माहवारी के दिनों में क्या कसरत करने से शरीर को कोई नुकसान होता है ?

सवाल-

मेरी उम्र 16 साल है और मैं जिला लैवल की खिलाड़ी हूं, इसलिए मुझे रोज कसरत करनी पड़ती है. माहवारी के दिनों में क्या कसरत करने से शरीर को कोई नुकसान होता है या दर्द के साथ खून ज्यादा बहता है. सुझाव दें?

ये भी पढ़ें- मेरी एक फेसबुक फ्रैंड से गहरी दोस्ती हो गई है और मैं उस से बात किए बिना नहीं रह सकती, मैं क्या करूं?

जवाब-

कसरत का शारीरिक और मानसिक फायदा सिर्फ इसलिए मिलना बंद नहीं हो जाता है, क्योंकि आप के पीरियड शुरू हो गए हैं. दरअसल, अपनी रोजाना की ऐसी दिनचर्या का पालन करते रहने से आप को कुछ ऐसी सामान्य शिकायतों से राहत पाने में मदद मिल सकती है, जो पीरियड की वजह से सामने आती हैं. आप जितनी ऐक्टिव और अपने कामकाज को ले कर नियमित रहेंगी, उतने ही आप के पीरियड अच्छी तरह गुजर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी के सेक्स संबंध उसी के औफिस में एक सहकर्मी के साथ हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें-  सरस सलिल-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे पति सेक्स करना चाहते हैं पर मैं नहीं कर पा रही, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 23 साल की महिला हूं. मेरा डेढ़ साल का एक बच्चा है. शादी के बाद से ही पति मेरे साथ सेक्स संबंध को ले कर संतुष्ट नहीं रहते हैं. वे नियमित सेक्स करना चाहते हैं जबकि घर और बच्चे की देखभाल से मैं बेहद थक जाती हूं और रात में जल्द ही मुझे नींद आ जाती है. पति मुझे बहुत प्यार करते हैं, इसलिए मैं उन्हें नाराज भी नहीं देख सकती. कृपया बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

बच्चे पैदा होने के बाद सैक्स संबंध को ले कर महिलाएं आमतौर पर उदासीन हो जाती हैं, जबकि बच्चों की परवरिश के साथसाथ पति के साथ सैक्स संबंध दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाता है.

ये भी पढ़ें- मेरे प्राइवेट पार्ट में सफेद रंग की परत जमा हो जाती है, मैं क्या करूं?

इस में कोई दोराय नहीं कि एक गृहिणी घर और बच्चों की देखभाल में इतनी व्यस्त रहती है कि खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाती. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप घर के कामों को पति के साथ बांट लें. घर की साफसफाई, कपड़े धोना आदि कार्य प्यार से पति से करा सकती हैं. इस से आप पर काम का बोझ ज्यादा नहीं पड़ेगा. इस से न केवल आप खुद के लिए वक्त निकाल पाएंगी, बल्कि पति के साथ भी ज्यादा समय बिताने को मिलेगा. फिर जैसाकि आप ने बताया कि आप का बच्चा अब डेढ़ साल का हो चुका है और अब आप शारीरिक रूप से फिट भी हो चुकी हैं, तो ऐसे में सैक्स संबंध का लुत्फ उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ें…

गलतफहमियां जब रिश्तों में जगह बनाने लगें

राधा और अनुज की शादी को 2 वर्ष हो चुके हैं. राधा को अपनी नौकरी की वजह से अकसर बाहर जाना पड़ता है. वीकैंड पर जब वह घर पर होती है, तो कुछ वक्त अकेले, पढ़ते हुए या आराम करते हुए गुजारना चाहती है या फिर घर के छोटेमोटे काम करते हुए समय बीत जाता है.

