Anupamaa: किंजु बेबी के साथ ‘बैड बॉय’ बना समर, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के एक्टर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. शो के एक्टर्स के बीच ऑफस्क्रीन काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अनुपमा स्टार्स आए दिन शो से जुड़े वीडियो या फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. फैंस को इस सीरियल से जुड़े वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब किंजल और समर का एक वीडियो सामने आया है, जो अनुपमा के दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. आइए दिखाते हैं आपको यह वीडियो.

इस सीरियल में किंजल (निधि शाह) और समर पारस कलनावत (Paras Kalnawat)  की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग है. शो में देवर-भाभी के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है. दोनों का किरदार भी काफी दिलचस्प है. किंजल और समर ऑनस्क्रीन अच्छे दोस्त हैं और ऑफस्क्रीन भी दोनों की खूब जमती है. ये दोनों अक्सर एक-दूसर के साथ वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: कॉलेज से टर्मिनेट हुई इमली तो मालिनी चलेगी नई चाल

देखें किंजल और समर का वीडियो

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंजल और समर ने बादशाह के नए गाने ‘बैड बॉय बैड गर्ल’ को रीक्रिएट किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. किंजल इस वीडियो में काफी stunning लग रही हैं तो वहीं समर भी रेड टीशर्ट में हैंडसम नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: 300 एपिसोड पूरा होने पर पाखी, सई और विराट ने ऐसे मनाया जश्न, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaa_x_anuj)

 

अनुपमा सीरियल में  अनुज के आने से अनुपमा की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. शो में दिखाया जा रहा है अनुज के घर पर पूरा शाह परिवार अनुपमा  के साथ गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचता है. इस दौरान अनुज और वनराज पंजा भी लड़ाते हैं. वनराज इस गेम में जीत जाता है. सभी साथ में एंजॉय करते हैं. अनुपमा, अनुज की तारीफ भी करती है. तो वहीं अनुज और अनुपमा की दोस्ती वनराज, बा और पारितोष को हजम नहीं होती.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को मुंबई से फोन कॉल आएगा. ये फोन कॉल एक होटल इनॉग्रेशन के लिए आएगा. अनुज इस बारे में अनुपमा को बताता है कि उन्हें एक दिन के लिए मुंबई में मीटिंग अटेंड करनी है. बा, पारितोष और वनराज मना करते हैं. वहीं बापूजी अनुपमा को अनुज के साथ जाने अनुमति दे देंगे.

ये भी पढ़ें- क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

 

अनुपमा इस ट्रिप को लेकर काफी एक्साइटेड है. वह पहली बार अनुज के साथ फ्लाइट में बैठेगी. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस ट्रिप के दौरान अनुज के दिल की बात अनुपमा समझ पायेगी?

Anupamaa: वनराज और अनुज में होगा कम्पटीशन तो काव्या मारेगी ताना

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है. अनुज क आने से शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अपने परिवार के खिलाफ जाकर अनुज कपाड़िया से डील के लिए हाथ मिलाया है. जिससे बा काफी नाराज हैं, तो उधर काव्या भी बा की कान भर रही है जिससे अनुपमा और बा के रिश्ते में दरार पड़ जाये. तो वहीं बापू जी अनुपमा का हर कदम पर साथ दे रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि गोपी काका गणेश चतुर्थी पर शाह परिवार को अपने घर बुलाना चाहते हैं लेकिन अनुज माना कर रहा है. तो दूसरी तरफ गोपी काका की जिद की वजह से उसने हां की है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने परिवार के साथ अनुज के घर इस सेलिब्रेशन में जाएगी.

ये भी पढ़ें- रिचा चड्ढा और अली फजल बनाएंगे पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaastar0)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि गणेश चतुर्थी के पूजा में बा काव्या से कहेंगी कि सभी को आरती दे. काव्या सबको आरती देगी. लेकिन जब वह अनुपमा के पास जाएगी तो वनराज उसे रोक देगा. वनराज कहेगा कि वह अनुज कपाड़िया के घर जाए. तो वहीं अनुपमा गुस्सा हो जाएगी और कहेगी कि तंज कसना बंद करे.

ये भी पढ़ें- कश्मीर के 100 सालों के इतिहास पर बन रही है वेब सीरीज ‘‘कश्मीर-एनिग्मा ऑफ पैराडाइज”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

 

शो में दिखाया जाएगा कि वनराज कहेगा कि अब कैफे में अनुपमा की स्पेशल डिश को मेन्यू में नहीं रहेगा.  काव्या इस बात पर काफी खुश होगी. इतना ही नहीं वनराज अनुपमा को कैफे से बाहर जाने के लिए भी कहेगा.

 

तो दूसरी तरफ शाह परिवार अनुज के घर जाएंगे. अनुपमा को देखकर अनुज बेहद खुश होगा. अनुज और गोपी काका आरती करेंगे. आरती के बाद गोपी काका सबको बताएंगे कि अनुज ने खुद मूर्ति बनाई है. अनुपमा अनुज की तारीफ करेगी. वह वनराज और पारितोष के बारे में पूछेगा, जिस पर काव्या कहेगी कि वो काम के कारण नहीं आ सके. ऐसे में अनुज  वनराज को पर्सनली जाकर बुलाएगा.

 

इसी बीच अनुपमा कहेगी कि अनुज कॉलेज के दिनों में पंजा लड़ाने में जीता करता था. यह बात वनराज को हजम नहीं होगी और वह अनुज से पंजा लड़ाने के लिए कहेगा. अनुज भी पंजा लड़ाने के लिए तैयार हो जाएगा. दोनों में कम्पीटशन होगा. लेकिन ये कम्पीटशन वनराज जीत जाएगा.

क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को डील ऑफर किया है. जिससे शाह हाउस में सबके होश उड़ गये हैं. वनराज-काव्या, पारितोष और बा बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि अनुपमा इस डील को एक्सेप्ट करे. बा ने तो सामने से मना कर दिया है कि अनुपमा को यह ऑफर एक्सेप्ट नहीं करना है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज नहीं चाहता कि अनुपमा अनुज कपाड़िया के साथ काम करे और वह इसके लिए पारितोष को मोहरा बना रहा है ताकि अनुपमा अपने बेटे के कहने से अनुज का डील एक्सेप्ट करने से मना कर दे. तो दूसरी तरफ देविका ने अनुपमा को समझाया है कि जो चाहे वह कर सकती है. अब वनराज उसका पति नहीं है और उसका कोई हक नहीं है कि वह अनुपमा के जीवन में दखलअंदाजी करें.

ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज और बा के खिलाफ जाकर यह डील एक्सेप्ट करेगी. इस खुशी में अनुपमा-अनुज मिठाईयां बांट रहे हैं तभी वनराज पूछता है कि यह मिठाई किस खुशी में बांटी जा रही है. अनुपमा बताती है कि उसने डील एक्सेप्ट कर लिया है, यह सुनकर वनराज के होश उड़ जाते है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

 

खबरों के अनुसार, अनुज कपाड़िया अनुपमा को घर भी ऑफर करेगा. जी हां खबर यह आ रही है कि अनुज, अनुपमा के नए अपार्टमेंट में रहने की व्यवस्था करेगा. रिपोर्ट के अनुसार नई बिजनेस पार्टनरशिप होने के नाते अनुज अनुपमा के लिए एक नए घर की व्यवस्था करेगा, जो अनुपमा का असली घर होगा.

 

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अगर अनुपमा की शाह हाउस से विदाई हो जाती है तो वनराज और काव्या अनुपमा को आगे बढ़ने से कैसे रोकेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि इस बार बापूजी अनुपमा को घर से जाने के लिए आशीर्वाद देंगे और उससे यह भी कहेंगे कि वह अपनी मर्जी मुताबिक अपने जीवन में आगे बढ़ सकती है.

अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा से कोई उम्मीद नहीं करना चाहता है. वह उससे दोस्ती का रिश्ता चाहता है पर गोपी काका उसे समझाते हैं कि अनुज को अपने दिल की बात अनुपमा से कहना चाहिए. लेकिन उसके साथ 26 साल पहले क्या हुआ, वह याद करता है. वह कहता है कि अनुपमा का एक परिवार है और वह अपने लाइफ में काफी खुश है. अब वह मेरी सिर्फ दोस्त रहेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और जीके जलेबी खरीदने के लिए सुबह-सुबह दुकान पर जाते हैं तो वहां उन्हें बापूजी मिल जाते हैं. बापूजी उन दोनों को घर चलने के लिए कहते हैं लेकिन अनुज तैयार नहीं होता है. बापू जी की जिद पर अनुज घर आता है. जैसे ही बा अनुज को देखती है, वह भड़क जाती है. तो वहीं बापूजी बताते हैं कि मैने ही इन्हें जबरदस्ती घर चलने को कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: सौतेले बेटे के साथ जमकर नाची काव्या, देखें Viral Video

 

अनुज अनुपमा का किचन में जलेबी प्लेट में रखने में मदद करता है तभी काव्या, वनराज उन्हें देख लेते हैं. तो दूसरी तरफ पारितोष वनराज से कहता है कि उसे अनुज का रोज इस तरह आ जाना पसंद नहीं है.  तो वहीं काव्या कहती है कि मैं चाहती हूं कि अनुज और अनुपमा और करीब आ जाएं. इसमें हम सबकी भलाई है. ये बात सुनकर वनराज आग बबूला हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

 

शो के अपकिमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को घुंघरू गिफ्ट में देगा. वह बेहद खुश होगी. अनुज ये भी कहेगा कि अनुपमा बिल्कुल उसकी मां जैसी है. आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा के लिए पार्टनरशिप का प्रपोजल रखेगा. यह बात सुनकर घर के सभी सदस्य हैरान हो जाएंगे. अनुज के घर से जाते ही वनराज अनुपमा को खूब सुनाएगा. वह कहेगा कि बचपन का प्यार इस उम्र में रंग ला रहा है. इसलिए अनुज ने ये प्रपोजल रखा है.

 

ऐसे में अनुपमा वनराज पर खूब चिल्लाएगी. उन दोनों में जमकर लड़ाई होगी. तो वहीं बा भी अनुपमा को अनुज के साथ डील करने से मना कर देंगी.शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अनुज के साथ डील कैंसिल करगी या परिवार के खिलाफ जाकर अनुज का डील एक्सेप्ट करेगी?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

Anupamaa: सौतेले बेटे के साथ जमकर नाची काव्या, देखें Viral Video

मदालसा शर्मा, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर हफ्ते TRP चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो में इन लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आ चुका है. अनुज अनुपमा की हर तरह से मदद करना चाहता है तो वहीं वनराज अनुपमा को हर वक्त ताना देते नजर आ रहा है और उसे अनुज से जलन हो रही है.

शो के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा को अपना बिजनेस पार्टनर बनाएगा तो दूसरी तरफ वनराज कहेगा कि बचपन का क्रश इस उम्र में रंग ला रहा है. इसी बीच काव्या (मदालसा शर्मा) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

 

मदालसा शर्मा यानी काव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो में निगेटिव रोल प्ले करती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपने सौतेले बेटे समर के साथ खूब डांस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

 

‘राधा कैसे न जले’ इस गाने पर काव्या, अनुपमा के बेटे समर के साथ ठुमके लगा रही हैं. काव्या ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सबसे क्यूट कृष्ण के साथ. शो में काव्या-समर एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं लेकिन रियल लाइफ में ये काफी अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि पारस कलनावत समर का किरदार निभाते हैं. वह अनुपमा का फेवरेट बेटा है. दर्शक मां-बेटे की इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.

अनुपमा का दीवाना हुआ अनुज कपाड़िया, देखें Viral Video

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) की एंट्री से कहानी में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस अनुज-अनुपमा की केमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. अनुज अनुपमा को ढेर सारी खुशियां देना चाहता है. ऐसे में शो से जुड़ा एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे यूजर्स अनुज कपाड़िया को टीवी दुनिया का गालिब कह रहे हैं.

दरअसल शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जिसमें अनुज कपाड़िया अनुपमा की तारीफ करता नजर आ रहा है. अनुज इस वीडियो में कह रहा है कि पुरुषों को क्यों लगता है कि महिलाओं को जिंदगी में कुछ करने के लिए, आगे बढ़ने के लिए पुरुषों की जरूरत पड़ेगी. वह आगे कहता है कि किसी औरत को आगे बढ़न के लिए मर्द का सहारा नहीं चाहिए होता है.

 

अनुज आगे कहता है कि औरत को आगे बढ़ने के लिए सिर्फ एक मौका चाहिए होता है और अनुपमा ने यहां पहुंचने के लिए आज तक किसी मर्द का सहारा नहीं लिया है. आगे भी उसे किसी की मदद की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में आदित्य ने की ये हरकत, क्या टूटा जाएगा इमली से रिश्ता?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by samina shaikh (@saminashaikh164)

 

अनुज कपाड़िया का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. तो वहीं सीरियल में अनुज कपाड़िया और अनुपमा दोस्‍ती एक दूसरे के साथ करीब आ रहे हैं तो उधर वनराज को अनुज-अनुपमा की दोस्ती रास नहीं आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को पता चल जाएगा कि वनराज अनुपमा के साथ कैसा व्‍यवहार करता है. इस वजह से वह वनराज को सबक सिखाने का फैसला करेगा.

 

तो दूसरी तरफ काव्या अनुज कपाड़िया को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करेगी. खबरों के अनुसार वह काफी बोल्‍ड अवतार में नजर आने वाली है. वनराज काव्या और अनुज कपाड़िया को साथ देख लेगा. इसके बाद वह बौखला जाएगा और काव्‍या से दूरी बनाने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें

अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें

सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो की कहानी में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा-अनुज को साथ में देखकर वनराज को जलन हो रही है. तो वहीं काव्या भी अनुज से काफी इंप्रेस है, वह वनराज के सामने अनुज की जमकर तारीफ कर रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज और काव्या डील के सिलसिले में बात करने के लिए अनुज कपाड़िया के ऑफिस जाते हैं. वहां अनुज की कुर्सी पर जीके को देखकर काव्या उन्हें अपमानित करती है. ऐसे में अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पहुंच जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplusofficial)

 

ये भी पढ़ें- TMKOC की बबीता जी असल जिंदगी में टप्पू से करती हैं प्यार, पढ़ें खबर

तो वहीं अनुपमा अनुज के साथ मीटिंग के लिए मना करती है मगर बापूजी और किंजल के कहने पर वह‌ मान जाएगी. तो दूसरी तरफ अनुज से मिलने के लिए अनुपमा को जाते देख बा गुस्सा हो जाएंगी. तभी बापूजी बा को समझाएंगे.

 

वनराज-काव्या, अनुपमा अनुज के ऑफिस जाएंगे.  डील फाइनल करने के लिए अनुपमा प्रेजेंटेशन देगी. तो उधर अनुज वनराज-काव्या से कहेगा कि उसे सोचने के लिए टाइम चाहिए. वनराज, काव्या और अनुपमा अनुज के ऑफिस से बाहर निकलेंगे तभी अनुज अनुपमा को रोक लेगा.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य-इमली को दूर करने के लिए मालिनी रचेगी साजिश, क्या खाने में मिलाएगी जहर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

 

अनुपमा और अनुज को साथ देखकर वनराज काफी इनसिक्योर हो जाएगा. खबरों के अनुसार शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा का हर कदम पर साथ देगा. वह अनुपमा के डांस एकेडमी को भी चलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. अनुज के आने से अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है.

अनुपमा-अनुज की जोड़ी को लेकर ‘रूपाली गांगुली ने शेयर किया ये पोस्ट, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर शामिल है. हाल ही में शो में गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) की एंट्री हुई है. जिससे कहानी एक नई मोड़ ले रही है. अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद कयास लगाया जा रहा है कि मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शो के आने वाले एपिसोड में अनुज- अनुपमा की शादी होगी लेकिन ये तो शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव आएगा.

अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री को फैंस कर रहे हैं पसंद

शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री होने के बाद फैंस काफी खुश हैं. क्योंकि कहानी में एक नया एंगल देखने को मिल रहा है. अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में रूपाली गांगुली (अनुपमा) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को ‘शुक्रिया’ कहा है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में नजर आईं Anupamaa की काव्या तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा ने एक इंस्टाग्राम  पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अनुज के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शोयर की हैं. अनुपमा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘अनुज और अनुपमा को इतना बेहिसाब प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, मैं चाहती हूं कि आप लोग मिलकर दोनों के लिए एक हैशटैग सजेस्ट करें. इन तस्वीरों में दोनों शादी के लुक में नजर आ रहे हैं. अनुज कपाड़िया ने शेरवानी पहनी है और अनुपमा भी शादी के जोड़े में दिखाई दे रही हैं.

Imlie: अपर्णा देगी मालिनी का साथ, क्या इमली-आदित्य होंगे दूर?

काव्या करेगी अनुज को इंप्रेस करने की कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. इसी बीच काव्या अनुज को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन अनुज ध्यान नहीं देगा. ऐसे में काव्या अनुपमा का सहारा लेगी. वह कहेगी कि हमें इस समय अनुज की मदद की काफी जरूरत है. काव्या अनुपमा से कहेगी कि वह अनुज के लिए कुछ अच्छा खाना बनाएं.

तो उधर बा अनुपमा की तारीफ करेंगी और कहेंगी कि अनुपमा इन दिनों कुकिंग टीचर के तौर पर काम कर रही है. अनुज और जीके भी अनुपमा की कुकिंग से बेहद खुश हो जाएंगे. बापूजी भी अनुपमा की तारीफ करते हुए कहेंगे कि अनुपमा अन्नपूर्णा हैं. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर अनुपमा-अनुज करीब आते हैं तो वनराज का क्या रिएक्शन होगा.

बिकिनी में नजर आईं Anupamaa की काव्या तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

मदालशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस का फेवरेट शो बन चुका है. शो का हर किरदार काफी एंटरटेनिंग है. फैंस इस शो के हर कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं. इसी बीच मदालशा शर्मा (काव्या) का स्टाइलिश  लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में काव्या काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. अनुपमा में  काव्या का निगेटिव किरदार है.

काव्या का ग्लैमरस अंदाज

 

हाल ही में मदालसा शर्मा (काव्या) ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने खूबसूरत मोनोकिनी पहनी हुई है. मदालसा के फोटो शेयर करते ही उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा हॉटी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि बेहद खूबसूरत…

मदालसा शर्मा लुक्स के मामले में अपनी मां के जैसी ही लगती हैं. मां-बेटी की फोटोज देखने के बाद आप कहेंगे कि मदालसा अपनी मां की कॉपी हैं. मदालसा शर्मा की मां भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.  उन्हें आखिरी बार ‘संजीवनी’ में देखा गया था.

 

‘अनुपमा’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी घरवालों के सामने अनुपमा (Anupamaa) की रीयूनियन पार्टी की तस्वीरें दिखाती है. वह सबके सामने कहती है कि अनुज वो ही लड़का है, जिसका क्रश उसकी मम्मी थी. ये सुनने के बाद तो काव्या अनुपमा से कई सवाल करती हैं. अनुपमा और वनराज काव्या को शांत रहने के लिए कहते हैं लेकिन वह नहीं मानती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_show1)

 

तो दूसरी तरफ शाह परिवार में जन्माष्टमी त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. अनुपमा समर को फोन करके घर आने के लिए कहती है. समर रोते हुए अनुपमा से कहेगा कि वह घर नहीं आएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर का एक्सीडेंट हो जाएगा और फोन पर ही अनुपमा जोर से चिल्लाएगी. अनुज कपाड़िया समर को बचाने की कोशिश करेगा.

मेकअप रूम में जोर से चिल्लाईं ‘अनुपमा’, देखें Video

टीआरपी चार्ट में शामिल सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक नया वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने मेकअप रूम में बैठी हुई नजर आ रही हैं और बाद में जोर से चिल्लाने लगती हैं. आइए बताते हैं अनुपमा के इस वीडियो के बारे में.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा मेकअप करवा रही है और गाना गुनगुना रही है. गाना गुनगाने के बाद अचानक से अनुपमा अगले ही पल इतना जोर से चिल्लाती हैं कि उनके आसपास खड़े लोग भी डर जाते हैं. अनुपमा का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- इमली करेगी मालिनी का पर्दाफाश! आदित्य करेगा भरोसा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा का ये अंदाज उनके किरदार से काफी अलग है. इस वीडियो को काफी कम टाइम में 20 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चके हैं. रूपाली गांगुली अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. फैंस को उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

ये भी पढ़ें- Sunny Leone पहली बार बहुभाषी फिल्म ‘‘शेरो’’ में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देंखेंगे कि पाखी अनुपमा और उसके दोस्‍तों की पुरानी तस्‍वीरें दिखाएंगी, जिसे देख वे बीती बातों को याद करने लगेंगे.  तो उधर काव्‍या अनुपमा और अनुज को लेकर कई बातें सुनाएगी. इसी बीच अनुज और समर के एक्सिडेंट की खबर आएगी, जिसे सुनकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज कपाड़िया संग बढ़ेंगी अनुपमा की नजदीकियां, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें