टीवी का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस 18 हर साल की तरह इस बार दर्शकों का एंटरटेन को को तैयार है. शो 6 अक्टूबर से ओनएयर होगा. शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट पहले ही सुर्खियों में आ गई है. शो में सबसे पहली कंटेस्टेंट टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा का चुना गया था. निया शर्मा टौप सैक्सी एक्ट्रैस में से एक है.
View this post on Instagram
निया शर्मा की बात करे तो उन्हे कई बार कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा. निया की बोल्ड किसी भोजपुरी या बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. उनकी पौपुलेरिटी हर जगह छाई हुई. निया शर्मा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की है. उन्हे एक्टिंग का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है. निया शर्मा इन दिनों सुहागन चुड़ैल में दिखाई दे रही है. साथ ही अब बिग बौस में नजर आएंगी.
इससे पहले निया शर्मा एक हजारों में मेरी बहना है और नागिन के लिए मशहूर हैं. मीडिया की मानें तो निया शर्मा इस सीजन की सबसे मंहगी कंटेस्टेंट होने वाली हैं. बिग बौस के मेकर्स 5 लाख 40 हजार रुपए देंगे। ऐसे में वो हर हफ्ते 37 लाख 80 हजार रुपए चार्ज करने वाली हैं.
निया शर्मा अपनी बोल्ड फोटोज के लिए काफी मशहूर है. एक बार उन्हे अपनी फोटोज के लिए ट्रोल भी होना पड़ा था. जब वे टीवी पर संस्कारी बहू के किरादर में एक्टिंग करती हुई नजर आती थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लुक्स और बोल्डनेस ने सबको हैरानी में डाल दिया जिसके लिए उन्हे ट्रोलर्स का भी सामना करता पड़ा.
निया शर्मा की बिग बौस 18 में एंट्री के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बौलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शिरोडकर को भी शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है.
आपको बता दें कि निया शर्मा एक बार अपने बर्थ डे पर एडल्ट केक कट करने के ऊपर भी ट्रोल हुई थी. निया शर्मा ने अपने 33वें बर्थ डे पर एडल्ट केक कट किया था. ये बर्थ डे साल 2020 में मनाया था. जब उन्हें डर्टी केक को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. इस बर्थ डे और केक की काफी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
एक्ट्रैस निया शर्मा वैसे तो एक्टिंग की सरताज है लेकिन मीडिया की लाइमलाइट में कम ही आती है. उनके लुक्स और कुछ विवाद उन्हे सुर्खियों में ले ही आते है. निया शर्मा इन दिनों सीरीयल सुहागन चुडै़ल में नजर आ रही थी, अब वे बिग बौस 18 में दस्तक देंगी. निया शर्मा के फैंस उन्हे बिग बौस में देख बेहद खुश नजर आ रहे है और देखने के लिए बेताब है.
निया शर्मा ने कैसी की अपने करियर की शुरुआत
निया शर्मा ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने पहले स्टार प्लस के धारावाहिक काली एक अग्निपरीक्षा से पहला शो किया.
इस सीरियल में उन्होंने अनु का किरदार निभाया. इस शो से उन्हे ज्यादा पौपुलरिटी तो नहीं मिली. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक हजारों में मेरी बहना है शो किया. जहा वे मानवी का किरदार निभाती हुई नजर आई. इस सीरियल में उन्होंने गंजेपन का लुक भी कैरी किया था. जिस एक्टिंग के लिए उन्हे जमकर तारीफें भी मिली. यही से उन्हे टीवी एक्ट्रेस की पहचान मिली. जिसके बाद निया पौपुलरेिटी बढ़ती चली गई. निया शर्मा मानवी के रोल और अपने रियल नाम से फेमस हो गई.
निया शर्मी की पढ़ाई
निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर, 1990 में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. निया असली नाम नेहा शर्मा है. निया शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
निया शर्मा की खास बातें
निया का असली नाम नेहा शर्मा है. निया शर्मा ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 जीता था. निया शर्मा ने इश्क में मरजावां, नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल, जमाई 2.0 जैसे कई शोज़ में काम किया है. निया शर्मा ने ओटीटी पर भी काम किया है. निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे खासे फैन फोलोअर्स है.