छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगभग तीन साल पूर्व घटित हत्या के एक मामले का खुलासा जुलाई 2020 में हुआ. अर्थात् 3 वर्ष बाद ही सही मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह कि रायपुर पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है. मामला राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
अक्सर देखा गया गया है कि जो हत्या होती है, अपराध होते हैं. उनमें आसपास के लोगों का ही हाथ होता है. यहां अपने ही निकटतम जनों के खून से सने हाथों के संदर्भ में कहा जा सकता है कि मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि जहां वह अपनों के बीच प्रेम, सद्भावना और विश्वास पाता है. आस्था और प्रेम प्राप्त करता है वहीं जब रिश्तो के धागे टूटने लगते हैं तो बात हत्या और अन्य तरह के अपराधों तक पहुंच जाती है. आज हत्या के इस पहलू पर हम इस विशेष लेख में आपसे रूबरू हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एक डीएसपी की कलंक कथा
आइए! देखते हैं अपनों ही के हाथों से कैसे-कैसे अपराध घटित हो जाते हैं-
पहली घटना- यगढ़ जिला के खरसिया थाना अंतर्गत एक लोमहर्षक हत्या हुई एक पुत्र ने मां की हत्या कर दी. कारण यह था कि मां ने उसे शराब पीने के लिए पैसा देने से अंततः इंकार कर दिया था. कलयुगी पुत्र ने मां की हत्या कर दी.
दूसरी घटना- छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी. मामला जमीन जायदाद के मसले को लेकर घटित हुआ था.
तीसरी घटना- कोरबा जिला के पसान थाना अंतर्गत एक गांव में बुजुर्ग शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वह उसके कहे मुताबिक भोजन नहीं बना रही थी.
ऐसे ही अनेक घटनाएं हमारे आसपास आए दिन घटित होती रहती है. इन्हें देखकर हम अनदेखा कर देते हैं जबकि सच्चाई यह है कि यह समाज का एक ऐसा पहलू है जिसका निरंतर समाजशास्त्रीय अध्ययन चलता रहता है. यह समाज की एक बड़ी विकृति है, जिसे दुरुस्त करना भी समाज का ही दायित्व है.
पिता की हत्या, राज दफन
दरअसल 11 जनवरी 2017 को राजधानी रायपुर के ग्राम सरोना में सीताराम ध्रुव सर में चोट लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्वाभाविक रूप से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं 24 जनवरी 2017 को इलाज के दरमियान सीताराम की मौत हो गई थी. इस मामले में डीडी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. सीताराम ग्राम खपरापोल, जिला महासमुंद का रहवासी था.
ये भी पढ़ें- दबंगों के वर्चस्व की लड़ाई
सीताराम के सर पर मिले चोट के निशान और शुरुआती पूछताछ में हत्या की आशंका मानते हुए पुलिस जाँच कर रही थी. इस दौरान साढ़े तीन साल में पुलिस मृतक के परिजनों से कई बार पूछताछ करती रही थी. लेकिन कामयाबी अब जाकर जुलाई 2020 में मिली. पुलिस जांच के दरमियान सूक्ष्म रूप से मृतक के बेटे पंकज ध्रुव की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए थी. पुलिस को जब यह पूरी तरह से यकीन हो गया कि सीताराम का हत्यारा उसका बेटा पंकज ही है, तो पुलिस अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की. और जैसा कि होता है, अंततः पूछताछ में पंकज टूट गया उसने अपने पिता की हत्या करना कबूल कर लिया.
पंकज ने आंसू बहाते हुए बताया कि वह पिता से बहुत सारे रुपए चाहता था मगर पिता उसे नालायक समझकर टालते रहते थे. उसने सोचा क्यों नहीं पिता को मारकर सारी संपत्ति का मालिक बन जाए.



 
  
                 
            




 
                
                
                
                
                
                
               