बौलीवुड में अपनी पहचान कायम करने वाले पौपुलर डायरेक्टर और प्रौड्यूसर अनुराग कश्यप आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. डायरेक्शन के अलावा अनुराग अपना हाथ एक्टिंग में भी आजमा चुके हैं. फिल्मों में शानदार एक्टिंग के चलते अनुराग कश्यप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं और आज अपना 52वां बर्थ डे मना रहे है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

गैंग औफ वासेपुर से मिली पहचान

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की साल 2012 में फिल्म ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही हंगामा मचा दिया गया था. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. इस फिल्म के दोनों पार्ट्स पर काफी चर्चा हुई. ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ अपनी दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. दोनों पार्ट्स आने के बाद फिल्म के तीसरे पार्ट की आने खबरें शुरू हो गई. इस फिल्म से अनुराग ने न सिर्फ नाम कमाया बल्कि खूब शोहरत और दौलत भी कमाई.

फिल्म की कहानी

‘गैंग्स औफ वासेपुर’ एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है. जो धनबाद के कोयला माफिया और तीन क्रिमिनल फैमिलीज के बीच के संघर्ष की कहानी है ये फिल्म राजनीति और प्रतिशोध पर बनाई गई है. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी जीशान कादरी, अखिलेश, सचिन लाढ़िया, अनुराग कश्यप और अखिलेश जयसवाल ने लिखी थी. इस फिल्म में मनोज वायपेयी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए.

इस फ़िल्म की कहानी 1940 से 1990 के दशक के बीच की है. यह फ़िल्म दो पार्ट्स में बंटी हुई है. इसको हिन्दी सिनेमा की ‘कल्ट’ मूवीज में गिना जाता है. 

फिल्म की कहानी उस समय से शुरू होती है जब भारत में ब्रिटिश सरकार अपनी आखिरी सांसें गिन रही थी. शाहिद खान लुटेरा है जो ब्रिटिश ट्रेनों को लूटता है. बाद में वह रामधीर सिंह के कोयला खान में मजदूरी करने लगता है. शाहिद खान का जीवन का एक ही मकसद था पुश्तैनी दुश्मनों से बदला लेना. शाहिद का बेटा सरदार खान अपने बाप के अपमान का बदला लेने की कसम खाता है और वासेपुर का ऐसा दबंग अपराधी बन जाता है जिससे सभी डरते हैं. वह अपने दुश्मनों से बदला लेता है. इस मूवी के बारे में यह कहा गया कि यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

अनुराग 11 साल तक रहे मोलेस्टेशन का शिकार

अनुराग कश्यप बचपन में सेक्शुअल अब्यूज का शिकार हो चुके हैं. इस एक्टर डायरैक्टर ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब वह 11 साल के थे तब उनके साथ सेक्शुअल अब्यूज हुआ. अनुराग ने यह भी बताया था कि अब वह उस व्यक्ति को माफ कर चुके हैं जिसने उनके साथ घिनौनी हरकत की थी. हालांकि अनुराग ने कभी भी उस व्यक्ति का खुलासा नहीं किया कि वह कौन था जो उन्हें सेक्सुअली अब्यूज करता था.

दो बीवियों के साथ रह चुके हैं रिलेशन, हाल में हुई बेटी की शादी

बौलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप जो एक्टिंग-डायरैक्शन में अपना लोहा मनवा चुके हैं वह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी रील लाइफ से कम नहीं रही है. उनकी लाइफ में दो वाइफ आई लेकिन वह फिर भी अकेले रहे.

अनुराग की पहली शादी  एक एडीटर से हुई थी. उनकी पहली वाइफ का नाम आरती बजाज था लेकिन दोनों का रिलेशन अच्छा नहीं चला और दोनों ने एकदूसरे से तलाक ले लिया. हालांकि अनुराग की आरती से एक बेटी भी है आलिया.बता दें कि 7 साल की आरती की अनुराग से शादी 1997 में हुई थी. दोनों का रिश्ता 12 साल तक चला. साल 2009 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों की एक बेटी आलिया है.

आरती कश्यप के फिल्मी खाते में जब वी मेट, नो स्मोकिंग जैसी फिल्मों की एडिटिंग शामिल रही है.दूसरी शादी अनुराग ने कल्कि कोचलिन के साथ की. एक्ट्रेस कल्कि अपनी एक्टिंग के लिए बौलीवुड में मशहूर है.  उन्होंने रणबीर कपूर के साथ भी एक्टिंग की है. अनुराग की दूसरी शादी कल्कि के साथ नहीं चली. दोनों का रिलेशन केवल 4 साल तक रहा. दोनों एकदूसरे से अलग हो गए और तलाक ले लिया. ये शादी साल 2011 में हुई थी.

अनुराग को मिला इन फिल्मों के लिए अवार्ड

अनुराग कश्यप ने बौलीवुड को कई फिल्में दी है. कई पर्दे पर फ्लौप तो, कई सुपरहिट फिल्में बनीं. सुपरहिट फिल्मों में से अनुराग ने ऐसी फिल्में भी बनाई जिनके लिए उन्हें अवार्ड से नवाजा गया.

– ‘रमन राघव 2.0’  (2016) – ‘रमन राघव 2.0’ अनुराग कश्यप की लिखी और डायरेक्ट की गई साइकोलॉजिल थ्रिलर फिल्म है.

– मनमर्जियां (2018) मनमर्जियां फिल्म को तापसी पन्नू और विक्की कौशल के करियर की बैस्ट मूवीज में से एक बताया जाता है.

– देव डी (2009) इस फिल्म ने जीता नेशनल अवौर्ड

– अनुराग कश्यप की नियो नौयर मूवी कैनेडी को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में 7 मिनट का ओवेशन मिला है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...