Women Health : ब्रेस्ट को ले कर महिलाएं ना पालें यह वहम

Women Health : मिथ – दोनों स्तनों के साइज में फर्क होना एक मैडिकल समस्या है.

फैक्ट – आमतौर पर महिलाओं के ब्रेस्ट के आकार में मामूली अंतर चिंता का विषय नहीं होता है. दोनों ब्रेस्ट का आकार कभी एकसा नहीं होता बल्कि उन में थोड़ाबहुत अंतर होना सामान्य है. ब्रेस्ट के आकार में अंतर हार्मोनल बदलाव के कारण भी हो सकता है. यह उम्र बढ़ने के साथ होता है. इस स्थिति में एक ब्रेस्ट की ग्रोथ पहले होने लगती है. लेकिन दोनों की ग्रोथ रुकती एक साथ ही. ऐसे में एक ब्रेस्ट छोटी ही रह जाती है. ऐसे में महिलाओं को असहज महसूस होता है. स्तनों के आकार में बदलाव आनुवंशिक कारण की वजह से भी हो सकता है. लेकिन इस का मतलब यह नहीं है कि आप को किसी मैडिकल उपचार की आवश्यकता है.

मिथ – ब्रेस्टफीडिंग की वजह से ब्रेस्ट लूज़ हो कर लटक जाते हैं.

फैक्ट – यही वजह कि कुछ महिलाएं अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करवाने से डरती हैं और उन्हें वे अपना दूध पिलाने के बजाय बोतल का दूध पिलाती हैं जोकि बच्चे के लिए अच्छा नहीं है. जबकि सच यह है कि ब्रेस्ट का आकर प्रेग्नेंसी में महिलाओं का वजन बढ़ने से बढ़ता है न कि दूध पिलाने से. बढ़ती उम्र के साथ त्वचा अपनी इलास्टिसिटी खोने लगती है, जिस की वजह से भी स्किन ढीली पड़ सकती है. ब्रेस्टफीडिंग करना वास्तव में आप के ब्रेस्ट के आकार को सुडौल बनाए रखने में मदद करता है और उन्हें वापस अपने शेप में लाता है, शेप बिगड़ता नहीं है.

मिथ – ब्रेस्ट कैंसर की एक वजह ब्रा भी है.

फैक्ट – ऐसे कोई वैज्ञानिक तथ्य मौजूद नहीं हैं जो ये साबित करें कि टाइट ब्रा या अंडरवायर पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के मैक्स हौस्पिटल के सीनियर औंकोलौजिस्ट डाक्टर अजय शर्मा ने बताया कि कैंसर और ब्रा का सीधा संबंध नहीं है. आज तक प्रमाण नहीं मिला है. अभी तक डाक्टरों को ऐसा तथ्य नहीं मिला है जिस से कहा जा सके कि अंडरवायर ब्रा रात को पहन कर सोने से स्तन कैंसर हो जाता है. ब्रा के रंग या उस के प्रकार का ब्रेस्ट कैंसर से कोई लेनादेना नहीं है. कहने का मतलब यह है कि पैडेड, अंडरवायर्ड या डार्क रंगों वाली ब्रा से आप की स्किन पर रैशेज हो सकते हैं लेकिन इन का ब्रेस्ट कैंसर से कोई लेनादेना नहीं होता. यहां तक कि इस बात का भी कोई प्रमाण नहीं है कि निप्पल पियर्सिंग से ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन यह भी सच है कि अगर ब्रा अपने साइज की न पहनी जाए या फिर कसी हुई हो तो उस से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

मिथ – प्रेस करने से ब्रैस्ट साइज बढ़ जाता है.

फैक्ट – इस मिथ की वजह से महिलाएं सैक्स का भी पूरा आनंद नहीं ले पातीं और अपने पार्टनर को ब्रेस्ट छूने से रोक देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा कर के उन की ब्रेस्ट का साइज बढ़ जाता है. यह सिर्फ एक मिथक है. महिला के ब्रेस्ट हार्मोन इंबैलेंस की वजह से बड़े हो सकते हैं लेकिन इस का ब्रेस्ट प्रेस करने से कोई लेनादेना नहीं है. इसलिए अगर आप का पार्टनर आप के ब्रेस्ट प्रेस करना चाहता है तो आप बेफिक्र हो कर उन्हें ऐसा करने दें, क्योंकि ऐसा करने से आप के ब्रेस्ट का आकार नहीं बढ़ता.

मिथ – ब्रेस्टफीडिंग कराना काफी असुविधाजनक होता है.

फैक्ट – ब्रेस्टफीडिंग करने से पेन होता है, यह बात पूरी तरह से सही नहीं है. ब्रेस्टफीडिंग कराने का भी एक तरीका होता है जिसे एकदो बार अपनी डाक्टर से सीख लेने पर कोई परेशानी नहीं होती. कुछ महिलाओं को शुरुआत के कुछ हफ्ते थोड़ा ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है लेकिन कुछ ही दिनों में यह ठीक हो जाता है. बल्कि ब्रेस्टफीडिंग न करने से ब्रेस्ट में भारीपन हो जाता है लेकिन ब्रेस्टफीडिंग कराने पर ब्रेस्ट में काफी हलकापन आता है.

मिथ – मालिश करने से छोटे ब्रेस्ट बड़े हो जाते हैं.

फैक्ट – कुछ लोग ऐसा कहते हैं कि मालिश करने से छोटे ब्रेस्ट बड़े हो जाते हैं. लेकिन इस का कोई साइंटिफिक तरीका नहीं है. बहुत सी महिलाएं अपने ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने के लिए कई तरह की क्रीम या औषधियों या फिर तेल का प्रयोग करती हैं. लेकिन एक स्टडी के मुताबिक यह पता चलता है कि इन औषधियों से शरीर पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

Relationship : पति Porn Videos देख कर Unnatural Sex करते हैं. क्या करना चाहिए ?

Relationship :  मेरी शादी को अभी कुछ ही समय हुआ है और मेरे पति को सेक्स करना बेहद पसंद है. वे जब भी अपने औफिस से घर आते हैं तब वे खाना खा कर अपने फोन में पोर्न वीडियोज़ देखने लग जाते हैं और पोर्न वीडियोज़ में वे जो कुछ भी देखते हैं उसे वे मेरे साथ करने की सोचते हैं. उन्हें अलग अलग पोजिशन्स में सेक्स करना बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में कुछ चीज़ें तो मुझे भी आनंद देती हैं पर कुछ ऐसी ची़ज़ें भी होती है जिसमें मुझे बिल्कुल मज़ा नहीं आता पर मैं यह बात उन्हें चाह कर भी नहीं बोल पाती. कभी-कभी वे अननैचुरल तरीके से मेरे साथ सेक्स करने लगते हैं जिसमें मुझे मज़ा तो दूर काफी तकलीफ भी होती है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए ?

कई लोगों को नई नई चीज़ें करना बेहद अच्छा लगता है और ऐसे में अपनी सेक्स लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए वे अनोखे आईडियाज़ सोचते रहते हैं जिससे कि उन्हें लगता है कि उनकी सेक्स लाइफ रंगीन बन जाएगी. जैसा कि आपने बताया कि वे पोर्न वीडियोज़ देख कर अलग-अलग चीज़ें ट्राई करते हैं ऐसे में उन्हें इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि उन्हें केवल वही चीज़ ट्राई करनी चाहिए जो कि आप दोनों को प्लेज़र दे.

आज के समय में कई ऐसी मूवीज़ आ गई हैं फिर चाहे वे हौलीवुड हो या बौलीवुड जिससे अननैचुरल सेक्स को बढ़ावा मिल रहा है. अननैचुरल सेक्स में ओरल सेक्स भी आता है पर हमें यह समझना चाहिए कि सेक्स लड़के और लड़की के प्लेज़र के लिए बना है ना कि अपने प्लेज़र के लिए अपने पार्टनर को तकलीफ पहुंचाने कि के लिए. अलग-अलग पोजीशन्स में सेक्स करना अच्छा होता है पर सेक्स पोजीशन ट्राई करते समय अपने पार्टनर का खास खयाल रखना चाहिए कि उस पोजीशन में आपके पार्टनर को किसी प्रकार का कोई दर्द या फिर उनके प्राइवेट पार्ट में कोई चोट तो नहीं पहुंच रही.

अगर आपके पति आपके साथ अननैचुरल सेक्स करते हैं तो आपको उन्हें खुल कर बोलना चाहिए. सेक्स हमेश दोनों की रजामंदी से होता है तो ऐसे में सेक्स में जो कुछ भी हम करते हैं वे सब भी दोनों की रजामंदी से ही होना चाहिए. आपको उन्हें समझाना चाहिए कि आपके शरीर के लिए अननैचुरल सेक्स सही नहीं है और उन्हें सेक्स को एक प्लेजर की तरह लेकर अच्छे से सेक्स करना चाहिए ना कि पोर्ट वीडियोड की कौपी करनी चाहिए.

Relationship Tips : मेरी शादी नहीं हुई है Safe Sex के लिए क्या करूं?

Relationship Tips : मेरी उम्र 26 साल है और मेरे घर वाले शादी का रिश्ता ढूंढ़ रहे हैं. मैं हमेशा से अपने पढ़ाई के लिए काफी गंभीर रही हूं। इसी वजह से मैं ने आजतक स्कूल या कालेज में कभी कोई बौयफ्रैंड नहीं बनाया. मेरी कई फ्रैंड्स हैं जिन की शादी हो चुकी है और कुछ के तो बौयफ्रैंड्स भी रह चुके हैं. मेरी फ्रैंड्स जब भी मुझ से मिलती हैं तो वे अपनी सैक्स लाइफ के बारे में बातें करती हैं पर मैं हमेशा खामोश रहती हूं. मेरा बहुत मन करता है सैक्स करने का लेकिन डर लगता है. मैं चाहती हूं कि जिस से भी मेरी शादी हो मैं सिर्फ उसी के साथ सैक्स करूं. मैं हमेशा सैक्स को ले कर काफी चिंतित रही हूं क्योंकि मुझे हमेशा से ऐसा लगता है कि सैक्स को हमेशा ऐसे करना चाहिए जिस से कि हम दोनों को कभी कोई परेशानी न हो. मुझे बताएं कि सेफ सैक्स के लिए किनकिन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है?

जवाब :

सैक्स एक ऐसा टौनिक है जो दोनों पार्टनर्स को एकदूसरे के करीब लाता है. शादी के बाद आप पहली बार सैक्स करेंगी इसलिए आप को बहुत सी बातों का खयाल रखना चाहिए. जैसाकि आप ने बताया कि आप का कोई बौयफ्रैंड नहीं रहा और आप ने आजतक कभी सैक्स का आनंद नहीं लिया है तो सैक्स को ले कर आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

सैक्स को हमेशा पूरी फील के साथ ऐंजौय करना चाहिए. अगर आप सैक्स के दौरान खुद को स्ट्रैस में रखेंगी या फिर इस बारे में ज्यादा सोचेंगी तो औप सैक्स को कभी ऐंजौय नहीं कर पाएंगी. अपनी पूरी बौडी को फ्री छोड़ कर और दिमाग को बिलकुल स्ट्रैसफी रख कर ही सैक्स को अच्छे से फील किया जा सकता है.

आप को इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि सैक्स के दौरान आप या आप के पार्टनर को कुछ ऐसा नहीं करना है जिस से कि आप दोनों के प्राइवेट पार्ट्स को कोई नुकसान पहुंचे. अकसर ऐसा देखा गया है कि सैक्स के दौरान हम कुछ ऐसी चीजें करते हैं जिस से कि हमारे पार्टनर को आनंद मिलने की बजाय दर्द होने लगता है. तो खुद भी और अपने पार्टनर से भी कहें कि वह सैक्स के दौरान मजा दे नकि सजा.

अगर आप को कभी सैक्स के दौरान ऐसा लगे कि आप के पार्टनर कुछ ऐसा कर रहे हैं जिस में आप बिलकुल सहज नहीं हैं तो आप अपने पार्टनर को साफसाफ बोल कर मना कर सकती हैं.

सैक्स में हमेशा जरूरी है कि एकदूसरे की भावनाओं का खयाल रखना. आप को अपने पार्टनर से सैक्स संबंधित बात करने में शरमाना बिलकुल भी नहीं चाहिए. आप के पार्टनर को भी अच्छा लगेगा कि आप उन से अपनी फीलिंग्स शेयर कर पा रही हैं.

सैक्स करने से पहले आप को अपने पार्टनर के साथ रोमांस करना चाहिए ताकि आप दोनों एकदूसरे के साथ सहज हो पाएं. रोमांस करने से रिश्ता और भी ज्यादा गहरा बन जाता है. शुरुआत हमेशा धीरेधीरे होनी चाहिए जिस से कि दोनों सैक्स का भरपूर आनंद उठा पाएं.

अच्छा तो यही है कि संसर्ग से पहले फोरप्ले का आनंद उठाएं. चुंबन, एकदूसरे के अंगों को सहलाने के साथ पोजीशन बदलबदल कर सैक्स करने से आनंद को कई गुणा तक बढ़ाया जा सकता है.
याद रखें, सैक्स कुदरत का दिया एक अनमोल तोहफा है. इसलिए सैक्स को खूब ऐंजौय करें, मगर ऐहतियात के साथ.

Sex की बात करने के लिए लड़कियों में नहीं होनी चाहिए कोई शर्म

Sex : आजकल बहुत से लोग काफी मौडर्न विचार रखते हैं और अपने पार्टनर से हर बात कर पाते हैं फिर चाहे वे सैक्स से जुडी बात हो या फिर किसी और चीज से. अरेंज्ड मैरिज में लोगों को अपने पार्टनर से खुलने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन वह जल्दी ही सारी बातें एकदूसरे से डिस्कस करने लग जाते हैं और वहीं दूसरी तरफ लव मैरिज में पार्टनर्स एकदूसरे से पहले ही काफी मिलजुल चुके होते हैं तो उन के बीच पहले ही एक अच्छी बौंडिंग बन जाती है.

सैक्स में जरूरी है दोनों का एंजौयमेंट

आज भी कई लड़कियां अपने पार्टनर से सैक्स से जुड़ी बातें नहीं कर पातीं और अपने पार्टनर को अपने सैक्स डिजायर्स या फिर सैक्स में उन की पसंदनापसंद के बारे में नहीं बता पाती जो कि बिलकुल गलत है.

सैक्स एक ऐसा प्रोसेस है जिसे दोनों पार्टनर की रजामंदी से किया जाता है। तो अगर दोनों पार्टनर्स सैक्स करना चाहते हैं तो सैक्स करते समय दोनों की पसंदनापसंद का पूरा खयाल रखा जाना चाहिए ताकि दोनों इस प्रोसेस को अच्छे से ऐंजौय कर पाएं.

लड़कियों को नहीं चाहिए सिर्फ लंबे समय तक सैक्स

कई लड़के समझते हैं कि उन की पार्टनर को सिर्फ यह चाहिए कि वे देर तक सैक्स कर पाएं जिस से कि उन की वाइफ या गर्लफ्रैंड संतुष्ट हो सकें जोकि गलत है.

लड़कियों को सिर्फ लंबे समय तक सैक्स नहीं चाहिए होता बल्कि उन की और भी सैक्स डिजायर्स होती हैं जैसेकि लड़कियों को पसंद होता है कि उन का पार्टनर सैक्स करने से पहले उन के साथ रोमांस करे, उन को जम कर किस करे, पूरी बौडी पर हाथ फेरे, ओरल सैक्स करे और उस के बाद संसर्ग करे.

शेयर करें अपनी सैक्स फैंटेसीज और डिजायर्स

कई लड़कियां अपने पार्टनर को यह नहीं समझा पातीं कि उन की भी कुछ सैक्स से जुडी फैंटेसीज हैं जिन्हें वे पूरा करना चाहती हैं. अकसर लड़कियां सैक्स से जुडी बातें करने में शरमाती हैं, तो ऐसे में लड़कों को पता ही नहीं चल पाता कि उन का पार्टनर उन से संतुष्ट है भी या नहीं.

लड़कियों को अपने पार्टनर के साथ खुलना चाहिए और अपने सैक्स डिजायर्स या अपनी सैक्स फैंटेसीज के बारे में अपने पार्टनर को बताना चाहिए.

सैक्स करते समय बिलकुल न शरमाएं

कई बार ऐसा देखा गया है कि लड़कियां सैक्स की बातें करने में शरमाती हैं और उन का पार्टनर सैक्स में कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में ऐसी चीजें करने लगता है जिसे वे बिलकुल ऐंजौय नहीं करतीं बल्कि उन को उस प्रोसेस में तकलीफ हो रही होती है। तो ऐसे में जब तक आप अपने पार्टनर के साथ सैक्स की बातें नहीं करेंगी तब तक उन्हें कैसे पता चलेगा कि आप के मन में क्या चल रहा है.

सैक्स में जरूरी है अंडरस्टैंडिंग

एक हैल्दी सैक्स लाइफ के लिए एकदूसरे के साथ सारी बातें करना बेहद जरूरी है. अगर लड़कियां सैक्स की बातें करने में शरमाती ही रहेंगी तो न वे खुद संतुष्ट हो पाएंगी और न ही अपने पार्टनर को कभी संतुष्ट कर पाएंगी.

लड़कियों को हमेशा लड़कों से फ्रैंक होना चाहिए और अपने दिल की हर बात उन्हें बतानी चाहिए. सैक्स करते समय दोनों पार्टनर्स की अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी होता है.

Penis की Shape से जुड़े 3 मिथक

Penis Shape : सैक्स हमारे लाइफ का ऐसा रूटीन है जिसे हम हर दिन बेहतर बनाना चाहते हैं. सैक्स से जुड़े ऐसे कई मिथ्स हैं जिसे ले कर कपल्स के बीच तनाव बना रहता है और इसे सुधारने के लिए वे कुछ ऐसे उपाए करने लगते हैं जिस से उन को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

तो आइए, जानते हैं सैक्स से जुड़ी कुछ खास बातें जिसे पढ़ कर आप की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी :

साइज (Size)

कई पुरुष इस बात से परेशान रहते हैं कि क्या उन के लिंग का साइज सही है और वे अपने पार्टनर को संतुष्ट कर पा रहे हैं? क्योंकि ऐसा देखा गया है कि कई कपल्स एकदूसरे से सैक्स की बातें करने में शरमाते हैं और अंदर ही अंदर इस बात से परेशान रहते हैं कि कहीं उन में किसी बात की कोई कमी तो नहीं है.

पुरुषों को हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि वे अपनी पत्नी को अच्छी तरह संतुष्ट कर पाएं ताकी उन की पत्नी अपनी सैक्स डिजायर पूरा करने के लिए किसी और के साथ संबंध न बना ले.

जरूरी नहीं है कि अगर आप के लिंग का साइज छोटा है तो आप अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाएंगे. सामान्य भारतीय पुरुषों के लिंग का साइज इतना होता ही है कि वे अपने पार्टनर को संतुष्ट कर सकें.

अकसर हम पोर्न मूवी में देखते हैं कि उन के लिंग के साइज काफी बड़े होते हैं और सैक्स काफी देर तक किया जाता है। इस से दिमाग में यह बात बैठ जाती है कि बड़े आकार का लिंग से ही पार्टनर को संतुष्ट किया जा सकता है पर ऐसा नहीं है.

सचाई यही है कि अपने सैक्स पार्टनर को ओरल सैक्स से भी संतुष्ट किया जा सकता है. फीमेल पार्टनर को बस इतना चाहिए होता है कि उन का पार्टनर सिर्फ सैक्स पर फोकस न करे बल्कि सैक्स से पहले जम कर रोमांस और ओरल सैक्स करे.

अपने पार्टनर की पूरी बौडी पर जम कर किसिंग करें और इस प्रोसेस में बिलकुल भी जल्दबाजी न करें. सैक्स को हमेशा धीरेधीरे ऐंजौय करना चाहिए जिस से दोनों को चरमसुख मिले.

ड्यूरेशन यानि समय

जैसाकि हम ने आप को बताया कि पुरुषों को ऐसा लगता है कि लंबे समय तक सैक्स करने से ही उन का पार्टरन संतुष्ट हो सकता है. ऐसी सोच हमारे अंदर पोर्न देखने से भी आती है क्योंकि पोर्न में यह दिखाया जाता है कि जितनी देर सैक्स करेंगे उतना ही पार्टनर संतुष्ट होगा। मगर यह सचाई नहीं है. अगर आप सैक्स के दौरान अपने पार्टनर के प्राईवेट पार्ट्स के साथ थोड़ी छेड़छाड़ करें, अपनी जीभ उन की बौडी पर फेरें और अपने लिप्स से उन की बौडी पर इस कदर किस करें कि वे आप को अपनी बांहों में कस कर जकङ लें तो इस से भी आप अपने पार्टनर को चरमसुख का आनंद दे सकते हैं.

हमेशा सैक्स से पहले ओरल सैक्स जरूर ट्राई करना चाहिए जिस से कि दोनों पार्टनर्स जम कर ऐंजौय कर सकें. कई लोग अपनी सैक्स लाइफ इसी वजह से बोरिंग बना लेते हैं क्योंकि वे सिर्फ सैक्स पर फोकस करते हैं और कुछ ही देर में वे इजैक्यूलेट हो कर अपने पार्टनर से अलग हो जाते हैं जिस से दोनों को असल सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती.

प्री मैच्योर इजैक्यूलेशन (Pre Mature Ejaculation)

प्री मैच्योर इजैक्यूलेशन के बारे में तो आप ने सुना ही होगा. इस में पुरुषों का समय से पहले ही इजैक्यूलेट यानि स्खलित हो जाता है. इस वजह से कई पुरुष काफी परेशान रहते हैं पर किसी को बता नहीं पाते क्योंकि उन के लिए यह बहुत शर्मनाक बात होती है. ऐसे में हम आप को बता दें कि प्री मैच्योर इजैक्यूलेशन कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है.

आप सैक्स स्पैशलिस्ट से मिल सकते हैं, जिसे इन सब बातों का अनुभव हो. ऐक्सपर्ट से छिपा कर अगर आप बाहर से या नीमहकीम से कोई ऐसीवैसी दवाई ले लेंगे तो यह आप के लिए और भी ज्यादा गलत साबित हो सकता है और बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है.

अच्छा तो यही है कि पहले अपने सैक्स पार्टनर से बात करनी चाहिए कि क्या उन्हें आप के अंदर कोई कमी नजर आती है और अगर पार्टनर संतुष्ट है तो आप को किसी बात की टैंशन लेने की जरूरत नहीं है. पर अगर आप का पार्टनर आप की किसी कमी के बारे में बताता है तो आप को शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है बल्कि किसी अच्छे डाक्टर से मिल कर सलाह लें.

सैक्स के बारे में बात करने से कभी न शरमाएं और खासतौर पर अपने पार्टनर से सैक्स से जुड़ी सारी बातें करें ताकी आप दोनों एकदूसरे को और एकदूसरे की शारीरिक जरूरतों को समझ सकें.

मेरी भाभी मेरे साथ Physical Relation बनाना चाहती हैं, मैं क्या करूं?

Physical Relation : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं दिल्ली के पास नौएडा का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 21 साल है. मेरे घर में मैं, मेरे माता-पिता, मेरा बड़ा भाई और मेरी भाभी रहती हैं. कुछ समय पहले ही मेरे भाई की शादी हुई है. मैं रोज सुबह कौलेज जाता हूं और शाम तक घर लौट आता हूं. मेरा बड़ा भाई अपना खुद का बिजनेस करता है जिसके चलते वे अक्सर घर देरी से आता है और कई बार किसी क्लाइंट से मिलने उसे आउट औफ स्टेशन भी जाना पड़ता है. मेरा भाई अपने काम को लेकर काफी सीरियस है और घर की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाता है. मेरे भाई के बिजी रहने की वजह से भाभी दिन भर घर में बोर हो जाती हैं और अक्सर वे मुझे अपने कमरे में बुला कर बातें करती हैं. उन्होनें कई बार मेरी गर्लफ्रेंड और मेरे कौलेज के दोस्तों के बारे में पूछा. पहले पहले तो मुझे नौर्मल लगा पर मुझे ऐसा फील हुआ कि वे बात करते करते कभी मेरी जांघ पर हाथ रख देती हैं तो कभी मेरे सामने अपनी ड्रैस जान बूझ कर सही से नहीं पहनतीं जिसके चलते मुझे उनका फिगर दिख जाता है. हाल ही में उन्होनें मुझसे पूछ लिया कि क्या मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कभी सैक्स किया है. ऐसे में मुझे कुछ समझ नहीं आया कि मैं क्या जवाब दूं और मैं वहां से निकल गया. मुझे लगता है कि वे मेरे साथ संबंध बनाना चाहती हैं. ऐसे में आप ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

अक्सर पति के टाइम ना देने से पत्नियां गलत रास्ता चुन लेती हैं लेकिन वे भूल जाती हैं कि ऐसा करने से उनकी और परिवार वालों की कितनी बदनामी हो सकती है. आपकी बातों को सुन ऐसा लगता है कि आप अपने भाई और परिवार वालों की काफी इज्जत करते हो और ऐसे में आपको ऐसा कुछ नहीं करना है जिसके चलते आपके भाई के साथ बेवफाई हो.

आपको बातों बातों में अपने भाई को समझाना चाहिए कि उन्हें काम से थोड़ा वक्त निकाल कर अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहिए और उनके साथ कही घूमने फिरने या फिर किसी ट्रिप पर जाना चाहिए. आपको बिल्कुल भी यह बात अपने भाई या किसी को नहीं बतानी है कि आपने क्या महसूस किया क्यूंकि ऐसा करने से आपके भाई और भाई का रिश्ता बिगड़ सकता है.

आप अपने भाई की उनके काम में मदद भी कर सकते हैं जिससे कि वे अपने परिवार को समय दे पाएं. आपका भाई अपनी जगह बिल्कुल ठीक है कि उन्हें अपने काम पर फोकस करना चाहिए लेकिन उन्हें यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि उनकी शादी को अभी कुछ ही समय हुआ है तो ऐसे में उनका अपनी पत्नी को समय देना भी बेहद जरूरी है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.

मेरे चेहरे पर एक दाग है जिसकी वजह से मेरी पत्नी मेरे साथ Hangout नहीं करती.

Hangout : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

मैं बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला हूं और अभी कुछ समय पहले ही मेरे घरवालों ने मेरी शादी करवाई है. मेरी अरेंज मैरिज हुई है और मेरी पत्नी दिखने में बेहद सुंदर है. जब मैंने अपनी पत्नी को पहली बार देखा था उसी समय मैं उससे प्यार करने लगा था. हमारे समाज में लव मैरिज का रिवाज नहीं है. मेरा रंग भी मेरी पत्नी की तरह ही गोरा है लेकिन मेरे चेहरे पर बहुत दाग हैं जिसकी वजह से मुझे कई बार ऐसा महसूस हुआ कि मेरी पत्नी मेरे साथ कहीं बाहर जाने में कतराती है. वैसे उसने कभी यह जताया नहीं कि वह मुझसे प्यार नहीं करती है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जब भी बात बाहर जाने की आती है तो वह मेरे साथ जाने की बात को कोई न कोई बहाना बना कर टाल जाती है. हो सकता है कि वह नहीं चाहती कि मेरे चेहरे पर जो दाग है उसकी वजह से हमारी बेमेल शादी पर लोग सवाल उठाएं और हमारी तुलना कर उसे उपेक्षित महसूस कराए. लोग उससे सवाल करे कि उसने क्या सोच कर मेरे साथ शादी की. वजह कुछ भी हो लेकिन मुझे काफी अजीब लग रहा है. मेरे अंदर हीनभावना आ रही है और मैं खुद को उसका गुनहगार महसूस करने लगा हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

चेहरे पर दाग होना या ना होना मैटर नहीं करता जबतक आपका दिल साफ है. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी पत्नी आपके चेहरे के दाग की वजह से आपके साथ जाना इग्नोर करती है तो आप उससे इस बारे में एक बार खुल कर बात कर लें. जैसा कि आपने बताया कि आपकी हाल ही में शादी हुई है तो ऐसे में बातों का पहले ही क्ल्यिर होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप दोनों की मैरिड लाइफ अभी शुरू हुई है और आगे बहुत बड़ी जिंदगी आपको एक दूसरे के साथ बितानी है.

हो सकता है कि यह बस आपका वहम हो क्योंकि आपने बताया कि वे घर पर ऐसा कभी नहीं जताती कि वे आपसे प्यार नहीं करती तो अगर आपकी पत्नी आपसे प्यार करती है तो उसके लिए आपके चेहरे का दाग मैटर नहीं करेगा क्‍योंकि प्यार दिल से किया जाता है, शक्‍ल से नहीं.

अगर बातचीत के दौरान आपको पता लगे कि सच में आपकी पत्नी आपके चेहरे के दाग की वजह से आपके साथ बाहर नहीं जाती तो आप उन्हें समझाइए कि हम डौक्टर के पास जाकर इन दागों का कुछ सौल्यूशन निकाल सकते हैं.इस दाग की वजह से आप दोनों की लव लाइफ में बदलाव आए वो अच्छा नहीं है.

आज पर्सनैलिटी की परिभाषा बदल गई है, खुद को हमेशा स्‍मार्ट बना कर रखें. अपने पहनावे को ट्रैंडी रखें. अपनी कम्‍युनिकेशन स्किल्‍स को अच्‍छी रखें. इसके साथ ही अपने काम पर फोकस करें. महिलाओं को ये सारी चीजें अच्‍छी लगती है साथ ही ऐसा करने से आपमें हीनभावना भी नहीं आएगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.

Sex Fantasy से जुड़ी बातें जो आप की Married Life को मजबूत बना देंगी

Sex Fantasy : आज के समय में हर इंसान यह चाहता है कि उस की मैरिड लाइफ बिल्कुल भी बोरिंग ना हो. पहले के समय में हम ने देखा है कि लोगों कि मैरिड लाइफ काफी बोरिंग रहती थी क्योंकि हसबैंडवाइफ एकदूसरे से हर बात को शेयर और डिस्कस नहीं कर पाते थे. और तो और पहले के जमाने में पत्नियां अपने पति से काफी शर्माती भी थीं और अपनी निजी या सैक्स से जुड़ी इच्छाओं को शेयर करने में सकुचाती थी, उन्हें यह लगता था कि अपनी इच्छाओं को सामने लाने पर पति उसके चरित्र पर संदेह करेगा पर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आज के मौडर्न समय में लड़कियां लड़कों से भी आगे निकल चुकी हैं. मौडर्न कपल्स एकदूसरे से सारी बातें और प्रौब्लम्स शेयर कर लेते हैं और अपनी सैक्स से जुड़ी इच्छाओं को भी .

गुड सैक्स मतलब गुड मैरिड लाइफ

मैरिड लाइफ को इंटरस्टिंग बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी है हमें अपनी सैक्स लाइफ को रोचक बनाना होगा. सैक्स हमारे बौडी कि ऐसी जरूरत है जिसे हम चाह कर भी इग्नोर नहीं कर सकते. सैक्स करने से कपल्स के बीच का बौंड और ज्यादा स्ट्रौंग बनता है. हम अकसर अपनी बाकी बातों में उलझ कर सैक्स के बारे में नहीं सोच पाते और अपनी सैक्स लाइफ बोरिंग बना बैठते हैं.

अच्छी सैक्स लाइफ के लिए अपनाएं सैक्स फैंटसीज

हर इंसान के लिए सैक्स फैंटसीज जरूर होती हैं और हम सब को सैक्स में नई नई चीजें ट्राई करना बेहद पसंद होता है लेकिन फिर भी किसी ना किसी वजह से हम नहीं कर पाते हैं और बस सोचते रह जाते हैं. हमें अपनी सैक्स लाइफ में फैंटेसीज का तड़का लगाना चाहिए. कई लोग पौर्न वीडियोज देख नई नई चीजें ट्राई करते हैं और अपने पार्टनर्स को एक अलग सी सुख देने की कोशिश करते हैं. आप को हमेशा अपने पार्टनर से सैक्स के बारे में बात करनी चाहिए और उन से पूछना चाहिए कि हम अपनी सैक्स लाइफ और बहतर कैसे बना सकते हैं. इससे आप के बीच का कम्युनिकेशन भी ठीक होगा

पार्टनर से बात कर बनाएं फैंटसीज

हमें अपने पार्टनर से सैक्स के बारे में जरूर बात करनी चाहिए और जानना चाहिए कि हमारे पार्टनर की सैक्स डिजायर्स या सैक्स फैंटसीज कैसी हैं और क्या हम अपने पार्टनर को वो एंजौयमेंट दे पा रहे हैं जो उन्हें चाहिए. अगर आप के या अपने पार्टनर की कोई सैक्स फैंटसीज नही हैं तो आपकी सैक्स लाइफ बोरिंग हो जाएगी. इस बोरियत के आने के पहले दोनों को सैक्स फैंटसीज बनानी चाहिए और अलगअलग पोजीशन्स ट्राई करनी चाहिए. उस के बाद यह भी डिस्कस करें कि आप का अनुभव कैसा रहा.

ट्राई करें ओरल सैक्स

सैक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए सैक्स को सिर्फ एक प्रोसेस ना मानें बल्कि सैक्स को पूरी फीलिंग के साथ करें. ओरल सैक्स से आप अपने पार्टनर को वो सुख दे सकते हैं जो आप दोनों ने कभी एक्सपीरिंस नहीं किया होगा. सैक्स करने से पहले अपने पार्टनर को इस कदर प्यार दें कि दोनों को सैक्स से पहले ही इतना आनंद मिल जाए कि बस दोनों पार्टनर्स सैक्स करने पर मजबूर हो जाएं और सैक्स किए बिना रह न पाएं. सैक्स से पहले अपने पार्टनर की पूरी बौडी अपने हाथों से सहलाएं और अपनी जीभ का इस्तेमान कर अपने पार्टनर की पूरी बौडी पर जम कर किस करें और साथ ही उन्हें इतना जोर से गले लगाएं कि आप दोनों एक दूसरे की दिल की धड़कनें तक महसूस कर पाओ.

सैक्स में कुछ नयापन लाने से दोनों को एक अलग ही सुख की प्राप्ति होगी जो अब से पहले आप दोनों को नहीं हुई होगी. ऐसा करने से आप की सैक्स लाइफ और भी ज्यादा बेहतरीन बन सकती है और साथ ही आप की मैरिड लाइफ आप को कभी भी बोरिंग नहीं लगेगी.

मैंने अपनी फ्रैंड को नहाते हुए देख लिए और अब मैं असके साथ Sex करना चाहता हूं

Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी उम्र 21 साल है और मेरी एक फीमेल बैस्ट फ्रैंड है जो मेरे साथ स्कूल टाइम से है और अब हम दोनों का कालेज भी सेम ही है तो हम दोनों साथ में खूब मौजमस्ती करते हैं. हम दोनों के घर वालों को भी हमारी दोस्ती के बारे में पता है. रोज हम दोनों कालेज साथ जाते हैं और मैं उस को उस के घर से पिक करता हूं. करीब 1 हफ्ता पहले मैं उस के घर के नीचे पहुंचा और उस को कौल किया पर उस ने कौन पिक नहीं किया. उस के घर का गेट खुला हुआ था तो मैं उस के घर के अंदर चला गया. उस के मम्मीपापा दोनों वर्किंग हैं तो उस समय दोनों अपने औफिस गए हुए थे. जैसे ही मैं उस के घर पहुंचा तो वह मुझे कहीं नहीं दिखी. मैं चैक करने बाथरूम गया तो अंदर का नजारा देख कर दंग रह गया. मेरे सामने मेरी बैस्ट फ्रैंड बिना कपड़ों के खड़ी थी और मदहोश हो कर नहा रही थी. मैं ने उस का फिगर देखा और किसी तरह अपनेआप को बड़ी मुश्किल से रोका. मैं बिना कुछ कहे उस के घर के नीचे आ गया और ऐसा बिहेव किया जैसा मैं ऊपर गया ही नहीं था. फिर कुछ मिनटों बाद उस को कौल किया तब उस ने कौल उठा लिया और वह करीब 10-15 मिनट में नीचे आ गई और फिर हम कालेज चले गए. तब से ले कर अब तक मेरे दिमाग में बस उसी के खयाल आ रहे हैं और मेरा उस के साथ Sex करने का मन कर रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप ने अनजाने ही सही जो किया बिलकुल गलत किया. जब आप को पता था कि आप की फ्रैंड के पेरैंट्स वर्किंग हैं तो आप को उन के घर ऐसे नहीं जाना चाहिए था बल्कि थोड़ी देर अपनी फ्रैंड का कौल पिक करने का इंतजार करना चाहिए था. अगर आप अंदर चले भी गए तो ऐसे में आप को उस को आवाज देनी चाहिए थी और फिर उस के बाथरूम में जाना चाहिए था.

जैसाकि आप ने बताया आप दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है तो ऐसे में आप को अपने मन में ऐसे विचार बिलकुल नहीं लाने चाहिए क्योंकि समय के साथ एक लड़की का विश्वास बढ़ता चला जाता है और अगर उसे पता चला कि आप ने उसे ऐसी अवस्था में देखा है तो वह आप को कभी माफ नहीं कर पाएगी.

आप को सोचना चाहिए कि वह आप की बैस्ट फ्रैंड है और उस के घर वाले भी आप के ऊपर भरोसा करते हैं तो ऐसे में आप को किसी का भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए.

जो कुछ भी आपने देखा उसे भूल जाइए और इस बात का किसी को पता मत लगने दीजिएगा कि कभी आप ने ऐसा कुछ देखा भी था. अगर आप को उस लड़की से प्यार है तो आप सब से पहले अपने प्यार का इजहार कीजिए और उस लड़की को विश्वास दिलाइए कि आप उस से मोहब्बत करते हैं और उस के बाद ही किसी तरह के संबंध बनाने की कोशिश कीजिए.

हां, अगर आप सिर्फ जिस्मानी संबंध बनाने के लिए ऐसा करने वाले हैं तो आप को ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए क्योंकि आप के कुछ देर के आनंद के लिए किसी की जिंदगी भी खराब हो सकती है तो अगर सच में प्यार है तभी कदम आगे बढ़ाइए वर्ना जैसा चल रहा है वैसे ही चलने दें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

आखिर लड़कियों से ही क्यूं पूछा जाता है Virginity पर सवाल

Virginity : हम 21वीं सदी में भले जी रहे हैं मगर आज भी लड़के यही चाहते हैं कि उन की शादी जिस भी लड़की से हो वह पूरी तरह से वर्जिन हो यानि लड़की ने इस से पहले कभी किसी दूसरे लड़के के साथ कोई संबंध न बनाए हों. पर क्या यह सोच आज के जमाने के हिसाब से सही है?

शादी के समय लड़कियों से उन की वर्जिनिटी के बारे में जरूर पूछा जाता है पर लड़कों से यह सवाल कोई नहीं करता. वह लड़का भी अपने लिए शादी के दौरान वर्जिन लड़की चाहता है जिस ने खुद कई लड़कियों के साथ संबंध बनाए होते हैं. कई लड़कों की ऐसी सोच होती है कि अगर कोई लड़की वर्जिन नहीं है तो उन का चरित्र सही नहीं है.

चरित्र पर न उठाएं सवाल

आखिर एक लड़की से ही क्यों पूछा जाता है कि वह वर्जिन है या नहीं? हमें इस बात को समझना चाहिए कि जैसे लड़कों के रिलेशनशिप्स होते हैं वैसे ही लड़कियों के भी होते हैं.

आज के समय में गर्लफ्रैंड बौयफ्रैंड बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. यहां तक कि स्कूल के समय से ही लोग रिलेशनशिप्स में आने लग जाते हैं और कालेज तक आतेआते तो वे सबकुछ सीख जाते हैं. तो ऐसे में अगर लड़के रिलेशनशिप में आते हैं तो लड़कियां भी आती हैं और रिलेशनशिप में आने के बाद फिजिकल ऐक्टिविटी होना भी काफी नौर्मल सी बात है और यह जरूरी नहीं है कि जिस लड़के या लड़की के साथ हम रिलेशनशिप में आते हैं उसी के साथ हमारी शादी भी हो.

कई कारणों से हम अपनी गर्लफ्रैंड या अपने बौयफ्रैंड से शादी नहीं कर पाते तो ऐसे में अगर किसी लड़की की वर्जिनिटी लूज हो गई हो तो किसी को हक नहीं बनता कि कोई उस लड़की के करैक्टर पर कोई सवाल उठा सके.

हर लड़की की करें रिस्पैक्ट

कई लोग ऐसा भी सोचने लगते हैं कि वर्जिन लड़की के साथ सैक्स करने में ज्यादा आनंद आता है और अगर लड़की वर्जिन नहीं होगी तो उस के साथ सैक्स करने में कम आनंद मिलता है जो कि बिलकुल गलत है. वर्जिनिटी लूज करना कोई बहुत बड़ा अपराध नहीं है तो लड़कों को इस बात को समझना चाहिए और हर लड़की की रिस्पैक्ट करनी चाहिए फिर चाहे लड़की वर्जिन हो या नहीं.

वर्जिनिटी को ले कर लोगों की सोच

ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद पहली रात को जब सैक्स करते हैं और सैक्स के दौरान अगर लड़की के प्राइवेट पार्ट से खून निकलता है तो इस का मतलब उस ने पहली बार सैक्स किया है और वह पूरी तरह से वर्जिन थी और अगर सैक्स के दौरान खून नहीं निलकता तो वह वर्जिन नहीं थी.

यह सोचना बिलकुल गलत है क्योंकि जरूरी नहीं है कि अगर लड़की वर्जिन है तो खून निकलेगा ही. कई बार वर्जिन लड़कियों का भी सैक्स के समय खून नहीं निकलता तो हमें अपनी सोच को बदलना होगा.

वर्जिन होना या नहीं होना किसी के करैक्टर को नहीं दर्शाता तो ऐसे में अपनी सोच को बदलिए और लड़कियों की वर्जिनिटी के बारे में मत सोचिए बल्कि लड़की दिल से कैसी है और आप से कितना प्यार करती है इस बात पर गौर कीजिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें