Loyalty In Love: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 23 साल है और मैं शिमला की रहने वाली हूं. मेरे पिताजी बहुत बड़े बिजनैसमैन है और हमारे पास काफी जमी जायदाद है. मैं दिखने में भी काफी सुंदर हूं और इस वजह से मेरे कई बौयफफ्रैंड रह चुके हैं. अभी भी मैं 3 लड़कों के साथ रिलेशनशिप में हूं और हर कोई कहता है कि वह मेरे साथ काफी लौयल है और मुझ से बेहद प्यार करता है. मेरे दिमाग में कई बार एक सवाल आता है कि कहीं वे सब मेरी जमीनजायदाद और पैसों के लिए तो मेरे साथ रिश्ते में नहीं हैं. मेरे घर वाले अकसर मुझ से पूछते हैं कि अगर मैं किसी को पसंद करती हूं तो उन्हें बता दूं ताकि वे मेरी शादी के बारे में सोच पाएं. आप ही मुझे बताइए कि मैं किस लड़के पर विश्वास करूं और किसी पर नहीं? मुझे डर है कि कहीं मेरी शादी किसी ऐसे लड़के से न हो जाए जिसे मुझ से ज्यादा पैसों से प्यार हो.
जवाब –
आप की चिंता जायज है कि आप को एक ऐसा पार्टनर चाहिए जो आप को ज्यादा प्यार करे न कि आप के पैसों से लेकिन आप का तरीका बेहद ही गलत है. आप ने खुद बताया कि आप के 3 बौयफ्रैंड हैं तो आप खुद ही बताइए कि जब आप के अंदर ही किसी के लिए वफादारी नहीं है तो आप को एक वफादार पार्टनर कैसे मिल सकता है.
आप खुद उन लड़कों को धोखे में रख रही हैं सिर्फ यह जानने के लिए कौन आप से प्यार करता है और कौन नहीं. अच्छे पार्टनर ऐसे नहीं ढूंढ़े जाते. जो इनसान आप से सच्चा प्यार करेगा उस का पता आप को खुद लग जाएगा, क्योंकि प्यार करने वाले पार्टनर को आप के पैसों में कोई इंट्रस्ट नहीं होगा.
वह लड़का खुद हर चीज करेगा जो आप को पसंद होगी और साथ ही आप की जिम्मेदारी उठाने लगेगा, क्योंकि अच्छे लड़कों को पैसों से ज्यादा वफादार पार्टनर चाहिए होता है. आप खुद नोटिस करेंगी कि वह लड़का सिर्फ आप के लिए खुद को जिम्मेदार बनाने लगेगा और साथ ही आप की केयर भी करेगा. अगर आप ऐसा लड़का तलाशने में असफल रहीं तो आप अपने मातापिता से कह कर अरेंज मैरिज भी कर सकती हैं, क्योंकि हमारे मांबाप के पास हम से ज्यादा ऐक्सपीरियंस होता है, तो वे आप के लिए जरूर अच्छा लड़का तलाश कर लेंगे.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Loyalty In Love