बिहार राज्य के सिवान जिला अंतर्गत जानकीनगर गाँव में पंचायत ने एक युवती को तालिबानी सजा दी है. प्रेमी के साथ फरार रहने के आरोप में उसे भरी पंचायत में गर्म सरिया से दागा गया. पंचायत में युवती अपनी सफाई देती रही लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी.

इस तरह की घटनाएँ पूरे देश से आते रहती है. कहीं तो चुपके रूप से कभी बेटी की हत्या उसके परिवार वालों द्वारा  किया जाता है.कभी प्रेमी प्रेमिका दोनों की हत्या की जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रेम करना महापाप घोर अन्याय के रूप में देखा जाता है.

जब गाँव में प्रेम का कोई मामला आता है तो पंचायत बुलायी जाती है. फैसला करने वाले अधिकांशतः गाँव के बुजुर्ग और प्रतिष्ठित लोग होते हैं. जिनका गाँव में मान सम्मान होता है.आज भी लोग गाँव में दकियानूसी विचारों से ग्रसित होकर तरह तरह के तालिबानी फैसला सुनाते रहते हैं.थूक गिराकर चटाना,बाल मुड़ाकर चुना का टीका लगाकर गधा पर बैठाकर पूरे गाँव में घुमाना, पाँच जाति के लोगों द्वारा दस दस जूते मारना से लेकर आर्थिक और शारीरिक दण्ड देने का रिवाज आज भी कमोवेश चालू है.आज भी डायन के नाम पर महिलाओं को पेशाब पिलाने,नँगा करके घुमाने जैसी कुकृत्य इन पंचों द्वारा सुनाये जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की प्रीत

बहुत सारी इस तरह की घटनाएँ प्रकाश में नहीं आती.गाँव स्तर तक ही सीमित रहकर दबा दी जाती है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल है और इस तरह की घटनाओं का वीडियो वायरल होने लगा है जिसकी वजह से बहुत सारे मामले प्रकाश में आ जाते हैं.

हम अपने लड़के लड़कियों को पढा लिखाकर नॉकरी कराना चाहते हैं.अपने आपको गाँव में भी रुतबा दिखाना चाहते हैं. लेकिन वही लड़के लड़कियाँ जब आपस में प्रेम करने लगते हैं. साथ जीने मरने का ख्वाब देखने लगते हैं तो नागवार गुजरने लगता है. इज्जत में बट्टा लगने लगता है. ऐसा महसूस होने लगता है कि अब हम समाज में रहने लायक नहीं हैं.

गाँव में अगर अपने जाति बिरादरी में कोई लड़का लड़की प्रेम करता है तो यह घोर अपराध है. एक ही गाँव में एक जाति के लड़के लड़कियों की शादी नहीं हो सकती.दूसरी तरफ अन्य जाति वाले लोगों से तो प्रेम करना भी पाप है और अगर कहीं कर लिया और लोगों को जानकारी हो गयी तो दोनों लोगों की खैरियत नहीं.

यहाँ प्यार करनेवाले लोगों के लिए सिर्फ एक ही उपाय है. वह है पलायन.यानी लड़का लड़की को सदा के लिए अपने माँ बाप को छोड़कर कहीं दूसरे जगह चले जाना.उसमें भी अगर पुलिस वाले ने पकड़ लिया तो तरह तरह की परेशानियाँ. मारपीट धमकी से लेकर जेल तक.

ये भी पढ़ें- 11 साल बाद

हम एक सभ्य समाज मे जी रहें हैं.इस तरह के पंचायत में जो फैसले लिए जाते हैं.जिनके द्वारा यह फैसला सुनाया जाता है.वे गाँव के सबसे मानींदे और उँच्चे कद के ब्यक्ति होते हैं.उनका सम्मान और इज्जत पूरे गाँव वालों द्वारा किया जाता है.तभी तो उनकी किसी भी हद दर्जे तक निच्चे गिरी हुवी बातों को भी पूरा समाज मान लेता है.अगर आप गाँव के सम्मानित ब्यक्ति हैं तो आपका सोंच भी उँच्चे दर्जे का होना चाहिए लेकिन अफसोस इस बात का है कि भौतिक रूप से हम भले ही कुछ विकसित हो गए है.वैचारिक रूप से हम आज भी जात ,धर्म की संकीर्णताओं से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं.

हमारा समाज आज जितना भी आधुनिक और मॉडर्न होने का राग अलापते रहे.अलग धर्म जाति में प्रेम और विवाह करने के मामले में हमारा सोंच अभी भी दकियानूसी विचारों को ही ढो रहा है.पढ़े लिखे बुद्धिजीवि प्रगतिशील कहे जाने वाले लोग भी इस खोल से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

आय दिन समाज और परिवार वालों द्वारा प्रेम करने वाले लड़के लड़कियों को जब इजाजत नहीं दी जाती तो प्रेम में मर मिटने की कसम खाने वाले युवा युवती आत्महत्या तक का रुख अपना रहे हैं.

युवा हो रहे लड़के लड़कियाँ आपस मे प्रेम करेंगे ही.यह जरूरी नहीं है कि प्रेम अपने जाति बिरादरी और अपने धर्म सम्प्रदाय वाले के बीच ही हो.प्रेम तो इन सबसे ऊपर ही होता है.

जरूरत है कि भौतिकता के साथ साथ आधुनिक सोंच को भी वैज्ञानिक और तर्क के दृष्टिकोण से वास्तविक बातों को धरातल पर सोंचने का प्रयास करें.

जब हमारे बच्चे इंजीनियरिंग डॉक्टरी और अन्य पढ़ाई पढ़ने के लिए कॉलेजों विश्वविद्यालयों

में जायेंगे तो वहाँ विपरीत लिंगों के साथ आकर्षण बढ़ना एक स्वभाविक प्रक्रिया है.हम अपने लड़के लड़कियों के हर बदलाव खान पान,रहन सहन,उनके बदलते संस्कार को जब स्वीकार कर रहें है तो प्रेम को भी स्वीकार करना पड़ेगा तभी हम विकसित और मॉडर्न समाज की कल्पना कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवान का वार

सिर्फ हमें फिल्मों और कहानियों में तो प्यार की कहानियाँ अच्छी लगती है. लेकिन जब हमारे समाज परिवार में लड़के लड़कियाँ आपस में प्यार करते हैं. साथ मरने जीने की कसमें खाते हैं तो हमें नागवार गुजरता है. बदलते दौर में हमारी मानशिकता भी बदलनी होगी.सोंच को नया आयाम देगा होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...