Film: शाहिद कपूर एक बार फिर अपने इंटेंस अवतार में नजर आने वाले हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला लुक टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. टीजर में शाहिद का उग्र और रॉ अंदाज दर्शकों को उनके किरदार ‘कबीर सिंह’ की याद दिला रहा है. इस दमदार टीजर ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.

फिल्म मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म ‘वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. इस दावे के सामने आते ही इंटरनेट मीडिया पर अटकलें शुरू हो गई हैं. दर्शक कयास लगा रहे हैं कि फिल्म की कहानी मुंबई के गैंगस्टर हुसैन उस्तरा, बदले की आग में जलती सपना दीदी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की असल गैंगवार से जुड़ी हो सकती है. टीजर देखने के बाद से ही लोग हुसैन उस्तरा की असली कहानी जानने को बेताब हैं.

हुसैन उस्तरा (फिल्म में शाहिद कपूर) : यह मुंबई का कुख्यात गैंगस्टर था जो अंडरवर्ल्ड में दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा था. वह कॉन्ट्रैक्ट किलर था. कई हत्याओं में उसका नाम भी आया था. हुसैन बेहद बेरहम और हिंसक अपराधी था. अंडरवर्ल्ड की दुनिया में उसका नाम डर का पर्याय बन गया था.

मशहूर क्राइम जर्नलिस्ट एस. हुसैन जैदी की किताबों ‘डोंगरी टू दुबई’ और ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ में बताया गया है कि हुसैन उस्तरा पहले दाऊद गैंग के लिए काम करता था, बाद में मतभेद और सत्ता की लड़ाई के चलते अलग हो गया.

हुसैन उस्तरा की हत्या दाऊद के गुर्गों द्वारा ही की गई थी. वे दाऊद को सीधी चुनौती दे रहे थे और सपना दीदी की मदद कर रहे थे, इसलिए दाऊद की डी कंपनी ने उन्हें रास्ते से हटा दिया. हुसैन उस्तरा की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड इतिहास का चर्चित अध्याय मानी जाती है.

सपना दीदी (फिल्म में तृप्ति डिमरी) : अशरफ खान उर्फ ‘सपना दीदी’ के पति, महमूद कालिया, की हत्या दाऊद इब्राहिम ने मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस एनकाउंटर (कथिततौर पर सेटअप) के जरिए करवाई थी. पति की मौत का बदला लेने के लिए अशरफ खान ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और ‘सपना दीदी’ बनीं.

‘उस्तरा’ नाम की वजह : हिंसक लड़ाई करने और अपने दुश्मन के शरीर पर उस्तरे से एक लंबा घाव करने की वजह से उसे ‘उस्तरा’ नाम दिया गया था.

रिलीज और बॉक्स ऑफिस क्लैश

विशाल भारद्वाज की यह रोमांटिकथ्रिलर फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर शनाया कपूर और आदर्श गौरव की रोमांटिक और एडवेंचर मूवी ‘तू या मैं’ से होगी. Film

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...