अनुज जो हफ्ते में 5 दिन उसे मिस करता है, चाहता है कि वह उन 2 दिनों में अधिकतम समय उस के साथ बिताए, दोनों साथ आउटिंग पर जाएं, मगर राधा जो ट्रैवलिंग करतेकरते थक गई होती है, बाहर जाने के नाम से ही भड़क उठती है. यहां तक कि फिल्म देखने या रेस्तरां में खाना खाने जाना भी उसे नागवार गुजरता है.

अनुज को राधा का यह व्यवहार धीरेधीरे चुभने लगा. उसे लगने लगा कि राधा उसे अवौइड कर रही है. वह शायद उस का साथ पसंद नहीं करती है जबकि राधा महसूस करने लगी थी कि अनुज को न तो उस की परवाह है और न ही उस की इच्छाओं की. वह बस अपनी नीड्स को उस पर थोपना चाहता है. इस तरह अपनीअपनी तरह से साथी के बारे में अनुमान लगाने से दोनों के बीच गलतफहमी की दीवार खड़ी होती गई.

अनेक विवाह छोटीछोटी गलतफहमियों को न सुलझाए जाने के कारण टूट जाते हैं. छोटी सी गलतफहमी को बड़ा रूप लेते देर नहीं लगती, इसलिए उसे नजरअंदाज न करें. गलतफहमी जहाज में हुए एक छोटे से छेद की तरह होती है. अगर उसे भरा न जाए तो रिश्ते के डूबने में देर नहीं लगती.

भावनाओं को समझ न पाना

गलतफहमी किसी कांटे की तरह होती है और जब वह आप के रिश्ते में चुभन पैदा करने लगती है तो कभी फूल लगने वाला रिश्ता आप को खरोंचें देने लगता है. जो युगल कभी एकदूसरे पर जान छिड़कता था, एकदूसरे की बांहों में जिसे सुकून मिलता था और जो साथी की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता था, उसे जब गलतफहमी का नाग डसता है तो रिश्ते की मधुरता और प्यार को नफरत में बदलते देर नहीं लगती. फिर राहें अलगअलग चुनने के सिवा उन के पास कोई विकल्प नहीं बचता.

ये भी पढ़ें- माहवारी के दिनों में क्या कसरत करने से शरीर को कोई नुकसान होता है या दर्द के साथ खून ज्यादा बहता है?

आमतौर पर गलतफहमी का अर्थ होता है ऐसी स्थिति जब कोई व्यक्ति दूसरे की बात या भावनाओं को समझने में असमर्थ होता है और जब गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं, तो वे झगड़े का आकार ले लेती हैं, जिस का अंत कभीकभी बहुत भयावह होता है.

रिलेशनशिप ऐक्सपर्ट अंजना गौड़ के अनुसार, ‘‘साथी को मेरी परवाह नहीं है या वह सिर्फ अपने बारे में सोचता है, इस तरह की गलतफहमी होना युगल के बीच एक आम बात है. अपने पार्टनर की प्राथमिकताओं और सोच को गलत समझना बहुत आसान है, विशेषकर जब बहुत जल्दी वे नाराज या उदास हो जाते हों और कम्यूनिकेट करने के बारे में केवल सोचते ही रह जाते हों.

‘‘असली दिक्कत यह है कि अपनी तरह से साथी की बात का मतलब निकालना या अपनी बात कहने में ईगो का आड़े आना, धीरेधीरे फूलताफलता रहता है और फिर इतना बड़ा हो जाता है कि गलतफहमी झगड़े का रूप ले लेती है.’’

वजहें क्या हैं

स्वार्थी होना: पतिपत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने और एकदूसरे पर विश्वास करने के लिए जरूरी होता है कि वे एकदूसरे से कुछ न छिपाएं और हर तरह से एकदूसरे की मदद करें. जब आप के साथी को आप की जरूरत हो तो आप वहां मौजूद हों. गलतफहमी तब बीच में आ खड़ी होती है जब आप सैल्फ सैंटर्ड होते हैं. केवल अपने बारे में सोचते हैं. जाहिर है, तब आप का साथी कैसे आप पर विश्वास करेगा कि जरूरत के समय आप उस का साथ देंगे या उस की भावनाओं का मान रखेंगे.

