सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने वाली वडा पाव गर्ल के बारें में तो आपने जरूर सुन लिया होगा. कैसे एक ठेली लगाने वाली लड़की सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक फेमस हो गई है. इस वड़ा पाव गर्ल का नाम है ‘चंद्रिका दीक्षित’. जो दिल्ली में अपना वडा पाव का ठेला लगाती है. रोड़ पर ठेला लगाने को लेकर चंद्रिका दीक्षित पर नगर निगम की कार्रवाई से तंग आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी थी. कि उनके साथ बदसलूकी हो रही है उन्हे ठेला नहीं लगाने दिया जा रहा है. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. अब इस कहानी के बाद चंद्रिका को सीधे नेशनल चैनल के रियलिटी शो बिग बौस ओटीटी 3 से औफर आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


बिग बौस ओटीटी सीजन 3 के लिए पहला कंटेस्टेंटे चंद्रिका दीक्षित को चुना गया है. इसकी चर्चा जोरों पर है कि अब वड़ा पाव गर्ल बिग बौस में एंट्री लेगी. जानकारी के मुताबिक उनकी गैरहाजिरी में उनके पति ये वड़ा पाव का स्टौल संभालने वाले हैं.

चंद्रिका का पहला वीडियो

चंद्रिका का पहला वीडियो तब वायरल हुआ जब उन्होंने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों पर उनके ठेले के लिए अधिक भुगतान की मांग करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि 35,000 रुपये देने के बावजूद वो उनसे ज्यादा पैसे मांग रहे थे. इस वीडियो के बाद फूड ब्लौगर्स ने उनसे बातचीत करना शुरू कर दिया. कभी किसी कस्टमर को चिल्लाते हुए, कभी साथी ‘वड़ा पाव’ वेंडर पर तंज कसते हुए, चंद्रिका के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगे. इन वायरल वीडियोज के चलते चंद्रिका की मुलाकात ‘बिग बौस 17‘ के कंटेस्टेंट ‘तहलका’ के साथ हुई और उनका बिग बौस ओटीटी का सफर शुरू हो गया.

कैसे बनीं ‘वड़ा पाव गर्ल’

चंद्रिका दीक्षित पहले हल्दीराम कंपनी में काम करती थीं. उनके पति रैपिडो में काम करते थे. पति की अनियमितकाम के घंटों की नौकरी और बेटे के डेंगू बुखार से जूझने के कारण चंद्रिका ने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया. इस चुनौती भरे समय ने उन्हें खाना पकाने के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने दिल्ली के सैनिक विहार इलाके में फूड कोर्ट का बिजनेस शुरू किया. जिसके बाद वे वड़ा पाव गर्ल बन गई.

चंद्रिका ने अपनी पौपुलरिटी को खूब भुनाया और अपनी किस्मत बदल डाली. अपने पब्लिक स्टंट से वे रातोंरात सेंसेशन बन गई. हालांकि वडा पाव गर्ल से पहले भी अपनी हरकतों की वजह से ऐसी और भी लड़कियां वायरल होकर बिग बौस में पहुंची हैं, इसमें एक नाम ढिंचैक पूजा का है जो बिना सुर वाली गायकी को लेकर मशहूर हो गयी थी.

बिग बौस ओटीटी सीजन 3 की शुरुआत 21 जून से OTT प्लेटफॉर्म पर शुरू हो रहा है. इस बार ये शो अनिल कपूर होस्ट करेंगे. इस सीजन में चंद्रिका दीक्षित के अलावा सोनम खान, सना मकबूल, सना सुल्तान, ‘टेम्प्टेशन आइलैंड’ वाले चेष्टा भगत और निखिल मेहता, इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे, पौलमी दास, सिंगर मीका सिंह और सई केतन राव नजर आ सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...