इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म वेलकम 3 को लेकर सुर्खियों में बनें हुए है. वेलकम 3 के चर्चे जोरो-शोरो से हो रहे है. जिसकी शूट की एक वीडियो क्लिप अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे ये जानकारी मिल रही है कि फिल्म में कई स्टार एक साथ नजर आने वाले है और फिल्म में डब्ल धमाल होने वाला है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच भारी क्रेज बना हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


आपको बता दें, कि हाल ही में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के सेट से एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें अक्षय कुमार अपने को-स्टार संजय दत्त से दर्शकों को मिलवाते दिखे.

एंटरटनेमेंट वर्ल्ड में अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्टर घोड़े से सवार नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके साथ बाइक पर सवार संजय दत्त भी साथ आते दिखे. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘क्या प्यारा इत्तेफाक है कि आज जब हमने ‘वेलकम’ की रिलीज के 16 साल पूरे होने का जश्न मनाया. तब मैं इस मूवी के तीसरे भाग की शूटिंग कर रहा हूं. और संजू बाबा का स्वागत करना बेहतरीन अनुभव रहा.

मल्टीस्टारर फिल्म है वेलकम 3

एक्टर अक्षय कुमार के साथ-साथ खास रोल में संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, से लेकर शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी जैसी एक्ट्रेसेस भी साथ नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


इस फिल्म की दिलचस्प बात यह है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रवीना टंडन की इस अपकमिंग मूवी में करीब 20 साल बाद जोड़ी बनी है. दोनों सितारे करीब 20 साल बाद दोबारा फैंस को पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. हालांकि दोनों रोमांटिक लीड में होंगे या नहीं, इस पर जानकारी नहीं मिली हैं. लेकिन इन दोनों को एक साथ दोबारा ऑन स्क्रीन देखना फैंस के लिए जरूर दिलचस्प बात होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...