Cannes Film Festival 2024: इन दिनों 2024 फिल्म फेस्टिवल चल रहा है जो कि 11 दिनों तक चलता है इससे कान्स फिल्म फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है यहां हौलीवुड से लेकर बौलीवुड तक की सभी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही है ऐसे में यहां बौलीवुड की ऐश्वर्या राय भी शिरकत करने पहुंची, जिन्होंने हर बार की तरह मीडिया की लाइमलाइट चुरा ली लेकिन, जो खास बात इस बार रही वो थी कि एक्ट्रेस हाथ में फ्रैक्चर के साथ एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आई.
View this post on Instagram
बौलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फेस्टिवल में शामिल हुई है इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला लुक सामने आ गया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
ऐश्वर्या राय ने अपने लुक से इस फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि सभी लोग घायल हो गए हैं. ऐश्वर्या राय के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड के काम्बिनेशन में कैरी किया. इस लुक को एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में ऐश्वर्या राय का ये लुक आग की तरह फैल रहा है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस के टूटे हाथ पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. इसके बावजूद भी ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर जो कॉन्फिडेंस दिखाया है उसके लिए लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है.
ऐश्वर्य राय बच्चन एक इंजरी का शिकार हुई है जिसकी वजह से उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. लेकिन इसके बावजूद वे कान्स में पहुंची और मीडिया के सामने हौट पोज देती हुई दिखीं है. बता दें कि काफी सालों से ऐश्वर्या इस फेस्टिवल में धमाल मचा रही है. एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.