Addiction : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल –
मैं पंजाब के फगवाड़ा शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 22 साल है. मेरे परिवार में किसी चीज की कोई कमी नहीं है. पर पिछले कुछ समय से मुझे नशा करने की लत लग गई है. इस में शराब, सिगरेट और दूसरे नशे भी शामिल हैं. यह लत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मेरा सारा जेबखर्च इसी में खत्म हो जाता है. परिवार वालों को भी मेरी इस लत का पता चल चुका है और वे मुझे किसी भी तरह से विदेश भेजना चाहते हैं, लेकिन मैं यहीं पंजाब में रहना चाहता हूं. लेकिन यहां समस्या वही नशे की है. मैं नशा छोड़ना चाहता हूं, पर छोड़ नहीं पा रहा हूं. इस बात से मैं बहुत परेशान रहता हूं. मैं क्या करूं?
जवाब –
आप एक बार तय कर लें कि नशा छोड़ना ही है, तो दुनिया की कोई ताकत आप के संकल्प को डिगा नहीं सकती. आप की इच्छाशक्ति यानी विल पावर ही आप को इस लत से छुटकारा दिला सकती है और यह आप के लिए आसान भी है, क्योंकि आप नशे के नुकसान समझते हैं.
नशे की लत से सेहत और इज्जत दोनों चले जाते हैं. किसी स्पैशलिस्ट डाक्टर से मिल कर इलाज शुरू करें और नशेडि़यों की संगत से दूर रहें. नशे के आदी लोग रोज इसे छोड़ने की कसम खाते हैं, जो तलब लगते ही टूट जाती है. इस से उन की विल पावर कमजोर होती है. वे खुद पर ही खीजने लगते हैं और गिल्ट से भरने लगते हैं. आप इस से बचें.
विदेश जाना इस समस्या का हल नहीं है, क्योंकि नशे का सामान पूरी दुनिया में आसानी से मिल जाता है. इस मामले में कोई दूसरा मसलन डाक्टर और नशा मुक्ति केंद्र वगैरह एक हद तक ही आप की मदद कर सकते हैं, इस के बाद जिम्मेदारी आप की ही बनती है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.