भले ही मदर्स डे बीत गया हो लेकिन सेलिब्रिटीज ने कैसे मदर्स डे मनाया ये अब जारी है इसकी झलक सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है, वही विदेश में रहनी वाली बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने भी मदर्स डे सेलिब्रेट किया और बेटी मालती के साथ एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस ने खास अपनी मां और सास के साथ भी फोटो शेयर की है. जिसे देख फैंस बेहद खुश है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ अब पूरी हो चुकी है और अब प्रियंका अपना पूरा वक्त अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ बीता रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निक के साथ कोजी वीडियो शेयर किया है साथ ही बेटी मालती मैरी का एक बेहद ही क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें प्रियंका बेटी मालती को कंधे पर उठा का अप एंड डाउन करती नजर आ रही है.
प्रियंका चौपड़ा एक फोटो में अपनी सासू मां कें साथ खड़ी है. तो एक में प्रियंका अपनी मां के साथ दिख रही है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अपनी मां, दादी, मौसी, सास और बेटी मालती मैरी को याद किया है और सबको धन्यवाद दिया है. प्रियंका की तरह निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी क्यूट फैमिली के साथ दिख रहे हैं. इस बीच निक ने प्रियंका और अपनी बेटी मालती का एक वीडियो भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तरफ से सामने आई ये फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इन सभी फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई फैंस ने प्रियंका को मदर्स डे की बधाई दी है. इसी तरह निक जोनस के पोस्ट पर भी प्यार लुटाया जा रहा है. हालांकि, निक जोनस द्वारा शेयर की गई प्रियंका और मैरी की वीडियो पर लोगों ने सबसे ज्यादा कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं आपकी वाइफ और बेटी के लिए ओब्सेस्ड हूं.’ इसी तरह के और भी कमेंट्स आ रहे हैं.