अगर आप Horror पसंद करते हैं और डर को दूर भगाना चाहते हैं तो हौटेंड वेब सीरीज देखना बिलकुल न भूलें. एक से बढ़कर एक वेबसीरीज आ रही है इन दिनों ओटीटी प्लेटफौर्म्स पर, जिनकी कहानियां रोमांच से भरी होती है. इन वेब सीरीज में आपको कंटैंट भी बिलकुल हटके देखने को मिलेगा. ये वेब सीरीज नेटफिलिक्स, जी5 और अमेजन प्राइम पर देखने को मिलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

भूतों के डर से बाहर आना है तो देखें वेब सीरीज ‘परछाई’

जादुई, रहस्यमय, रोमांचक कहानियों के लिए मशहूर लेखक रस्किन बौन्ड की भूतों की कहानियों पर वेब सीरीज बन रही है. ZEE5 पर घोस्ट सीरीज ‘परछाई’ (Parchayee) का पहला एपिसोड ‘द घोस्ट इन द गार्डन’ 15 जनवरी को रिलीज हो गया. इस कहानी को इतनी खूबसूरती से पिरोया गया है कि डरावनी घोस्ट सीरीज कहना बिल्कुल गलत होगा. बाकी हौरर मूवीज के मुकाबले ये कुछ अलग हटकर है. इसमें भूत के डर को हमारे मन से बहुत ही खूबसूरत तरीके से बाहर निकाल फेंका है.

हौन्टेड विला के ईर्द गिर्द घूमती है ‘टाइपराइटर’ TypeWriter वेब सीरीज की कहानी

इस वेब सीरीज को सुजौय घोष ने निर्देशित किया. इसकी कहानी एक हौन्टेड विला के ईर्द गिर्द घूमती है. धीरेधीरे सीरीज की स्टोरी एक टाइपराइटर से जुड़ती है आगे चल कर ये हौरर जौनर की एक बेहतरीन वेब सीरीज बन जाती है. इस सीरीज को अगर आपने देखा होगा तो आपको लगेगा यह फिल्म एक ‘टाइपराइट मशीन’ जैसी लगती है. Lifestyle

‘बेताल’ ज़ोम्बी हौरर स्ट्रीमिंग सीरीज है

‘बेताल’ Betaal एक भारतीय ज़ोम्बी हौरर स्ट्रीमिंग सीरीज है. जिसमें गांव एक लड़ाई का अखाड़ा बन जाता है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी का एक मरा हुआ अधिकारी और जोंबी रेडकोट की उसकी बटालियन आधुनिक सैनिकों की एक टुकड़ी पर हमला करती है. इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लै लीड रोल में हैं.

‘भ्रम’ Bharam एक साइकोलौजिकल थ्रिलर हौरर वेब सीरीज

भ्रम एक भारतीय हिंदी-भाषा साइकोलौजिकल थ्रिलर टीवी सीरीज है, जिसमें नायक PTSD पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर बीमारी का शिकार हो जाता है और एक लंबे समय से भूले हुए सच को उजागर करने के लिए सभी तरह की सीमाओं से गुजरता है. इस सीरीज में एक्ट्रेस क्लकि भूत का रोल प्ले करती दिखाई देंगी. ये वेब सीरीज भारत में जी5 पर स्ट्रीम होती है.

हौंटिंग औफ हिल हाउस (Haunting of Hill House)

ये इंग्लिश वेब सीरीज है अगर हिंदी के अलावा इंग्लिश वेब सीरीज देखने का शौक रखते है. तो ये हौरर वेब सीरीज देखना न भूले. इसमें हौंटेड हाउस होता है. यह चार लोगों की कहानी है जो एक अंधेरे और ऐतिहासिक हवेली यानी हिल हाउस में अजीबोगरीब घटनाओं की जांच करने के लिए आते हैं. नायक, एलेनोर वेंस है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...