रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो इन दिनों मीडिया की सुर्खियों मे है शो में आने वाले मोडज़ शो को हिट कर रहे है, शो में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है, जो की शो को और बेहतर बना रहा है.शो की कहानी अनुपमा और छोटी अनु के ईद-गिर्द घूम रही है वही, शो में देखने को मिला की छोटी अनु के जरिए हाल ही में अनुपमा में माया की कहानी सुनने व देखने को मिली. लेकिन खास बात ये है कि इन्ही सभी के बीच परितोष की एंट्री भी देखने को मिली है.
बीते एपिसोड़ में देखने को मिला कि माया पूरे परिवार वालो के सामने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाती है कैसे जिस शख्स ने उससे प्यार किया, उसी ने माया को मुंबई में आकर बेच दिया. माया अनुपमा और पूरे परिवार से कहती है कि उसे खुद नहीं पता कि माया किसकी बेटी है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं.
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ (Anupama) में जल्द ही देखने को मिलेगा कि माया की दर्द भरी कहानी सुनने के बाद पूरा परिवार उससे माफी मांगता है. अनुपमा और अनुज तो माया के साहस की सराहना करते ही हैं, साथ ही किंजल और काव्या कहते हैं कि वह उनके लिए प्रेरणा बन चुकी है. यहां तक कि अनुज भी माया की हिम्मत की सराहना करता है और कहता है कि आज तक न जाने कितनी लड़ाइयां देखी हैं, लेकिन आज दो माओं के बीच की लड़ाई देख रहा हूं. इससे इतर बा अनुपमा के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद देती हैं कि मेरी दुआ है कि तुझे मेरी बद्दुआ न लगे। प्रार्थना करूंगी कि तेरी बेटी तुझे ही चुने.
पारितोष को घर से बाहर करेंगे वनराज
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज को पता चल जाएगा कि पारितोष ने बापूजी के कारखाने के कागज वकील को दिये हैं. वनराज सहित पूरा परिवार उसपर भड़कता है, वहीं वह जवाब देता है कि मैं अपना केवल हक चाहता हूं और मैंने इस वजह से कागज वकील को दिये हैं कि उसमें मेरा नाम जुड़ सकता है कि नहीं। तोषू अपने बाप को ताना मारता है कि उसने खुद तो जिंदगी में कुछ किया नहीं है.
View this post on Instagram
अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। पारितोष शाह परिवार को नर्क कहता है, जिसे सुनकर वनराज आग बबूला हो जाता है और कहता है, “तू मर क्यों नहीं गया, मर गया होता तो मुझे इतना गम नहीं होता।” वनराज तोषू के किए के लिए बापूजी और किंजल से माफी मांगता है. वहीं घर से जाने के बाद पारितोष की तबीयत बिगड़ जाती है. ‘अनुपमा’ के प्रोमो के मुताबिक, पारितोष को आईसीयू में भर्ती कराया जाएगा और अनुपमा भी पता चलते ही दौड़ी-दौड़ी वहां जाएगी.