कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौजन्य- सत्यकथा

दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला 25 वर्षीय राजेश गुड़गांव में एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करता था. उस की अभी शादी नहीं हुई थी. गुड़गांव में जिस जगह वह काम करता था वहां उसे काम करते हुए करीब 3 साल हो गए थे.

मल्टीनैशनल कंपनी में इतने समय से काम करने के दौरान उस के कई दोस्त बने. कुछ खानेपीने वाले दोस्त बने तो कुछ बचाने वाले. कमाल की बात यह थी कि राजेश इन दोनों में किसी भी कैटेगरी में नहीं आता था.

उसे जितनी तनख्वाह मिलती, उस का कुछ हिस्सा वह बचा लिया करता था और बाकी अपने औफिस के दोस्तों और अपने बचपन के दोस्तों के साथ मौजमस्ती करने के लिए खर्च कर दिया करता. 25 साल की अपनी इस उम्र तक आतेआते उस ने अपने जीवन में कई चीजों का अनुभव हासिल कर लिया था. लेकिन अभी भी कई चीजें ऐसी थीं, जिन का अनुभव उसे नहीं था.

एक दिन ऐसे ही औफिस में कंप्यूटर स्क्रीन के आगे बैठ कर काम करतेकरते राजेश के टेबल पर पड़ा पेन लुढ़क कर नीचे फर्श पर गिर गया. वह अपने काम में इतना मशगूल था कि उसे अपना पेन उठाना याद ही नहीं रहा.

देखते ही देखते लंच टाइम हो गया और राजेश का अपने कंप्यूटर स्क्रीन से ध्यान टूटा. उस ने अपनी कुरसी पर बैठेबैठे ही अंगड़ाई ली और उस की नजर नीचे गिरे अपने पेन पर गई.

वह पहले तो अपनी कुरसी छोड़ सीधा खड़ा हो गया, उस के बाद एक झटके से अपने शरीर को आधा झुका कर वह नीचे गिरे पेन को उठाने लगा.

ये भी पढ़ें- पंजाबन: गोरी चमड़ी के धंधे की बड़ी खिलाड़ी

अचानक से झटके के साथ अपना पेन उठाने की वजह से राजेश ने अपनी कमर की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव महसूस किया.

उसे एक पल के लिए भरोसा ही नहीं हुआ कि उस के जवान शरीर में खिंचाव कैसे आ सकता है भला. उस के बाद उस ने अपने बैग से लंच के लिए खाने का डब्बा निकाला और अपने दोस्तों के साथ औफिस की कैंटीन में खाना खाने के लिए निकल गया.

खाना खाते हुए उस ने अपने दोस्तों को दोपहर को हुई अपनी उस घटना के बारे में बताया तो हर कोई उसे अपने शरीर में खिंचाव ठीक करने के तरहतरह की तरकीबें बताने लगा.

कोई उसे डाक्टर के पास जाने के लिए कहता तो कोई उसे योगा करने की हिदायत देता. यह देख का औफिस के मैनेजर विनय, जोकि राजेश का ही दोस्त था, ने राजेश को अपने शरीर पर मसाज करवाने की सलाह दी.

विनय ने राजेश से कहा, ‘‘मेरी मान तो तुझे अपने शरीर पर मसाज करवा लेनी चाहिए. हमारा शरीर समय समय पर अपने पुर्जों के रखरखाव के लिए इन चीजों की मांग करता है.’’

राजेश ने विनय की बात को गौर से सुनते हुए सवाल किया, ‘‘यार मसाज से कहां कुछ ठीक होता है?’’

विनय ने राजेश के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मसाज करवाने के कोई साइड इफेक्ट्स भी तो नहीं हैं. अगर तू इस के लिए डाक्टर के पास जाता है तो वो तुझे दवाइयां देंगे, दवाइयों से साइड इफेक्ट्स के खतरे भी तो होंगे. इस से बेहतर है कि तू प्राकृतिक तरीके से अपने शरीर की मालिश करवा ले. इस में कोई नुकसान भी नहीं है.’’

राजेश को विनय की बातों में कुछ तो दम दिखा और उस ने तय कर लिया कि वह जल्द से जल्द अपने शरीर की मालिश करवाएगा ताकि ये समस्या और न बढ़ सके.

उस ने विनय से अगले दिन की छुट्टी मांगी और उस से किसी मसाज सेंटर के बारे में पूछा. अगले दिन वह सुबह 10 बजे के आसपास अपने घर से मसाज करवाने के लिए निकला.

उसे अपने इलाके में तो कहीं भी कोई स्पा सेंटर नहीं दिखाई दिया तो उस ने अपने फोन में इंटरनेट की मदद से दिल्ली में स्पा सेंटर तलाशना शुरू किया. इंटरनेट पर उसे दिल्ली के अच्छे स्पा सेंटर की एक लंबीचौड़ी लिस्ट दिखाई दी.

उस ने उत्तम नगर से नजदीक द्वारका में एक स्पा सेंटर में जाने का तय कर लिया. रास्ते से उस ने आटो लिया और द्वारका की ओर निकल पड़ा.

करीब 20 मिनट बाद वह द्वारका में उस मसाज व स्पा सेंटर पर पहुंच गया, जो उस ने गूगल से खोजा था. स्पा सेंटर के बाहर एक बड़ा सा बोर्ड लगा था, जिस पर गुलाब के फूल, तेल, चंदन और कई तरह की चीजों के फोटो छपे थे.

काले रंग के शीशों के दरवाजे को राजेश ने खोल कर सेंटर में प्रवेश किया तो देखा कि अंदर रिसैप्शन में बेहद हल्की लाइट जल रही थी.

ये भी पढ़ें- Manohar Kahaniya: किसी को न मिले ऐसी मां

सेंटर के अंदर रौशनी इतनी कम थी कि सिर्फ रिसेप्शन काउंटर पर बैठी महिला का चेहरा और आसपास की एकाध चीज ही नजर आ रही थी. लेकिन सेंटर के अंदर चीजों की सजावट देख कर राजेश काफी प्रभावित हुआ. उसे ये सब देख कर काफी अच्छा सा महसूस हो रहा था.

रिसैप्शन पर बैठी सुंदर सी युवती ने इधरउधर देखते राजेश का ध्यान तोड़ते हुए पूछा, ‘‘जी सर, आप कैसी मसाज करवाना चाहते हैं?’’

राजेश का ध्यान एकाएक रिसैप्शन पर बैठी युवती पर गया और वह हकपकाते हुए बोला, ‘‘मुझे नहीं पता. मैं पहली बार मसाज करवाने आया हूं.’’

दरअसल, राजेश रिसैप्शन पर बैठी युवती की सुंदरता को देख कर और ज्यादा हकपका रहा था.

रिसैप्शन पर बैठी युवती ने राजेश के हकपकाने और घबराने का कारण जान लिया था. वह समझ गई थी कि यह पहली बार मसाज करवाने के लिए आया है और अपने सामने सुंदर सी महिला को देख कर घबरा रहा है.

महिला ने राजेश की घबराहट को कम करने के लिए उस से दोस्ताना व्यवहार करते हुए सब से पहले अपना नाम बताया. फिर बोली, ‘‘सर, घबराने की जरूरत नहीं है. मेरा नाम पूनम है और मैं ये स्पा सेंटर संभालती हूं. सर, आप यह बताइए कि कैसी मसाज करवाना पसंद करेंगे? क्योंकि हमारे पास कई वैरायटी के मसाज आप्शन हैं.’’

पूनम की बात सुन कर राजेश की घबराहट थोड़ी कम हुई और वह बोला, ‘‘पूनमजी, दरअसल मुझे पता ही नहीं है कि मुझे कौन सी मसाज करवानी है. कल औफिस में काम करते समय मेरा पेन नीचे गिर गया था. जब मैं उसे उठाने लगा तो मुझे कमर में खिंचाव महसूस हुआ. मेरे मैनेजर ने मुझे सलाह दी कि मुझे मसाज करवाना चाहिए, इसीलिए मैं यहां आप के पास आया हूं.’’

‘‘आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं सर. आप को चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस समस्या के लिए हम अपने ग्राहकों को स्पैशल मसाज की सलाह देते हैं सर. इस में हर तरह के मसाज का आनंद लिया जा सकता है.’’ पूनम ने राजेश को अपने स्पा सेंटर का मेनू कार्ड थमाते हुए कहा.

मेनू कार्ड अपने हाथ में लेते हुए राजेश ने स्पैशल मसाज पर नजर घुमाई और उस ने देखा कि उस की कीमत 2,500 रुपए थी. राजेश ने पूनम को उन के स्पैशल मसाज पर मंजूरी देते हुए कहा, ‘‘ठीक है मैडम. आप स्पैशल मसाज ही करा दीजिए.’’

राजेश के यह कहते ही दुकान की धीमी रौशनी को चीरते हुए हलके गुलाबी रंग की ड्रेस में कुछ युवतियां, जिन की उम्र करीब 24 से 30 साल की होगी, राजेश के सामने आ कर खड़ी हो गईं.

सब ने एकएक कर के राजेश से हाथ मिलाते हुए अपना नाम बताया. उस समय वहां एकलौता राजेश ही पुरुष था और बाकी सब युवतियां थीं.

इस से पहले कि राजेश उन सभी के उस से हाथ मिलाने की वजह जान पाता, इतनी देर में रिसैप्शन में बैठी पूनम बोल पड़ी, ‘‘सर, ये सभी हमारे स्पा सेंटर में मसाज करती हैं. आप इन में से किसी की भी सेवा ले सकते हैं.’’

अगले भाग में पढ़ें- रीटा ने राजेश के सवाल का क्या जवाब दिया

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...