शादी के 5 वर्ष बाद भी पत्नी सहवास के लिए कभी इच्छा जाहिर नहीं करती, बताएं क्या करूं?

सवाल
मैं 30 वर्षीय युवक हूं. शादी को 5 वर्ष हो चुके हैं. 2 बच्चे हैं. बेटा 3 साल का है और बेटी 1 साल की. घर में हमारे अलावा बीमार मां है. पत्नी बहुत ही सुंदर और सुशील है. घर के कामकाज, बच्चों की परवरिश के अलावा मेरी मां की सेवा भी बखूबी करती है. पर रात को कमरे में आते ही निढाल हो जाती है. सहवास के लिए उस ने कभी इच्छा जाहिर नहीं की. मेरे पहल करने पर भी कोई उत्साह नहीं दिखाती. कई बार तो उस की बेरुखी देख कर मेरा मूढ़ ही बिगड़ जाता है. मैं कई कई दिन इच्छा जाहिर नहीं करता. पर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. बताएं क्या करूं?

जवाब
आप की बीवी घर की देखभाल करती हैं. 2 छोटे बच्चे  हैं, जिन की परवरिश अपनेआप में काफी जिम्मेदारी का काम है. इस के अलावा वे आप की मां की सेवा भी करती हैं. जाहिर है इन सब दायित्वों को पूरा करतेकरते वे थक जाती होंगी. उस के बाद आप चाहते हैं कि रात को वे तरोताजा नजर आएं. सहवास के लिए उत्साह दिखाएं तो यह कैसे संभव है?

आप घर के कार्यों में और बच्चों की देखरेख में पत्नी की मदद करें. संभव हो तो कोई मेड रख लें. इस से उन्हें कुछ राहत मिलेगी और फिर आप को उन से कोई शिकायत नहीं रहेगी.

मैं एक ऐसे शख्स से प्यार करती हूं, जो कभी पिता नहीं बन सकता. कृपया बताएं मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 22 साल की युवती हूं. मैं एक ऐसे शख्स से प्यार करती हूं, जो कभी पिता नहीं बन सकता. मैं उस से इतना प्यार करती हूं कि उस के बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकती. मैं उस से शादी करना चाहती हूं पर घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं. वे हमें इस शादी के लिए अपनी रजामंदी कभी नहीं देंगे. हम कोर्ट मैरिज भी नहीं कर सकते, क्योंकि उस के सारे डौक्यूमैंट्स लड़की के नाम से बने हुए हैं. कृपया बताएं मैं क्या करूं?

जवाब
आप अभी इतनी मैच्योर नहीं हुई हैं कि शादी जैसे अहम फैसले ले सकें. इसीलिए इस तरह की बात कर रही हैं. आप को समझना चाहिए कि जिंदगी भावनाओं के सहारे नहीं चलती. इसलिए हकीकत को स्वीकारना सीखें. मां पिता की अनुभवी आंखें जो देख पा रही हैं उस से आप आंखें मूंदे हुए हैं. आप को समझना चाहिए कि माता पिता आप का भला ही चाहेंगे. इस लिए उन के विरुद्ध न जाएं.

मेरी शादी से ठीक 2 महीने पहले लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी, मैं क्या करूं ?

सवाल
मैं 26 वर्षीया युवती हूं. हाल ही में मेरी बड़ी धूमधाम से सगाई हुई थी. शादी की तारीख भी तय हो गई थी. शादी से ठीक 2 महीना पहले लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी. मेरे घर वाले इस से काफी हताशा महसूस कर रहे हैं. अब वे चाहते हैं कि जल्दी से कोई दूसरा लड़का मिल जाए जिस से मेरी शादी तय तारीख में ही हो जाए. उन्हें लगता है कि सगाई टूटने की बात यदि समाज में उजागर हो गई, तो फिर मेरे लिए शायद ही दूसरा लड़का मिले. मुझे डर है कि इस हड़बड़ी में वे कहीं किसी ऐसे लड़के के साथ मेरी शादी न करा दें, जो मेरे लिए उपयुक्त न हो. मैं क्या करूं?

