भोजपुरी सिनेमा जिस तरह से आगे बढ़ रहा है. उसी तरह से उनके गानें भी दिनों दिन सुपरहिट होते जा रहे हैं. भोजपुरी एक्‍टर खेसारी लाल यादव और एक्‍टर व सिंगर पवन सिंह के गाने तो इस कदर मशहूर है कि कोई भी गांव मोहल्‍ले में ही नहीं दिल्‍ली और मुंबई के पब में भी खूब बजाए जाते हैं. इस तरह के गानों की लिस्ट लंबी है.

साल 2022 में भी ऐसे ही कुछ मजेदार और दमदार गाने रिलीज किए गए, जिन्होंने लोगों को झूमने पर मजबूर किया. साल 2022 में यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में खेसारी लाल यादव के दो और पवन सिंह के एक गाने ने जगह बनाई. मजेदार बात यह है कि इस लिस्ट में बौलीवुड के एक भी रीमेक गाने का नाम शामिल नहीं है. इस गाने के अलावा भी भोजपुरी सिनेमा के कई गानों के व्यूज मिलियन में रहे हैं .

‘लगावे लू लिपस्टिक’

सिंगर पवन सिंह का गाना ‘लगावे लू लिपस्टिक’ तो खूब सुर्खियों में रहा है. हर पार्टी फंक्शन में भी बजता ही है. ये सभी पार्टियों की जान बन चुका है. इस गाने ने सभी रिकोर्ड्स भी तोड़ डाले थे. जिसके बाद पवन सिंह की अवाज को भी खूब पसंद किया गया था. यह गाना अमेरिका में भी काफ़ी मशहूर हुआ था. पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में ‘पावरस्टार’ के नाम से जाना जाता है. यह गाना ही उन्‍हें ऊंचाई की बुलंदी तक पहुंचाया. 

‘रातें दिया बुताके’

अकसर भोजपुरी गानों को अश्‍लील माना जाता है लेकिन गांव देहात की शादियों में आज भी शादियों की असली रौनक इन्‍हीं गानों से होती है. रातें दिया बुताके भी भोजपुरी के सुपर हिट गानों में से एक है. इस गाने की खास बात यह है कि इसे पवन सिंह ने गाया है और इसके साथ इसमें डांस भी किया. इस गाने से ही आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की स्‍टार जोड़ी हिट हुई थी. ये गाना उनकी फिल्म ‘सत्या’ का है. जिसके लाखों  व्यूज मिले और पौपुलर हुआ. पवन सिंह के साथसाथ इस गाने को इंदु सोनाली और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है. गाने की कोरियोग्राफिक रामदेवन ने किया है.

‘ले ले आई कोका कोला’

भोजपुरी सिनेमा के अलावा कुछ गानों के मशहूर होने के पीछे यूट्यूब चैनल का भी हाथ है.   ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) गाने को यूट्यूब चैनल से अप्रैल 2022 जारी किया गया था जिस पर अब तक 160 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा बजने वाला गाना है. इस वीडियो में सोना पांडे और खेसारी की कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आती है . इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. अभी तक इसे 321 मिलियन व्यूज मिल चुके है.

‘लाल घाघरा’ गाना

‘लाल घाघरा’ गाने को 65 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सिंगर और एक्‍टर पवन सिंह और शिल्पी की ट्यूनिंग तो इस गाने में खूब पसंद की गई.  भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’ यूट्यूब पर लगातार वायरल हुआ. ये गाना आते ही सभी पार्टियों की जान बन गया. इस गाने को यूट्यूब पर अब भी लोग लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं.

‘हरी हरी ओढ़नी’ गाना

इस गाने के निर्माता धीरज सिंह हैं. ‘हरी हरी ओढ़नी’ गाने में पवन सिंह के साथ अनुपमा यादव ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि गाने को 19 दिन में ही 100 मिलियन का व्यूज मिल चुके थे. गाना चार नवंबर 2022 को रिलीज हुआ था और आज भी बेहद पौपुलर है. बिहार में ये गाना घर घर में शादियों के फंक्शन में बजाया जाता है. इस गाने को कोरियोग्राफर अमित चावला ने किया हैं. इस गाने को सुनने के बाद हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाता है, चाहे उसे डांस आता हो या नहीं

‘दो घूंट’ गाना

‘दो घूंट’ गाना खेसारी लाल यादव का गाया हुआ है जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग भी किया है. ये साल 2022 में रिलीज हुआ था. ये गाने 1973 में आई बौलीवुड फ़िल्म ‘झील के उस पार’ के गाने ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ का भोजपुरी वर्जन है. जो बौलीवुड में बेहद पौपुलर है.  भोजपुरी में तो सभी गानों को हिला कर रख दिया. इस गानें में खेसारी लाल यादव पुलिस औफ़िसर के किरदार में हैं और नम्रता मल्ला ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं. इस गाने में शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है. गाने का म्यूज़िक शुभम राज ने दिया है और इसके बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं. कोरियोग्राफ़ लक्की विश्वकर्मा ने किया है. रिलीज़ होने के 12 घंटों के अंदर ही इस गाने को 26 लाख 51 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके थे. इस गाने में खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की कैमिस्ट्री को फ़ैंस ने काफ़ी पसंद किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...