Relationship Trend: सोशल मीडिया पर अकसर हमें अनोखी प्रेम कहानियां देखने को मिलती हैं, जिन में लोग अलगअलग देशों से होते हुए भी एकदूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और उस प्यार को पाने के लिए वे सारी सीमाएं पार करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण आएदिन हमें न्यूज चैनलों पर देखने को मिलते हैं.

हाल ही में एक ऐसी दिल को छूने वाली कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख कर आप का दिल भी पिघल जाएगा. दरअसल, यह कहानी है एक अमेरिकन लड़की और एक भारतीय लड़के की, जिन की प्रेम कहानी ने इंटरनैट पर सब का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं, इन की प्यार की गहराई इतनी ज्यादा है कि दोनों एकसाथ अमेरिका में शिफ्ट होने की प्लानिंग भी कर रहे हैं.

आजकल यह कोई आम बात नहीं है, जब किसी विदेशी लड़की को कोई भारतीय लड़का पसंद आया है. इस से पहले भी कई ऐसी लव स्टोरी सुनने को मिली हैं.

एक विदेशी लड़की जैकलीन फोरेरो ने अपनी लव स्टोरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिस में वे बताती हैं कि कैसे 2 अलग दुनिया से होने के बावजूद वे एक शख्स से औनलाइन मिलीं और महीनों तक औनलाइन डेटिंग करने के बाद उस से असल में मिलने के लिए भारत आईं. एयरपोर्ट पर दोनों ने एकदूसरे को देखते ही गले लगा लिया.

बताते चलें कि जैकलीन फोरेरो पेशे से फोटोग्राफर हैं. वे बताती हैं कि कैसे वे आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले चंदन से मिलीं और इंस्टाग्राम के जरीए उन की बातचीत हुई. 8 महीने तक दोनों एकदूसरे को वीडियो काल पर डेट करते रहे, फिर फाइनली उन्होंने मिलने का फैसला किया और वे भारत आईं. अब उन दोनों को डेट करते हुए कुल 14 महीने हो चुके हैं और दोनों साथ में यूएस में बसना चाहते हैं.

बताते चलें कि जैकलीन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में दोनों कपल एकदूसरे के साथ घूमतेफिरते, तो कहीं पर एकसाथ चाय की चुसकी लेते नजर आ रहे हैं. दोनों ने एकदूसरे के साथ खूब सारे फोटो क्लिक कराए हैं.

उन का यह प्यार देख कर लोग जम कर तारीफ कर रहे हैं… साथ ही खूब सारे प्यार भरे मैसेज भेज रहे हैं… लोगों ने इस कपल की प्रेम कहानी पर पौजिटिव रिएक्शन दिए हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...