‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर (Avika Gor) और मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) के रिश्ते को लेकर अक्सर कई तरह की खबरे सुनने को मिलती है. बिते दिनों ये खबर आई थी कि अविका गौर बिन ब्याही मां बन गई हैं. बताया जा रहा था कि अविका और मनीष का एक बच्चा है. जिसे दोनों ने दुनिया से छिपाकर रखा है. तो वहीं अब काफी लंबे समय बाद अविका गौर ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने?
एक इंटरव्यू के मुताबिक अविका गौर ने ‘सीक्रेट चाइल्ड’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि ‘यह नामुमकिन है, सवाल ही नहीं उठता! एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे कई खबरे देखने को मिली, जिसमें कहा गया कि हमने बच्चा छुपा के रखा है. मनीष रायसिंघन और मैं आज भी बहुत करीब हैं.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह हमेशा मेरी जिंदगी में एक खास स्थान पर रहेंगे. मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल की उम्र से लेकर अब तक, वह मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं.
खबरों के मुताबिक अविका ने आगे कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जानकारी के लिए बता दूं कि मनीष उम्र में मुझसे 18 साल बड़े हैं. मैंने देखा है कि उनके अंदर आज भी एक बच्चा है. इस उम्र में उनसे यह सब सीखने की जरूरत है. आज भी जब मुझसे लोग पूछते हैं कि क्या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है तो मेरा यही जवाब होता है कि यार, मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं वो.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video
View this post on Instagram
अविका ने ये भी बताया कि शुरुआती दौर में हमें ऐसी अफवाहां से वह थोड़ी परेशान हो गई थीं. यहां तक कि हमने आपसी सहमति से दो हफ्ते तक बात नहीं करने का भी फैसला किया था.
View this post on Instagram
तो वहीं मनीष रायसिंघन ने 2020 में ही संगिता चौहम से शादी कर ली. एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी संगीता को भी ऐसा लगता था कि अविका और वह कपल हैं. मनीष रायसिंघन ने अपनी पत्नी को समझाया कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. तब संगिता ने उनसे कहा था कि अविका के साथ उनकी जैसी कैमिस्ट्री है, किसी को भी यह गलतफहमी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर