Feature Story: आजकल नई और पुरानी हीरोइनें फिल्मों की बजाय वैब सीरीज करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं, क्योंकि वैब सीरीज में उन्हें ऐसा एक किरदार करने का मौका मिलता है, जो दिलचस्प और चैलेंजिंग होता है.
इस के अलावा वैब सीरीज में हीरोइन को उसी वक्त आना होता है, जब उस की जरूरत होती है, क्योंकि एक एक्टर के अपने रोल के लिए वैब सीरीज की टाइम लिमिट कम होती है, इसलिए हीरोइन को ज्यादा समय नहीं देना पड़ता.
फिल्मों में जहां हीरोहीरोइन पर पूरी फिल्म की कहानी टिकी होती है, वहीं वैब सीरीज में कहानी के मुताबिक हर किरदार की अपनी अलग जगह होती है. लिहाजा, जब हीरोइन का शूट होता है, तो उसे उतने समय तक ही अपना काम करना होता है. ऐसे में हीरोइन का समय भी बचता है और पैसा भी अच्छा मिलता है. साथ ही अपना मनपसंद किरदार निभाने का मौका भी मिलता है. अब माधुरी दीक्षित को ही देख लें. वे अपने एक्टिंग कैरियर में 2 पीढि़यों के हीरो के साथ काम कर चुकी हैं, जैसे विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर.
माधुरी दीक्षित ने साल 2002 के बाद फिल्मों में काम करना बहुत कम कर दिया था, लेकिन अब ओटीटी ने उन का ध्यान अपनी और खींचा, जिस के बाद माधुरी ‘द फेम गेम’ में नैगेटिव रोल में नजर आईं.
इस के बाद माधुरी की एक फिल्म ‘मजा मा’ भी ओटीटी पर रिलीज हुई. फिलहाल वे एक नई वैब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ को ले कर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने इस वैब सीरीज में ऐसा खतरनाक काम किया है, जिसे देखने के बाद दर्शकों की धड़कनें रुक सकती हैं.
रश्मिका मंदाना, जिन्होंने ‘पुष्पा’, ‘थामा’, और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों में काम कर के अपनी अलग पहचान बनाई है, ने नैटफ्लिक्स पर ‘द गर्लफ्रैंड’ फिल्म के जरीए दस्तक दी है. ‘मिस यूनिवर्स’ रह चुकी सुष्मिता सेन ने अपने एक्टिंग कैरियर में कई अच्छी फिल्में दी हैं, लेकिन साल 2010 के बाद से उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन अब पिछले 2 साल से वे ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रही हैं, जिस के चलते वे अपनी वेब सीरीज ‘आर्या’ को ले कर चर्चा में बनी रही हैं.
इस सीरीज के अलावा सुष्मिता सेन अपनी एक और वैब सीरीज ‘ताली’ को ले कर चर्चा में हैं, जिस में उन्होंने किन्नर का किरदार निभाया है. काजोल की वैब सीरीज ‘द ट्रायल :प्यार कानून धोखा’ का पहला भाग बहुत मशहूर हुआ था. इस वैब सीरीज में काजोल ने एक ऐसी वकील का किरदार निभाया है, जो अपने पति के घोटाले के बाद परिवार के लिए बतौर वकील वापस कोर्ट में पहुंचती है. इस का दूसरा सीजन भी रिलीज हुआ है. रवीना टंडन नैटफ्लिक्स पर आई वैब सीरीज ‘अरण्य’ मैं नजर आई थीं, जिस में उन्होंने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है.
ईशा देओल ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन अब उन्होंने वैब सीरीज ‘रुद्र’ से अजय देवगन के साथ ओटीटी पर वापसी की है. अनन्या पांडे फिल्मों के अलावा वैब सीरीज ‘काल मी बे’ में भी एक्टिंग करती नजर आई हैं. इस वैब सीरीज में उन्होंने एक अमीर लड़की का किरदार निभाया है. इस वैब सीरीज का दूसरा भाग भी जल्दी ही आने वाला है. इस के अलावा शिल्पा शेट्टी मशहूर डायरैक्टर रोहित शेट्टी की वैब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आई हैं.
करिश्मा कपूर ‘मैंटलहुड’ वैब सीरीज में मां के किरदार में नजर आईं, जो जी 5 और अटल बालाजी पर रिलीज हुई थी. वैब सीरीज ‘ब्राउन’ में वे पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी. हुमा कुरैशी, जो वैबसीरीज ‘महारानी 4’ में भी दबंग किरदार में नजर आई थीं, ने ‘दिल्ली क्राइम 3’में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवाया है. Feature Story
लेखक आरती सक्सेना




