एडल्ट स्टार सनी लियोनी एक खूबसूरत एक्ट्रेस और भारत के गूगल में ज्यादा सर्च करें जानें वाली फिल्म स्टार है. सनी लियोनी जिस तरह अपना करियर शुरु किया उसने सभी को चौंका कर रख दिया. उसके बाद शादी का निर्णय लेकर भी उन्होंने सबको हैरान कर दिया. ऐसा ही सनी ने सबकों मां बनकर भी चौंकाया. कि उन्होंने एक बच्ची को अडौप्ट किया. जिसे अपना नाम भी दिया.
View this post on Instagram
सनी लियोनी लातूर में रहने वाली निशा से मिलीं तो उन्हें लगा कि यही है वो बच्ची है जिसका उन्हें सालों से इंतजार था. निशा उनकी जिंदगी में आई और बन गई निशा कौर वेबर. जिसके बाद सनी एक बच्चे की मां बन गई. इस कदम के चलते सनी को एक तरफ तो बहुत सी तारीफें मिलीं, वहीं ट्रोल करने वालों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.
एडल्ट फिल्म स्टार की जो छवी सनी बहुत पीछे छोड़ आईं थीं, लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के लिए बारबार इस्तेमाल किया. लेकिन कहते हैं ना, मां का दिल जितना कोमल होता है, उतना ही मजबूत भी होता है. सनी ने इन ट्रोलर्स का मुकाबला करते हुए, कुछ ही दिनों में अपने घर दो और बच्चों का स्वागत किया.
ये दोनों बच्चे नोआ सिंह वेबर और अशर सिंह वेबर सेरोगेसी से जन्मे हैं.जब इनका जन्म हुआ, सनी ने सोशल मीडिया पर अपने तीनों बच्चों समेत एक फोटो के साथ पूरी दुनिया को इस खबर के बारे में बताया. सनी अपने बच्चों को शुरू से ही मीडिया फ्रेंडली बनाएं हुए हैं.
सनी की लाइफ में तीन बच्चों के आने के बाज उनकी करियर चौइसेज भी काफी बदल गईं. अब वो अच्छे रोल्स और अच्छी स्क्रिप्ट्स पर फोकस करने लगी हैं. इस बीच वो अपने बच्चों के साथ भी भरपूर समय बिताती हैं, जिससे वो उन्हें सही परवरिश दे सकें.
सनी लियोनी अपने बच्चों को एक अच्छी परवरिश के साथ अच्छे तौर-तरीके भी सिखा रही हैं. सिर्फ हिंदुस्तानी ही नहीं, पूरी दुनिया से बच्चों की परवरिश के अच्छे तरीके सनी और डेनियल आजमाते हैं. जिन लोगों को आज भी सनी लियोनी के अच्छी मां होने पर शक है और जो उन्हें आज भी उनकी लाइफ चौइसेज के लिए ट्रोल करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी सोच से सनी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने परिवार , करियर और बच्चों के साथ अपनी लाइफ एन्जौय कर रही हैं.