Valentine’s Special : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 19 साल है और मैं मेरठ का रहने वाला हूं. जैसेजैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है, वैसेवैसे मेरी मुसीबत बढ़ती जा रही है. दरअसल, मेरी गर्लफ्रैंड ने वैलेंटाइन डे पर मेरे सामने एक डिमांड रखी है, जिसे पूरा करना मेरे लिए काफी मुश्किल है. मेरी गर्लफ्रैंड चाहती है कि वैलेंटाइन डे पर मैं उसे आईफोन गिफ्ट करूं, लेकिन अभी तो मैं कुछ कमाता भी नहीं हूं और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कह कर अपने घर वालों से इतने सारे पैसे लूं. मुझे डर है कि अगर मैं अपनी गर्लफ्रैंड को वैलेंटाइन डे पर आईफोन नहीं दे पाया तो कहीं वह मुझसे ब्रेकअप न कर ले. आप ही बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

जैसा आप ने बताया है कि आप अभी कुछ नहीं कमाते हैं और आप की गर्लफ्रैंड आप से आईफोन की डिमांड कर रही है तो ऐसे में आप को उसे साफ शब्दों में समझा देना चाहिए कि आप के पास इतनी सेविंग्स नहीं है कि इतना महंगा तोहफा उसे दे पाएंगे. आप की गर्लफ्रैंड को भी पता ही होगा कि आप अभी कुछ नहीं कमाते हैं तो उस का आप के सामने ऐसी डिमांड रखना ही गलत है.

हां, आप घर वालों से पैसे मांगने की तो सोचिएगा भी मत, क्योंकि जो लड़की यह जानते हुए भी कि आप कुछ नहीं कमाते हैं, आप के सामने ऐसी डिमांड रख रही है, तो क्या भरोसा कि गिफ्ट लेने के बाद वह जिंदगीभर आप के साथ रहेगी या आप को कभी नहीं छोड़ेगी.

प्यार को कभी गिफ्ट से नहीं नापा जाता है. अगर उसे आप से सच्चा प्यार होगा तो वह आप की सिचुएशन को समझेगी और आप के साथ रहेगी, लेकिन अगर वह लड़की आप को आईफोन गिफ्ट में न दे पाने की वजह से छोड़ देती है, तो समझ लीजिएगा कि उस लड़की को आप से प्यार कभी था ही नहीं.

वैसे भी आप अभी सिर्फ 19 साल के हैं तो इन सब चक्करों में न पड़ कर आप को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और उस के बाद अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...