मेरी परवाह नहीं: पति या पत्नी किसी को भी ऐसा महसूस हो सकता है कि उस के साथी को न तो उस की परवाह है और न ही वह उसे प्यार करता है. वास्तविकता तो यह है कि विवाह लविंग और केयरिंग के आधार पर टिका होता है. जब साथी के अंदर इग्नोर किए जाने या गैरजरूरी होने की फीलिंग आने लगती है तो गलतफहमियों की ऊंचीऊंची दीवारें खड़ी होने लगती हैं.

जिम्मेदारियों को निभाने में त्रुटि होना: जब साथी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने या उठाने से कतराता है, तो गलतफहमी पैदा होने लगती है. ऐसे में तब मन में सवाल उठने स्वाभाविक होते हैं कि क्या वह मुझे प्यार नहीं करता? क्या उसे मेरा खयाल नहीं है? क्या वह मजबूरन मेरे साथ रह रहा है? गलतफहमी बीच में न आए इस के लिए युगल को अपनीअपनी जिम्मेदारियां खुशीखुशी उठानी चाहिए.

वैवाहिक सलाहकार मानते हैं कि रिश्ता जिंदगी भर कायम रहे, इस के लिए 3 मुख्य जिम्मेदारियां अवश्य निभाएं-अपने साथी से प्यार करना, अपने पार्टनर पर गर्व करना और अपने रिश्ते को बचाना.

काम और कमिटमैंट: आजकल जब औरतों का कार्यक्षेत्र घर तक न रह कर विस्तृत हो गया है और वे हाउसवाइफ की परिधि से निकल आई हैं, तो ऐसे में पति के लिए आवश्यक है कि वह उस के काम और कमिटमैंट को समझे और कद्र करे. बदली हुई परिस्थितियों में पत्नी को पूरा सहयोग दे. रिश्ते में आए इस बदलाव को हैंडल करना पति के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि यह बात आज के समय में गलतफहमी की सब से बड़ी वजह बनती जा रही है. इस के लिए दोनों को ही एकदूसरे के काम की कमिटमैंट के बारे में डिस्कस कर उस के अनुसार खुद को ढालना होगा.

धोखा: यह सब से आम वजह है. यह तब पैदा होती है जब एक साथी यह मानने लगता है कि उस के साथी का किसी और से संबंध है. ऐसा वह बिना किसी ठोस आधार के भी मान लेता है. हो सकता है कि यह सच भी हो, लेकिन अगर इसे ठीक से संभाला न जाए तो निश्चित तौर पर यह विवाह के टूटने का कारण बन सकता है. अत: आप को जब भी महसूस हो कि आप का साथी किसी उलझन में है और आप को शक भरी नजरों से देख रहा है तो तुरंत सतर्क हो जाएं.

ये भी पढ़ें- मेरे पति संबंध बनाते समय एक मिनट में ही पस्त हो जाते हैं, मैं क्या करूं?

दूसरों का हस्तक्षेप: जब दूसरे लोग चाहे वे आप के ही परिवार के सदस्य हों या मित्र अथवा रिश्तेदार आप की जिंदगी में हस्तक्षेप करने लगते हैं तो गलतफहमियां खड़ी हो जाती हैं. ऐसे लोगों को युगल के बीत झगड़ा करा कर संतोष मिलता है और उन का मतलब पूरा होता है. यह तो सर्वविदित है कि आपसी फूट का फायदा तीसरा व्यक्ति उठाता है. पतिपत्नी का रिश्ता चाहे कितना ही मधुर क्यों न हो, उस में कितना ही प्यार क्यों न हो, पर असहमति या झगड़े तो फिर भी होते हैं और यह अस्वाभाविक भी नहीं है. जब ऐसा हो तो किसी तीसरे को बीच में डालने के बजाय स्वयं उन मुद्दों को सुलझाएं जो आप को परेशान कर रहे हों.

सैक्स को प्राथमिकता दें: सैक्स संबंध शादीशुदा जिंदगी में गलतफहमी की सब से अहम वजह है. पतिपत्नी दोनों ही चाहते हैं कि सैक्स संबंधों को ऐंजौय करें. जब आप दूरियां बनाने लगते हैं, तो शक और गलतफहमी दोनों ही रिश्ते को खोखला करने लगती हैं. आप का साथी आप से खुश नहीं है या आप से दूर रहना पसंद करता है, तो यह रिश्ते में आई सब से बड़ी गलतफहमी बन सकती है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें-  सरस सलिल-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं बीवी को खुश करने के लिए ताकत की गोलियां खाता हूं, क्या ऐसा करना सही है?

सवाल
मैं 39 साल का हूं और मेरी बीवी 20 साल की है. मेरी सेहत अच्छी है, पर बीवी को पूरा मजा देने के लिए 7 दिनों में एक बार सैक्स की गोली खाता हूं. क्या यह ठीक है?

जवाब

बेवजह सेक्स की दवाएं खाना सेहत के लिए घातक होता है. 19 साल छोटी बीवी को बगैर दवा के भी खुश किया जा सकता है.

आज कल लोगों में सेक्स टाइमिंग को लेकर कई तरह की बातें होती है और इसी वजह से लोग वियाग्रा का उपयोग करते ताकि उनकी सेक्स करने पावर बढ़ जाती है. कई वैज्ञानिको और डॉक्टर्स के 30000 पुरुषों पर किये गए अध्यन के दौरान पता चला की जो पुरुष इरेक्टाइल डिस्फंक्‍शन की समस्‍या के लिए वियाग्रा का इस्‍तेमाल करते है, उनके शरीर में मेलेनोमा का स्तर उच्‍च होता है जो कि जानलेवा होता है. लेकिन इसके एक खुराख प्रतिदिन लेने से आपको ज्यादा नुकसान तो नहीं होता है लेकिन ये आपको कई रोगों से घेर लेती है है और इसकी ली गई खुराक और आवृत्ति मेलेनोमा जोखिम से जुड़ी है.

वियाग्रा के उपयोग से आपको सेक्स करने का मज़ा तो आता ही लेकिन इसके उपयोग से आप अंधे हो सकते है क्योंकि जिन लोगों ने वियाग्रा का प्रयोग किया है रंग का अंधापन आ जाता है वियाग्रा के साइड इफेक्ट के कारण अचानक अँधा होने की नौबत आ जाती है और इससे सब कुछ धुंधला दिंख्ने लगता है और नीला और हरा रंग के बीच का अंतर रोगी को नहीं दीखता है जिससे उसे कलर ब्लाइंडनेस की समस्या हो जाती है क्योंकि वियाग्रा के सेवन आँखों की ऑप्टिक तंत्रिका में रक्त प्रवाह के अवरुद्ध हो जाता है जिससे यह अंधापन धीरे धीरे बढ़ता ही चला जाता है.

ये भी पढ़ें- मेरी मम्मी की सहेली जबरन मेरे साथ संबंध बनाती हैं, मैं उनसे कैसे पीछा छुड़ाऊं?

वियाग्रा के सेवन आंखों पर ही नहीं कानों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है, वियाग्रा सेवन करके के बाद आपको खुद को आसमान में महसूस करते हो लेकिन क्या आप जानते है आसमान से गिरे और खजूर में अटके का अर्थ वो यही है की आप अपनी सेक्स टाइमिंग की समस्या को दूर कर देते है लेकिन वियाग्रा के साइड इफ़ेक्ट इतने बुरे है की यह आपको पूर्णतः बेहरा बना देता है और अचानक ही आपकी जो सुनने की शक्ति वो चली जाती है. और आप वियाग्रा के उपयोग से  आप ठीक तरह से तेज आवाज भी नहीं सुन पाते है.

