टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को हिट कर रहे है शो कि कहानी इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के प्यार के ईद-गिर्द घूम रही है और अब सीरियल के मेकर्स फिर से नया मोड़ ला रहे है. जी हां, Pranali Rathod और Harshad chopda स्टारर शो टीआरपी की लिस्ट में दौड़ रहा है सीरियल में अभिमन्यु अपनी अक्षरा को वापस पाना चाहता है लेकिन उसकी शादी आरोही से पक्की हो गई है. बीते एपिसोड में अक्षरा के लिए अभिमन्यु और अभिनव की जमकर बहस होती है, जिस वजह से दोनों का दिमाग खराब होता है. वहीं, आरोही भी अक्षु से बहस कर लेती है. लेकिन अभी कहानी में मसाला खत्म नहीं हुआ। अपकमिंग एपिसोड में भी ढेर सारी चीजें देखने के लिए मिलेगा.

आपको बता दें, कि अपकमिंग एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिनव और अबीर के साथ कसौली जाने से पहले मंदिर में दर्शन करती है. इस दौरान अभिनव बेटे अबीर के साथ प्रषाद लेने जाता है और तभी वहां पर अक्षरा के पास अभिमन्यु आ जाता है, जिसे देख अक्षु की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. वह अपनी अक्षरा से सीधा बोलता है I Love you. अभिमन्यु कहता है कि मैं आज भी वहीं हूं जहां छह साल पहले अटका हुआ था. मैं कल आज और हमेशा तुमसे प्यार करता हूं. छह साल बीत गए लेकिन मैं आगे नहीं बढ़ पा रहा हूं. जब से मेरी जिंदगी में तुम आई हूं तब से मेरे पास आस कोई नहीं है. मैंने अपने प्यार में हर हद पार की है.

अक्षरा होगी नाराज

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु के इस प्यार का जवाब अक्षरा देगी. वह बोलेगी कि छह साल बीत गए और इन सालों में हमारे बीच का रिश्ता भी खत्म हो गया. मैं तुमसे प्यार नहीं करती. लेकिन अभि इस बात को नहीं मानता और कहता है कि तुम झूठ बोल रही हो.

इस पर अक्षु कहती है कि अगर मैं तुमसे आज भी प्यार करती तो अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ती. इस पर अभि कहता है कि अगर ऐसा होता तो तुम मेरे लिए भागकर नहीं आती. मैं तुमसे प्यार करता हूं बस तुम आ जाओ. मैं सबसे माफी मांग लूंगा. इस पर अक्षरा कहती है कि मैं आज किसी और की पत्नी हूं. जो तुमने कहा उसका आज तुम्हें कुछ कहना का हक नहीं है. तुम एक पत्नी और मां से बोल रही हो कि तुम सबको छोड़ मेरे पास लौट आओ.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...