स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. इस शो के दर्शकों को काफी समय से इस बात का इंतजार है कि आखिर कब कार्तिक और नायरा शादी के बंधन में बंधेंगे. जब जब दर्शकों को लगता है कि कार्तिक और नायरा अब एक हो जाएंगे उसी वक्त कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है और वेदिका अपनी कोई ऐसी चाल चलती है जिससे कि नायरा और कार्तिक मिलते मिलते रह जाते हैं. इस सब के बीच आने वाले एपिसोड में दर्शकों को शो में क्रिसमस पार्टी होती दिखाई देने वाली है जो कि वेदिका ही प्लैन करेगी.

ये भी पढ़ें- नायरा को पता चलेगी वेदिका की सच्चाई, दादी के साथ मिलकर ऐसे करेगी पर्दाफाश

नायरा बनेगी सांता क्लाज…

आप देखेंगे कि गोयनका हाउस में जो क्रिसमस पार्टी होगी वो वेदिका ने कायरव के लिए रखी है. ताकी कायरव की खुशी देखकर कार्तिक खुश हो जाए और वेदिका से उसकी नाराजगी दूर हो जाए. दूसरी तरफ इस पार्टी में नायरा सांता क्लाज बनकर आएगी ताकी वो वेदिका के खिलाफ सबूत इक्ठ्ठा कर सके. दरअसल, नायरा और दादी को पता चल चुका है कि पार्टी में वेदिका से मिलने कोई शख्स आएगा जिसे पल्लवी ने भेजा है. अब नायरा यहां वेदिका और उस आदमी की बात सुनने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- वेदिका ने कार्तिक से किया नायरा की जिंदगी का सौदा, सबके सामने खरी-खोटी सुनाएंगी दादी

वेदिका को होगा शक

जैसा कि पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नायरा को वेदिका की सच्चाई पता चल जाती है और नायरा सब बातें जाके दादी को बताती है. उसके बाद नायरा और दादी मिलकर वेदिका की सच्चाई सबके सामने लाने का प्लैन करते है और इसीलिए नायरा सांता के भेस में क्रिसमस पार्टी में एंट्री लेती है. पर इस दौरान वेदिका को शक हो जाएगा कि नायरा ही सांता क्लाज है और वो उसकी दाढ़ी भी खींच लेगी. इसी के चलते दर्शकों को ये देखने में मजा आने वाला है कि जब वेदिका सांता की दाढ़ी खीचेगी तो उस में से नायरा नहीं बल्कि दादी निकलेगी.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

मिलकर भी नहीं मिल पाएंगे कार्तिक-नायरा…

यहां कार्तिक-नायरा भी एक-दूसरे से टकराएंगे. लेकिन नायरा अपनी पहचान छुपा लेगी और वहां से चली जाएगी. हालांकि कार्तिक को इस बात का एहसास होगा कि नायरा आस-पास ही है. अब देखने वाली बाद ये होगी की क्या नायरा का प्लैन सफल हो पाएगा और वे वेदिका के खिलाफ सबूत इकठ्ठा कर पाएगी या नही.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की शादी रोकने के लिए वेदिका करेगी ये काम, Shocked हो जाएंगे सभी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...