रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है. शो में हर रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है, चाहे वह मां-बेटी का रिश्ता हो या पिता-बेटे का. हाल ही में शो का ट्रैक मां-बेटी के रिश्ते पर दिखाया गया. शो में दिखाया गया पाखी पूरी तरह अनुपमा के खिलाफ हो जाती है. लेकिन अनुपमा पाखी का सपोर्ट करती है. शो में अनुपमा की बेटी का किरदार पाखी यानी मुस्कान बामने निभा रही हैं.
पाखी यानी मुस्कान बामने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. बता दें कि पाखी मात्र 21 साल की है और वह काफी कम उम्र में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. वह अपने किरदार के नाम से ही फैंस के बीच पॉपुलर हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में पाखी ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि क्यों उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार पाखी ने बताया कि वह बहुत मोटी थीं. इसलिए वह कई बार रिजेक्ट हुई.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा, जब मैं मोटी थी तब मैंने कई रिजेक्शन झेले. लोग कहते थे कि ये बहुत मोटी है, इसको रिजेक्ट कर दो. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मुश्किल वक्त में भी उनकी फैमिली साथ रही. पाखी ने बताया कि वजन घटाना एक लंबी प्रक्रिया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मेरे लिए वजन घटाना आसान नहीं रहा था, मुझे काफी टाइम लगा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या को मिला बेस्ट खलनायिका का अवार्ड, सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड की बात में शाह परिवार ने किंजल का बॉस ढोलकिया को एक्सपोज किया है. दरअसल किंजल ढोलकिया से सच उगलवाने के लिए लाइव पर है, ऐसे में ढोलकिया किंजल से वन नाइट स्टैंड की बात कर रहा है. तभी वहां पर पूरा शाह परिवार भी आ जाएगा. एक-एक करके सभी लोग ढोलकिया को कोसेंगे. ढोलकिया का सच पूरी दुनिया के सामने आ जाएगा. गुस्से में अनुपमा उसे जोरदार तमाचा भी रसीद करेगी.