(कहानी सौजन्य-मनोहर कहानियां)
आशीष की सूचना पर पुलिस रात के सन्नाटे में तलाश करते हुए जब भाटलामहजद रोड पर पहुंची, तो दूर से ही कुछ जलता हुआ नजर आया. पास जा कर देखा, सड़क किनारे खड़ी एक इंडिगो कार जल रही थी. कार से हल्की लपटें अभी भी उठ रही थीं.
सड़क पर घुप अंधेरा था. कोई वाहन आजा नहीं रहा था. वैसे भी इस रोड पर रात के समय इक्कादुक्का वाहन ही गुजरते हैं. पुलिस वालों ने मोबाइल की टार्च जला कर देखा. कार में आगे ड्राइवर के पास वाली सीट पर एक आदमी बैठा था. वह भी जल चुका था. लपटें उठने के कारण कार का गेट नहीं खुल रहा था.
ये भी पढ़ें- शराब, बहुपत्नी और हत्या!
कार के आसपास कोई नहीं था. पुलिस वालों ने आवाज लगाई, कोई है? लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आवाज रात के सन्नाटे में गुम हो गई.
मौके के हालात से लग रहा था कि कार में कोई आदमी जिंदा जल गया है. अनुमान लगाया गया कि कार में करीब एक घंटा पहले आग लगी होगी, क्योंकि जब पुलिस पहुंची, तब तक लपटें कम हो गई थीं लेकिन पूरी तरह बुझी नहीं थी. यह बात 6 अक्टूबर की रात करीब सवा 12 बजे की है.
हरियाणा के हिसार जिले में एक शहर है हांसी. कार हांसी से करीब 17 किलोमीटर दूर भाटलामजहद रोड पर जलती हुई मिली थी. पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही थी कि कार में कौन है और उस के साथ क्या हादसा हुआ है? तभी एक गाड़ी से कुछ लोग वहां आए. उन्होंने गाड़ी से उतर कर कार को देखा. कार में एक आदमी को जिंदा जला हुआ देख वे लोग रोने लगे.
रोतेसुबकते हुए एक युवक ने पुलिस को बताया कि उस का नाम आशीष है. उस ने ही पुलिस को फोन किया था.
आशीष ने आगे बताया कि वह पास के ही डाटा गांव का रहने वाला है. उस के पिता राममेहर जागलान की बरवाला रोड बाइपास पर डिस्पोजल आइटम्स के कच्चे माल की फैक्ट्री है.
पापा सुबह घर से कारोबार के सिलसिले में गए थे. उन के पास करीब 11 लाख रुपए थे. पैसे उन्होंने दिन में बैंक से निकलवाए थे. रात करीब सवा 11 बजे उन का फोन आया. फोन पर घबराई हुई आवाज में उन्होंने कहा कि महजदभाटला के बीच में कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया है. ये लोग मुझ से पैसे छीन रहे हैं. जल्दी आ जाओ. ये मुझे मार डालेंगे.
आशीष ने बताया कि पापा ने मुझे फोन करने के बाद गगनखेड़ी के रहने वाले मेरी बुआ के लड़के विकास को भी काल कर यही बात कही थी. इस पर हम घर वालों के साथ गाड़ी से पापा को तलाश करने गांव से चल दिए थे. रास्ते में हम ने पुलिस को सूचना दी. राममेहर के भांजे विकास ने पुलिस को बताया कि मामा ने रात को मोबाइल पर काल कर कहा था कि बदमाश 2 मोटर साइकिल और एक गाड़ी में हैं.
लुटेरों का काम था?
आशीष व उस के घरवालों की बातों और मौके के हालात से मोटे तौर पर यह माना गया कि रात के समय राममेहर को कार में अकेले जाते देख कर बदमाशों ने लूटने की कोशिश की होगी. राममेहर ने लुटेरों का विरोध किया होगा. इसलिए उन्होंने राममेहर को कार में ही जिंदा जला दिया.
पुलिस ने आशीष से बदमाशों के बारे में पूछा, लेकिन कुछ पता होता तो वह बताता. पुलिस ने उस से राममेहर की किसी से दुश्मनी के बारे में पूछा, लेकिन आशीष को इस के बारे में भी कुछ पता नहीं था. बहरहाल, पुलिस को बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें- प्यार में इतना जोखिम क्यों
हैरत की बात यह थी कि भाटलामहजद रोड पर पहले कभी इस तरह की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई थी. आमतौर पर लूटपाट करने वाले मारपीट या हथियार से हमला कर जान लेते हैं, लेकिन जिंदा जलाने की घटना बिलकुल अनोखी थी.
फिर भी पुलिस ने राममेहर के बेटे आशीष और दूसरे लोगों से फौरी तौर पर पूछताछ की, लेकिन पुलिस को ऐसी कोई बात पता नहीं चली, जिस से बदमाशों का सुराग मिल पाता.
आधी रात से ज्यादा का समय हो चुका था. रात के अंधेरे में उस समय ज्यादा कुछ हो भी नहीं सकता था. इसलिए पुलिस ने एक कांस्टेबल को मौके पर छोड़ दिया और राममेहर के घर वालों को सांत्वना दे कर घर भेज दिया.
अगले दिन 7 अक्तूबर की सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांचपड़ताल में जुट गई. राममेहर के घर वाले भी वहां आ गए. कार की आग पूरी तरह बुझ चुकी थी. कार में आगे की सीट पर अधजले इंसान का कंकाल पड़ा था.
कंकाल के पास ही हनुमान जी का एक लौकेट मिला. लौकेट देख कर आशीष और दूसरे लोगों ने कहा कि यह राममेहर का है. इस से माना गया कि कार में जिंदा जलाया गया इंसान राममेहर था.
व्यापक छानबीन
वारदात खौफनाक थी, इसलिए एसपी लोकेंद्र सिंह सहित हिसार पुलिस के दूसरे अफसरों ने भी मौकामुआयना किया. सदर थाना पुलिस, एफएसएल, सीआईए, सायबर सेल और भाटला चौकी पुलिस ने अलगअलग एंगलों से जांच शुरू की.
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा के मेडिकल कालेज भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव राममेहर के घरवालों को सौंप दिया गया. उन्होंने उसी दिन गांव में शव की अंत्येष्टि कर दी.
जली हुई कार में पुलिस को राममेहर का मोबाइल नहीं मिला. यह भी पता नहीं चला कि मोबाइल जल गया या बदमाश ले गए. दूसरी भी ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिस से बदमाशों का पता चलता.
ये भी पढ़ें- पराया माल हड़पने के चक्कर में
घर वालों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि राममेहर ने 6 अक्तूबर को हांसी के एक्सिस बैंक से 10 लाख 90 हजार रुपए निकलवाए थे. उस दिन वह शाम करीब 5 बजे फैक्ट्री से व्यापार के सिलसिले में हिसार जाने के लिए निकले थे. उन्होंने शाम को घर फोन कर कहा था कि रात को देर से घर आएंगे.