Extramarital Affair: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 35 साल है. मैं गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. मैं वहां अकेला रहता हूं, जबकि मेरा परिवार यहां बिहार में रहता है. एक बार मैं ने अपनी पत्नी को अपने पास बुलाया था. वह आ भी गई थी, पर जल्द ही मुझे पता चला कि घर में अकेले रहते हुए उस का टांका पड़ोस के एक लड़के से भिड़ गया. मैं ने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, पर वह बोली कि यह आप का वहम है. मैं तो आप के अलावा किसी दूसरे के बारे में सोचती तक नहीं, देखना तो दूर की बात है. पर मेरा शक बढ़ता गया और बहाने से मैं ने उसे बिहार वापस भेज दिया. अब मुझे यहां रह कर यही चिंता सताती है कि कहीं वह वहां भी बाहर मुंह न मार रही हो. इस सब के चलते मुझे रात को नींद नहीं आती है. मैं क्या करूं?
जवाब –
आप को यह किस से पता चला कि पत्नी का टांका किसी लड़के से भिड़ गया है? यह आप का महज शक भी तो हो सकता है. अगर ऐसा न भी हो तो भी आप के लिए बेहतर यही है कि आप पत्नी को बिहार से वापस बुला कर अपने पास रखें और उसे भरपूर जिस्मानी और जज्बाती सुख व प्यार दें.
कोई भी पत्नी कभी यह नहीं स्वीकार करेगी कि उस के किसी गैरमर्द से ताल्लुकात हैं, क्योंकि वह अगर ईमानदारी से मान लेगी तो भी पति उसे स्वीकार नहीं करेगा. ऐसा होना ज्यादा मुमकिन है कि जिन औरतों के पति ज्यादा समय तक बाहर रहते हैं, उन के जिस्मानी संबंध किसी और से बन जाते हैं. लेकिन हर मामले में ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं, इसलिए बीती ताही बिसार के आगे की सुध लेई… की तर्ज पर पत्नी के साथ सुखचैन से जिंदगी बसर करें और उस से कोई सवालजवाब न करें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Extramarital Affair