बिग बौस का सीजन 13 अब फिनाले से ज्यादा दूर नहीं है और जो कि फिनाले नजदीक आ चुका है तो घर के हर सदस्य ने अपनी गेम स्ट्रौंग कर ली है और सभी कंटेस्टेंटस् बिग बौस की ट्रौफी जीतने के लिए सर से एड़ी तक का जोर लगा रहे हैं. बात करें आने वाले एपिसोड की तो घर में रह रहे 3 कंटेस्टेंट्स ने ऐसी गलती की है जिसे देख बिग बौस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और तो और बिग बौस ने खुद इनकी सच्चाई सभी घरवालों के सामने रखी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Weekend Ke Vaar में फूटा सलमान का गुस्सा, सिद्धार्थ-असीम को दिखाया बाहर का रास्ता

असीम, विशाल और रश्मि ने की ये गलती…

दरअसल, बिग बौस के नियमों के अनुसार घर के अंदर कोई भी सदस्य नोमिनेशन की बात नहीं कर सकता पर कंटेस्टेंट असीम रियाज, विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई एक साथ बैठ कर नोमिनेशन प्लैनिंग करते दिखाई दिए. इनका सच बिग बौस ने घर में लगी स्क्रीन पर इनकी वीडियो दिखाते हुए सभी को बताया. असीम रियाज और विशाल आदित्य सिंह ये प्लैनिंग करते नजर आए कि वे आने वाले नोमिनेशन प्रक्रिया में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को नोमिनेट करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

पारस और असीम के बीच हुआ जमकर बहस…

बिग बौस द्वारा ये वीडियो क्लिप दिखाए जाने के बाद घर के अंदर खूब हंगामा देखने को मिला. इस बात की जानकारी बिग बौस के मेकर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो रिलीज करते हुए बताया. प्रोमो देख साफ पता चल रहा है कि पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच आज जमकर बहस होने वाली है जिस बहस में पारस असीम को ये कहते दिखाई देंगे कि, ‘तू है कौन मुझे शो से बाहर निकालने वाला, तू लिख के लेले मुझसे कि मैं तूझे ये शो जीत के दिखाउंगा’.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के मुंह से हिमांशी का नाम सुन तिलमिलाई शहनाज, ऐसे मारा धक्का

शेफाली जरीवाला हुईं घर से बेघर…

अब देखने वाली बात ये होगी कि असीम रियाज और पारस छाबड़ा की ये लड़ाई कहां तक पहुंच सकती है. बीते वीकेंड के वौर में कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला को घर से बेघर कर दिया गया जिसके बाद उन्होनें बाहर आकर असीम रियाज को खूब खरी-खोटी भी सुनाई और वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...