जवाब
आप के घर वालों की हताशा बेमानी है. उन्हें तो खुश होना चाहिए कि आप लोग ऐसे लोगों के चंगुल में फंसने से बालबाल बच गए. यदि शादी के बाद उन का असली चेहरा सामने आता तो काफी मुश्किल होती. शादी की तय तारीख को ही (दूसरा लड़का तलाश कर) शादी करने की हड़बड़ी न करें. जल्दबाजी और हताशा में कोई काम सही नहीं होता. चूंकि आप लोगों को एक बार धोखे का सामना करना पड़ चुका है, इसलिए अब और सावधानी की जरूरत है. भलीभांति जांचपरख कर ही रिश्ता तय करें. इस बाबत आप घर वालों से बात कर सकती हैं, क्योंकि यह आप की जिंदगी का सवाल है.

विवाह से पूर्व मैं एक लड़की से प्यार करता था लेकिन अब वह मुझे परेशान कर रही है, मैं क्या करूं?

सवाल
मैं एक विवाहित पुरुष हूं. विवाह को 3 वर्ष हो गए हैं और मैं अपने वैवाहिक जीवन से पूरी तरह से संतुष्ट हूं लेकिन एक समस्या है जिस का समाधान मैं आप से चाहता हूं. दरअसल, विवाह से पूर्व मैं एक लड़की से प्यार करता था और अब वह मुझे परेशान कर रही है. मैं ने उस को समझाया कि अब मैं विवाहित हूं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं लेकिन फिर भी वह बारबार मुझ से संपर्क करती रहती है. मुझे डर है कि उस की वजह से मेरे वैवाहिक जीवन में कोई तूफान न आ जाए. मुझे सलाह दें, मैं क्या करूं?

जवाब
आप उस से साफ साफ बात करें और पूछें कि वह आप से संबंध क्यों रखना चाहती है. उसे समझाएं कि आप से संबंध रख कर उसे कुछ हासिल नहीं होगा. उस के पास आप को ब्लैकमेल करने का कोई जरिया तो नहीं जिस की वजह से वह आप को परेशान कर रही हो.

इस के अलावा आप एक काम और कर सकते हैं, अगर आप पतिपत्नी के बीच पूर्ण विश्वास है तो आप अपनी पत्नी को विश्वास में ले कर उन से अपनी परेशानी शेयर कर सकते हैं क्योंकि विवाह पूर्व प्रेम प्रसंग होना आज की तारीख में आम बात है. ऐसा करने के बाद आप को अपनी पूर्व प्रेमिका से डरने की कोई जरूरत नहीं होगी और आप की प्रेमिका आप को ब्लैकमेल नहीं कर पाएगी. लेकिन ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह सोच लें क्योंकि अगर आप की पत्नी को आप की बात पर विश्वास नहीं हुआ तो आप की बसीबसाई जिंदगी में तूफान आ सकता है.

मेरी सगाई हो चुकी है लेकिन मैं शादी को लेकर बिलकुल भी उत्साहित नहीं हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल
मैं 24 वर्षीय युवती हूं. सगाई हो चुकी है. इसी साल के अंत तक मेरी शादी होने वाली है. मैं अपनी शादी को ले कर बिलकुल भी उत्साहित नहीं हूं, क्योंकि मेरे घर वालों ने मेरे मंगेतर और उस के घर वालों को यह नहीं बताया कि मेरी जांघ पर छोटा सा सफेद दाग है. मैं ने 2 साल तक इस की दवा ली थी, इसलिए यह फैला नहीं. इसलिए मेरे माता पिता का कहना है कि इस के बारे में लड़के वालों को बताने की कोई जरूरत नहीं है. मैं अब तक चुप रही हूं पर भयभीत हूं कि शादी के बाद यदि पति को यह बात पता चलेगी तो उन का व्यवहार कैसा होगा? मैं उन की नजरों में गिर जाऊंगी. कृपया बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
रिश्ता तय होने से पूर्व दोनों पक्षों को वास्तव में एकदूसरे से कोई बात नहीं छिपानी चाहिए. पर चूंकि आप के माता पिता ने आप के भावी ससुराल वालों से यह बात छिपाई है और हो सकता है कि भविष्य में इस बात पर कोई विवाद भी न हो पर तब तक आप चिंतित रहेंगी. अगर डाक्टर ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं तो आप को यह रहस्य खोलने की जरूरत नहीं. इस तरह की बीमारियां किसी को भी किसी भी आयु में हो सकती हैं.

मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह भी मुझे प्यार करती थी लेकिन अब उसने मुझसे बात करनी बंद कर दी है, क्या करना चाहिए?

सवाल
मैं एक युवती से उस समय से प्यार करता हूं जब हम कक्षा 6 में पढ़ते थे. वह भी मुझे खूब प्यार करती थी. हमारा आपस में इतना प्यार था कि अगर किसी एक को चोट लगती तो दर्द दूसरे को होता था. अचानक 19 अप्रैल, 2013 को उस के पापा ने हमें साथ साथ देख लिया. उस दिन के बाद से हम दोनों की बातचीत कम होती गई. 19 अप्रैल के बाद से उस ने बात करनी बंद कर दी. मैं ने उस से बात करने की बहुत कोशिश की तब जा कर 1 साल बाद उस से मेरी बात हुई. मेरे यह पूछने पर कि क्या मेरे प्यार में कोई कमी रह गई थी, उस ने सिर्फ इतना ही कहा कि अब वह मुझ से प्यार नहीं कर सकती. मुझे यह सुन कर बड़ा सदमा लगा. उस दिन से आज तक मैं उसे मिस करता हूं. अपनी दास्तान का यह तो एक पेज ही है, बाकी पूरी बुक दिल व दिमाग में है. सो, प्लीज बताएं, मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
आप ने अपने एसएमएस में अपनी वर्तमान आयु के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. अगर आप को लगता है कि उस के फादर के देखने के बाद पूरी कहानी बदल गई है और अब पहले जैसा प्यार संभव नहीं हो पा रहा है तो आप भी खुद को चेंज कीजिए. अगर पढ़ने की उम्र में कोई इन किस्सों में खुद को शामिल कर लेता है तो उस का विशेष दायित्व बनता है कि वह ऐसा कुछ खास करे कि कोई भी उस की ओर उंगली उठा कर यह न बोले कि आशिकी के चलते जीवन संवारते भी कैसे? आप अपना ध्यान और कामों में लगाइए. शुरू में कुछ दिक्कत होगी लेकिन कोशिश करने पर सफलता अवश्य मिलेगी ही.

एक युवती के साथ मेरा अफेयर है. वह भी नौकरी करती है, हर बार वह खर्च मुझ पर टाल देती है. मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 21 वर्षीय युवक हूं. ग्रैजुएशन की पढ़ाई करने के साथसाथ मैं नौकरी भी करता हूं. 3 साल से एक युवती के साथ मेरा अफेयर है. वह युवती भी जौब करती है. हफ्ते में एक बार हम एक रेस्तरां में मिलते हैं. पहले हम दोनों मिलजुल कर खर्च किया करते थे, लेकिन 5-6 महीने से मैं नोटिस कर रहा हूं कि वह खर्च मुझ पर टाल देती है. शर्म से मैं कुछ कह नहीं पाता, हालांकि उस की जौब भी अच्छीखासी है, जबकि मुझे अपना वेतन घर देना पड़ता है, क्योंकि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मैं क्या करूं? डर लगता है कि अगर उस से पूछूं तो कहीं उसे खो न बैठूं?

जवाब
अगर आप यों ही शर्म करते रहेंगे तो फिर खर्च करने का अफसोस मत करिए. आप की कुछ आर्थिक मजबूरियां हैं, ये सब जानते हुए भी आप समझौता न ही करें तो अच्छा है. अगर युवती समझती है कि आप रईस परिवार से नाता रखते हैं तो आप उस से दोटूक बात कह कर वन बाय वन खर्च करने की बात कहें. उसे भी यह समझ आ जाएगा कि सिंगल खर्चे की बात दूसरे का हाजमा खराब कर सकती है.

याद रखिए, जिस ने की शर्म, उस के फूटे कर्म. जब उस युवती ने धीरेधीरे अपना हाथ पीछे खींच लिया है तो आप भी रोमांस करिए, बात करिए और घर को चलते बनिए. युवती अगर भूख लगने की बात कहे तो कह दीजिए पेट फुल है, अगर उसे खाना है तो मजे से खाए.

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं लेकिन वह कभी बाप नहीं बन सकता, मैं उस से शादी करना चाहती हूं कृप्या मार्गदर्शन करें

सवाल
मैं एक युवक से बहुत प्यार करती हूं. वह भी मुझ से प्यार करता है. हम दोनों इस बारे में अपनी फैमिली को बता चुके हैं. हम आगे की पढ़ाई साथ करना चाहते थे, लेकिन मुझे पटना भेज दिया गया और उसे कोटा. उस की फैमिली मुझे स्वीकार करती है लेकिन मेरी फैमिली कहती है कि वह मांसाहारी है और मुझे उस से बात करने से भी मना करते हैं. मेरे पापा कहते हैं कि यदि मैं ने उस युवक से बात की तो वे अपना गला काट लेंगे. मैं किसी को खोना नहीं चाहती. क्या करूं?

जवाब

‘जब मियांबीवी राजी तो क्या करेगा काजी,’ लेकिन जब बात अपने अजीज की हो तो दुविधा होती ही है. आप की स्थिति भी कुछकुछ ऐसी ही है. यह अच्छी बात है कि आप पेरैंट्स की इज्जत समझती हैं, लेकिन उन का आप पर उस युवक को छोड़ने हेतु आत्महत्या की धमकी देते हुए दबाव बनाना एकदम गलत है. ऐसे में आप को अपने प्रेम की परीक्षा देनी होगी.

अपने प्रेमी से कुछ दिन अगर दूर रहना पड़े तो कोई हर्ज नहीं. इस बीच अपने पिता को कौन्फिडैंस में लीजिए. जब उन्हें लगे कि वाकई युवक अच्छा है तभी बात बढ़ाइए. किसी अन्य के जरिए उन से बात करेंगी तो अच्छा रहेगा.

साथ ही अपने प्रेमी से कहें कि अच्छा कैरियर बनाए और सब को इंप्रैस करे. फिर तो जीत आप की ही होगी, क्योंकि युवती के पिता सिर्फ यही चाहते हैं कि युवक पढ़ालिखा और अच्छी कमाई व ओहदे वाला हो. जब समाज में उस की इज्जत होगी तो पिता भी स्टेटस व मांसाहारी होने पर एतराज नहीं करेंगे और आप का प्यार भी परवान चढ़ेगा.

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं.वह लड़का कभी बाप नहीं बन सकता. मैं उस से शादी करना चाहती हूं,मार्गदर्शन करें

सवाल
मैं 22 वर्षीय युवती हूं. एक लड़के से प्यार करती हूं और उस से शादी करना चाहती हूं. लेकिन मेरे घर वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ हैं. कारण, मेरा प्रेमी कभी पिता नहीं बन सकता. उस की सचाई जान कर कोई भी लड़की उस से शादी करने को तैयार नहीं होती, लेकिन मैं उसे इस हाल में नहीं छोड़ सकती. मैं ने निश्चय कर लिया है कि शादी करूंगी तो सिर्फ उसी से.

जवाब

आप को यह कैसे मालूम कि होने वाला पति पिता नहीं बन सकता? क्या उस ने जांच कराई थी? वैसे मातापिता अपने बच्चों का भला ही चाहते हैं. आप के मातापिता अनुभवी हैं, उन्हें दुनिया का आप से ज्यादा तजरबा है. यदि वे आप को इस शादी के लिए रोक रहे हैं, तो आप को भी ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए. आप भावावेश में आ कर कोई कदम न उठाएं. सिर्फ इसलिए इस शादी को अंजाम देने में जल्दबाजी न करें कि कोई दूसरी लड़की उक्त लड़के से विवाह को तैयार नहीं है. सोच कर देखें कि कहीं आप तरस खा कर तो ऐसा नहीं कर रही हैं. शादी जीवन का एक अहम फैसला है. बेहतर होगा कि इस रिश्ते को थोड़ा और समय दें. तब तक आप भी थोड़ी मैच्योर हो जाएंगी और यदि तब भी आप का निश्चय नहीं बदला तो आप विवाह कर सकती हैं.

पारिवारिक वजहों से मेरी मेरे प्रेमी से शादी नहीं हो पाई लेकिन हम एकदूसरे के बगैर नहीं रह सकते, क्या करें?

सवाल
मैं 22 साल की हूं. 5 साल तक जिस से प्यार था, उस की शादी हो गई है. पारिवारिक वजहों से मेरी उस से शादी नहीं हो पाई, पर हम एकदूसरे के बगैर नहीं रह सकते. क्या करें?

जवाब

आप का प्रेमी आप के बिना रह सकता है, तभी तो उस ने कहीं और शादी कर ली. अगर उसे आप से सच्चा प्यार होता, तो वह उस के लिए संघर्ष करता. आप उस के चक्कर में अपना खून न जलाएं. वक्त आने पर आप को उस से बेहतर साथी मिल जाएगा.

लेकिन जरूरी नहीं कि अगर शादी नहीं हुई तो रिश्ते को कड़वाहट के साथ खत्म किया जाए. अगर आपकी भी शादी किसी और लड़के का साथ तय हो जाए, तो आपको इन बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

जिस रिश्ते की मंजिल नहीं, उसे खूबसूरत अंजाम देकर छोड़ना ही बेहतर है. हो सकता है कि आप शादी के बाद भी अपने लवर के साथ रिश्ता रखना चाहें, लेकिन ये मुश्किल होगा. क्योंकि ऐसे  में न तो आप उस इंसान के प्रति ईमानदार रह पाएंगे जिससे शादी हुई, न ही उसके प्रति समर्पित हो पाएंगे, जिससे आप प्यार करते हैं. बेहतर होगा कि दोनों आपसी सहमति से वक्त रहते अलग हो जाएं.

ये गलत होगा कि आप अपने होने वाले जीवनसाथी से अपने पिछले रिश्ते की बात छुपाएं. लेकिन जरूरी ये भी नहीं कि अपने पास्ट के बारे में सबकुछ बताया जाए. अगर आप अपने प्रेमी के बेहद करीब थीं, तो जरूरी नहीं कि आप मंगेतर या पति को वो सारी बातें बताएं, क्योंकि इससे शुरुआत से ही आपके नए रिश्ते में कड़वाहट आएगी.

हो सकता है आप शादी के बाद भी अपने लवर को दोस्त की हैसियत से अपने करीब रखना चाहें. इसमें कोई हर्ज नहीं, लेकिन कोशिश करें कि आप उन्हें अपनी शादी पर न बुलाएं. क्योंकि उन हालात में एक दूसरे का सामना करना मुश्किल होगा और आप खुद उनकी मौजूदगी में किसी और से शादी करने में असहज महसूस करेंगी.

ऐसे कई प्रेमी जोड़े होते हैं, जो ज्वॉइन्ट अकाउंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट मिलकर करते हैं. शायद ये सोचकर कि उन दोनों को रिश्ते को साथ आगे लेकर जाना है. लेकिन अगर ब्रेकअप हो रहा है, तो ये सुनिश्चित कर लें कि आप पैसे-प्रॉपर्टी से जुड़े सारे हिसाब-किताब निपटा लें ताकि शादी के बाद कोई परेशानी न हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें