प्रणाली राठौड़ (Pranali rathod) और हर्षद चौपड़ा (harshad chopra) स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों नया मोड़ लेकर सामने आया. शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो की कहनी अक्षरा और अभिमन्यु के ईद-गिर्द घूम रही है. फैंस इन दिनों उनके मिलने का इंतजार कर रहे है. सीरियल में अभिमन्यु आरोही से शादी कर रहा है और अक्षरा अभिनव के साथ आगे बढ़ने की सोच रही है. लेकिन दिल ही दिल में अक्षरा और अभिमन्यु अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु की फीलिंग्स जुबां पर आती हुई नजर आएंगी. शो में देखने को मिलेगा कि अभि अपनी अक्षु के साथ रहना का सपना देखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_love_abhira

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अक्षरा ने अभिनव को कहा था कि अब उन दोनों के बीच में से ‘जी’ हट जाना चाहिए. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा के इस फैसले से अभिनव बहुत खुश होता है और वह घर में ही झूमने लगता है. इसके बाद वह अपनी नीलम मां को भी फोन करके यह बात बताता है. इतना ही नहीं, अभिनव घर से बाहर निकल जाता है और वह सड़क पर भी लोगों को खुशी के मारे गले लगाने लगता है.

सपने में अक्षरा को याद करेंगे अभिमन्यु

दूसरी तरफ अभिमन्यु अक्षरा की तरफ खुद को जाने से रोक नहीं पा रहा है. वह अक्षु का नाम जुबां पर लिए हुए घर से बाहर निकल जाता है और टफ एक्सरसाइज करने लगता है. इतना ही नहीं, वह घर जाकर भी एक सपना देखता है, जिसमें वह अक्षरा से अपने प्यार का इजहार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_love_abhira

सपने में अक्षरा उससे सवाल करती है कि तुम दर्द और अंधेरे के बीच क्या कर रहो हो. तब वह कहता है कि मेरा चैन और दर्द सब कुछ तुम हो. मैं यहां पर सिर्फ तुम्हारे लिए हूं. इसके आगे वह अक्षु से ही सवाल करता है कि तुम मेरे साथ नहीं हो तो यहां पर क्यों आई हो. अभिमन्यु यह भी कहता है कि तुम ही मेरी जरूरत हो. अगर तुम मुझे नहीं मिली तो मैं कर जाऊंगी और मैं जीना चाहता हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...