सीने में दर्द में होना एक आम बात है लेकिन यदि आप वियाग्रा का सेवन कर रहे है तो यह आपके लिए काफी नुकसान दायक है और इसे पीडीइ5 इन्हिबिटर्स और नाइट्रोग्लिसरीन (दिल की समस्याओं के लिए दवाओं) का मिश्रण इसी तरह की अन्‍य दवाओं के सेवन के साथ रक्तचाप में अचानक खतरनाक गिरावट का कारण बनता है इसलिए अन्‍य दवाओं के साथ वियाग्रा को लेने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें.और वियाग्रा आपके इरेक्‍शन के समय को बढ़ा देती है, जिससे हालत दर्दनाक हो सकती है. दुर्लभ मामलों में, इरेक्‍शन दर्दनाक और लंबे समय यानी 4 या उससे अधिक घंटे तक हो सकता है. इसलिए वियाग्रा के उपयोग को रोककर तुरंत चिकित्‍सा सहायता लें, नहीं तो यह समस्‍या स्‍थायी हो सकती है.

वियाग्रा के सेवन करने से आपको कई प्रकार की समस्याएं होती है जैसे  सांस लेने में कठिनाई और चेहरा, होंठ, जीभ, या गले की सूजन आदि जैसी कठिनाई होने पर किसी भी प्रकार की एलर्जी आपको होती है तो बिलकुल भी देर न करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ क्योंकि कुछ समस्यांए ऐसे होती है जिनका इलाज बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं हो सकता है. वियाग्रा के सेवन के बाद कई बार लोगो सेक्स करते समय चक्कर और मतली भी आने लगती है जो सिर और शरीर दोनों को ही काफी नुकसान पहुँचता है.वियाग्रा के साइड इफ़ेक्ट के कारण मर्दानगी भी ख़त्म होती है.आज कल लोगों में सेक्स टाइमिंग को लेकर कई तरह की बातें होती है और इसी वजह से लोग वियाग्रा का उपयोग करते ताकि उनकी सेक्स करने पावर बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- मेरे बौयफ्रैंड का भाई भी मुझसे प्यार करने लगा है, 

मुझे ऐसा लगता है कि मेरा बौयफ्रेंड मेरी बहन को चाहता है लेकिन सोता मेरे साथ है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 18 साल की हूं और एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं. उस के साथ कई बार सेक्स भी कर चुकी हूं. अब मुझे लगता है कि वह मुझे नहीं चाहता, मेरी बहन को चाहता है, पर सोता मेरे साथ है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं एक हिंदू लड़की से प्यार करता हूं पर अब किसी और से उस की शादी हो गई है, मैं क्या करूं?

जवाब-

आप का प्रेमी चालाक है. वह मुफ्त में आपको और आप की बहन को चक्कर में रख रहा है. आप दोनों नाता तोड़ लें.

ये भी पढ़ें- जब भी मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने की बात करता हूं तो वे टाल जाती है, मैं क्या करूं?

जब भी मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने की बात करता हूं तो वे टाल जाती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 23 साल का हूं और 23 साल की ही लड़की से पिछले 7 सालों से प्यार कर रहा हूं. मैं उस की सारी ख्वाहिशें पूरी करता हूं और उस पर खुल कर पैसे भी खर्च करता हूं. सेक्स के बारे में बात करने पर वह टाल जाती है. उस का बदन छूता हूं, तो बुरा मानती है. कहीं वह मुझे बेवकूफ तो नहीं बना रही है?

ये भी पढ़ें- मेरी भाभी चाहती हैं कि मैं उनका मां बनने में साथ दूं, मैं क्या करूं?

जवाब-

पहले आप खुद को टटोलें कि आप का मकसद सिर्फ उस के साथ सोना ही है या आप उस से शादी भी करना चाहते हैं. अगर आप का इरादा शादी करने का है, तो शादी की बात करें, और शादी कर के खूब सेक्स करें. लड़की अगर किसी भी बात के लिए तैयार नहीं, तो इस का मतलब है कि उसे इस ऊंच नीच की समझ है. वह अच्छी बीवी साबित होगी.

ये भी पढ़ें- मैं अपनी बड़ी बहन की दोस्त को पसंद करता हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 20 साल की हूं और एक लड़के से प्यार करती हूं. लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मेरे घर वाले इस कारण मुझ से खुश नहीं हैं. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

जवाब-

सब से पहले तो आप ही सोचिए क्या आप एक बेटे के बाप के चक्कर में पड़ कर ठीक कर रही हैं? आप के घर वालों की नाराजगी जायज है. दरअसल, आप का प्यार एकतरफा है. वह आदमी, जो एक बच्चे का बाप है, आप को भी मूर्ख बना रहा है व अपने घर वालों को भी.

आप भावना में बह कर कोई ऐसा कदम न उठा बैठिएगा कि बाद में पछताना पड़े. अच्छा तो यही होगा कि आप अपने इस प्यार को यहीं समाप्त कर दें, क्योंकि यह सिर्फ आप की तरफ से एकतरफा है. वह आप का यौनशोषण करेगा और फिर छोड़ देगा. उस का तो परिवार है, आप अपना व अपने मातापिता का सम्मान भी खो बैठेंगी, साथ ही, अगर उस का आप के प्रति लगाव रहा तो उस का परिवार भी उजड़ेगा.

इधर, आप के मातापिता नाराज रहेंगे. सो, सब को बचाने की जिम्मेदारी आप की है. आंखों से एकतरफा प्यार की पट्टी उतार कर असलियत को देखिए.

ये भी पढ़ें- सेक्स के दौरान मैं बहुत जल्दी ढीला पड़ जाता हूं, क्या मुझे कोई बीमारी तो नहीं है?

मैं जब भी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने की बात करता हूं तो वह मना कर देती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 19 साल का एक लड़का हूं और मेरी 18 साल की एक गर्लफ्रैंड भी है. हम पिछले एक साल से साथ हैं. मैं जब भी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने की बात करता हूं, तो वह मना कर देती है. इस बात पर हमारी बहुत लड़ाई होती है. वह कहती है कि शादी से पहले ऐसी डिमांड रखी तो वह मु झ से रिश्ता तोड़ लेगी. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूं पर मेरे घर वाले इस के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं, मैं क्या करूं?

जवाब-

आप की गर्लफ्रैंड आप से कहीं ज्यादा समझदार लगती है. आप उस की मरजी के बिना क्यों जिस्मानी संबंध बनाना चाहते हैं और क्यों वह मना कर रही है, इन दोनों बातों पर ठंडे दिमाग से गौर करें. अगर आप दोनों शादी करना चाहते हैं तो सैक्स संबंधों की जिद पर दोस्ती न तोड़ें. यह भी एक हसीन एहसास है, इसे ऐंजौय करें. जबरदस्ती करेंगे तो अपनी गर्लफ्रैंड की निगाह में गिरेंगे ही, इसलिए जब तक वह खुद हां न करे, तब तक सैक्स की डिमांड न करें.

ये भी पढ़े- स्कूल में बाकी साथी मुझे बूढ़ा कह कर चिढ़ाते हैं जिससे की मेरा पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है, मैं क्या करू?

मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

सवाल

मैं 28 साल का हूं, 16 साल की उम्र से ही मैंने मास्टरबेशन करना शुरू कर रहा हूं. मुझे लगता है कि इससे मेरी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है. अब मैं 10 सेकेंड में ही इजैक्युलेट कर देता हूं. इसके अलावा मुझे पौर्न देखने की बुरी आदत है. सोते वक्त मुझे कभी-कभी सेक्स के सपने आते हैं और मेरा इजैक्युलेशन हो जाता है. मैं मास्टरबेशन की इस उत्तेजना को कैसे कम करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं. सेक्स के दौरान मैं बहुत जल्दी ढीला पड़ जाता हूं. क्या मुझे कोई बीमारी तो नहीं है.

 जवाब 

आपने जो टिप्स मांगे हैं उनसे आपको सेक्शुअल एक्सपीरियंस को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. आप बिल्कुल सही कह रहे हैं कि आपको अपने सेक्शुअल बिहेवियर को सुधारने की जरूरत है. हालांकि इसमें कुछ महीने का समय लग जाएगा. अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने तरीकों में बदलाव लाएं और जो उद्देश्य है उसे पाने की कोशिश करें. इस संबंध में सेक्स एक्सपर्ट या फिर काउंसलर आपकी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें- मेरे जेठ मुझसे जबरन संबंध बनाना चाहतें हैं, मैं क्या करूं?

मेरी भाभी जबरदस्ती मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 26 साल का ग्रेजुएट नौजवान हूं और एक काल सैंटर में काम करता हूं. मेरी भाभी जबरदस्ती मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाती है. भैया को इस बारे में सब पता है. वे गुस्से में कहते हैं कि तुम दोनों देवरभाभी आपस में शादी कर लो. मेरी भाभी भी ऐसा ही चाहती है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं एक लड़के से प्यार करती हूं, लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मैं क्या करूं?

जवाब-

कोई भी शौहर अपनी बीवी के जिस्मानी संबंध भाई से तो क्या किसी भी मर्द से बरदाश्त नहीं कर पाता है, फिर आप का भाई क्यों बीवी को तोहफे की तरह दे रहा है?

मुमकिन है कि आप की भाभी के स्वभाव में कोई कमी हो या भाई में ही कोई कमजोरी जिस के चलते भाई उस से छुटकारा पाना चाहता है. सब कुछ ठीक-ठाक लगे तो आप भाभी से शादी कर सकते हैं, पर उस के पहले आप के भाई को उसे तलाक देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

मेरी पत्नी पोर्न मूवी देख कर मुझ से ऐसे ही स्टैप्स सेक्स के दौरान करने को कहती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 32 साल का विवाहित पुरुष हूं. दांपत्य जीवन सुखमय है, पर अब कुछ महीनों से परेशान हूं. मेरी पत्नी पोर्न मूवी देख कर मुझ से ऐसे ही स्टैप्स सेक्स के दौरान करने को कहती है. शुरुआत में तो मुझे भी आनंद आया पर कई स्टैप्स ऐसे उलटेसीधे हैं कि मुझे कुछ समझ में नहीं आता. बताएं मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- धीरेधीरे मुझे सेक्स टौएज की लत लग गई. कृपया बताएं कि सेक्स टौएज कितना सुरक्षित है?

जवाब-

विवाहोपरांत सेक्स संबंध में एकदूसरे का खयाल रखना औरपूर्ण संतुष्टि का भाव दांपत्य जीवन का मूल आधार है और फिर सेक्स तो कुदरत का दिया एक बेजोड़ तोहफा है. अगर पत्नी की इच्छा सेक्स संबंध के दौरान विभिन्न आसनों का प्रयोग कर इसे और भी आनंददायक बनाने की है तो इस के लिए आप को प्रैक्टिस करनी पड़ेगी.

आप इस के लिए ‘कामसूत्र’ साहित्य की मदद ले सकते हैं. इस में रतिक्रीड़ा के विविध आसनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. सेक्स संबंध के दौरान पत्नी से खुल कर बातचीत करें और एकदूसरे का सहयोग करें. रात को बिस्तर पर जाने से पहले हलका, मगर पौष्टिक खाना लें. इस से सेक्स क्रिया में स्फूर्ति बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट का साइज हैवी होने के कारण सैक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें