जगह की कमी है, क्या करूं?

जवाब

आप का जज्बा अच्छा है, लेकिन अभी आप खुद मदद की मुहताज हैं. इस के लिए पहले आप को अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा. गरीबों और अपाहिजों की मदद के लिए बहुत पैसों की जरूरत पड़ेगी, जो आसमान से नहीं टपकेंगे. इस का इंतजाम तो आप को ही करना पड़ेगा.

बेहतर होगा कि आप अपनी कोई संस्था बना कर काम शुरू करें और बाद में एनजीओ बनाएं. इस के लिए आप किसी भी एनजीओ वाले से मिल कर जानकारी ले सकती हैं कि शुरुआत कैसे की जाए और क्याक्या दिक्कतें पेश आती हैं.

शादी कर लेना भी हर्ज की बात नहीं, लेकिन पति पर पहले ही अपनी इच्छा जाहिर कर दें. मुमकिन है कि वह भी आप का साथ देने के लिए तैयार हो जाए.

ये भी पढ़ें- मेरा मंगेतर सेक्स करना चाहता है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती हूं पर मेरे घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 20 साल है और एक कंपनी में काम करती हूं. मैं एक लड़के से प्यार करती हूं. वह भी मुझे बेहद चाहता है. मगर समस्या यह है कि मैं उच्च जाति की हूं और लड़का पिछड़ी जाति का घर वाले इस रिश्ते के लिए शायद ही तैयार हों. कृपया उचित सलाह दें?

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी को सेक्स में इंटरेस्ट नहीं है, मैं क्या करूं?

जवाब

आज के समय में अंतर्जातीय विवाह आम हैं. समाज का बड़ा वर्ग अब संकीर्ण विचारधारा से बाहर निकल कर ऐसे रिश्तों को अपना रहा है. जातिप्रथा, ऊंचनीच आदि सब बेकार की बातें हैं. बेहतर होगा कि आप अपने घर में
बातचीत चलाएं और मन की बात घर वालों को खुल कर बताएं. अगर वे नहीं मानते तो कोर्ट मैरिज कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मैं एक तांत्रिक से प्यार करती हूं, क्या करूं?

लड़के की उम्र अगर 21 साल और लड़की की उम्र 18 साल हो तो उन्हें आपसी रजामंदी से शादी करने से कोई नहीं रोक सकता.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें