इन दिनों अमेरिका में चुनाव चल रहे है. इस रेस में डोनाल्ड ट्रंप दिख रहे है. राष्ट्रपति पद के लिए वोटों की गिनती चल रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 900 से ज्यादा रैलियों में हिस्सा लिया. कई बार भाषणों से लोगों का दिल जीता. डोनाल्ड ट्रंप की पर्सनल लाइफ में नजर डाले तो वे काफी रसिया मिजाज के है. इन्होंने एक से ज्यादा महिलाओं से संबंध रखें है. इनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही है. इतना ही नहीं, इन्होंने बीवीयां भी कई बनाई और सभी से इनकी एक अलग ही लव स्टोरी बनीं है.

डोनाल्ड की पहली पत्नी और प्यार

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अबतक के जीवन में तीन शादियां की जिनसे उनके पांच बच्चे हैं. उनके बड़े बच्चों के भी बच्चे हैं, यानी मौजूदा समय में ट्रंप परिवार में तीन पीढ़ियां हैं. उनके पहले प्यार की बात करें तो वाइफ का नाम इवाना था. जिनसे उनका मिलना सन 1976 में हुआ. पहली बार वे दोनों किसी होटल मिले. इवाना पहले से शादीशुदा थी. वे काफी खुबसूरत महिला रही. इवाना पूर्व चेकोस्लोसवाकिया में कम्युलनिस्टथ शासन में पली-बढ़ीं थीं. इवाना ने साम्यडवाद को छोड़कर अमेरिका को अपनाया था. डोनाल्ड ट्रंप और इवाना की शादी 14 साल तक चली. डोनाल्ड ट्रंप और इवाना के तीन बच्चेा हुए डोनाल्डक जूनियर, इवांका और एरिक.

ट्रंप का दूसरा प्यार कैसे पहुंचा तलाक तक

इसके बाद ट्रंप की लाइफ में एक और लड़की आई. जो कि पेशे से एक्ट्रेस थी. मार्ला मेपल्स नाम की एक्ट्रेस से ट्रंप का रोमांस दोगुना होने लगा. लेकिन, जब दोनों की फोटो टैबलौयड्स में छपी तो सनसनी फैल गई. मार्ला मेपल्स से इश्क के चलते डोनाल्ड ट्रंप की ही पहली शादी टूट गई थी. इसके बाद ट्रंप ने 1993 में दूसरी शादी रचाई, लेकिन ये शादी भी चार साल तक चली. शादी टूटने की वजह एक सिक्योरिटी गार्ड था. क्योंकि मार्ला मेपल्स को सुरक्षा गार्ड अच्छा लगने लगा था. मार्ला की बेवफाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस रिश्ते को खत्म करने में कोई देर नहीं लगाई. हालांकि दोनों का कानूनी रूप से तलाक 1999 में हो पाया.

ट्रंप की तीसरी शादी

अपनी पहली दों बीवियों को तलाक दें चुके डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा दिनों तक सिंगल नहीं रहे. छह फुट लंबी, छरहरी मेलानिया पेरिस और मिलान के मशहूर फैशन जगत में मौडल के तौर पर धूम मचा रही थीं. उसी दौरान न्यूयोर्क फैशन वीक की एक पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात मेलानिया से हुई. पांच मिनट की बातचीत में ही दोनों में प्यार हो गया. डोनाल्ड ट्रंप ने उनका टेलीफोन नंबर मांग लिया. उस दिन डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया को एक शानदार मौडलिंग करियर का सपना दिखाया. उस समय डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी इवेंट मैनेजमेंट से लेकर रियल एस्टेट में एक बड़ा नाम हुआ करती थी. दोनों में काम के जरिए पहले प्यार हुआ, लेकिन बाद तलाक हो गया है.

गर्लफ्रेड्स की भी रही है लंबी लिस्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने यू तीन शादियां की. लेकिन उनके अफेयर्स भी कम नहीं रहे है. गर्लफ्रेंड की लिस्ट छोटी नहीं रही है. ट्रंप हमेशा से ही लड़कियों को लेकर और सुर्खियों में रहे है. पत्नियों के अलावा उन्होंने अपनी कई लव स्टोरी भी बनाई. जिनसे उन्होंने शादी तो नहीं कि लेकिन संबंध बहुत बनाएं है. ट्रंप ने 1995 में मॉडल कायली बैक्स को डेट किया था. इनके बीच कई साल तक दोस्ताना रिश्ते रहे.

ट्रंप की लाइफ में एक मौडल एलिसन जियानिनी भी आईं. दोनों की उम्र में लंबा अंतर रहा. उस समय ट्रंप 50 साल के और एलिसन जियानिनी 27 साल की थीं. साल 2001 में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. लेकिन ज्यादा समय ट्रंप ने जियानिनी के साथ भी नहीं बिताया कि. उनकी जिंदगी में रोवेन ब्रेवर लेन नाम की एक मौडल आ गई. ब्रेवर केवल 26 साल की थीं तब वह ट्रंप के साथ रिलेशनशिप में आई. यह रिश्ता काफी कम समय तक चला. लेकिन लड़कियों का सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ है.

ट्रंप की लाइफ में फिर से एक मौडल एक्ट्रेस अन्ना निकोल स्मिथ आई जो उनकी गर्लफ्रेंड रही. इतना ही नहीं, आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि अपने समय की मशहूर टेनिस खिलाड़ी अर्जेंटीना की ग्रैबिएला सबातिनी भी ट्रंप की गर्लफ्रेंड रही चुकी हैं. वो ट्रंप पर अपना दिल हार चुकी थी. उनकी यह दोस्ती 1989 में शुरू हुई थी, लेकिन इनकी मुलाकात बेहद छोटी रही. इसके अलावा ट्रंप ने कैंडिस बर्जन नाम की महिला को भी डेट किया. तो कहा जा सकता है कि पत्नियों से ज्यादा लंबी टाइम गर्लफ्रेंड्स को दिया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...