‘अनुपमा’ की पाखी कई बार हो चुकी हैं रिजेक्ट, पढ़ें खबर

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’  इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है. शो में हर रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है, चाहे वह मां-बेटी का रिश्ता हो या पिता-बेटे का. हाल ही में शो का ट्रैक मां-बेटी के रिश्ते पर दिखाया गया. शो में दिखाया गया पाखी पूरी तरह अनुपमा के खिलाफ हो जाती है. लेकिन अनुपमा पाखी का सपोर्ट करती है. शो में अनुपमा की बेटी का किरदार पाखी यानी मुस्कान बामने निभा रही हैं.

पाखी यानी मुस्कान बामने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. बता दें कि पाखी मात्र 21 साल की है और वह काफी कम उम्र में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. वह अपने किरदार के नाम से ही फैंस के बीच पॉपुलर हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

हाल ही में पाखी ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि क्यों उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार पाखी ने बताया कि वह बहुत मोटी थीं. इसलिए वह कई बार रिजेक्ट हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा,  जब मैं मोटी थी तब मैंने कई रिजेक्शन झेले. लोग कहते थे कि ये बहुत मोटी है, इसको रिजेक्ट कर दो. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मुश्किल वक्त में भी उनकी  फैमिली साथ रही. पाखी ने बताया कि वजन घटाना एक लंबी प्रक्रिया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मेरे लिए वजन घटाना आसान नहीं रहा था, मुझे काफी टाइम लगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या को मिला बेस्ट खलनायिका का अवार्ड, सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

‘अनुपमा’  सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड की बात में शाह परिवार ने किंजल का बॉस ढोलकिया को एक्सपोज किया है. दरअसल किंजल ढोलकिया से सच उगलवाने के लिए लाइव पर है, ऐसे में ढोलकिया किंजल से वन नाइट स्टैंड की बात कर रहा है. तभी वहां पर पूरा शाह परिवार भी आ जाएगा. एक-एक करके सभी लोग ढोलकिया को कोसेंगे. ढोलकिया का सच पूरी दुनिया के सामने आ जाएगा. गुस्से में अनुपमा उसे जोरदार तमाचा भी रसीद करेगी.

Anupamaa: काव्या को मिला बेस्ट खलनायिका का अवार्ड, सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर

मदालशा शर्मा, सुधांशु पांडेय और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल   ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  टीआरपी चार्ट में टॉप पर कब्जा जमाए हुए है. इस शो का हर कैरेक्टर पॉपुलर है. शो का हर कालाकर को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो में अनुपमा के साथ-साथ लोग काव्या के भी किरदार को पसंद करते हैं. इसी बीच काव्या यानी मदालशा शर्मा को  को एक अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए बताते हैं काव्या को किस अवॉर्ड से नवाजा गया है.

हाल ही में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एक अवॉर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में बॉलीवुड स्टार्स गोविंदा या मिथुन चक्रवर्ती की होगी एंट्री!

 

काव्या यानी मदालसा  शर्मा ने  फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें बेस्ट खलनायिका का खिताब मिला है. यह अवॉर्ड इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स द्वारा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

 

‘अनुपमा’ में मदालशा शर्मा निगेटिव रोल में नजर आ रही हैं. वह काव्या का किरदार निभा रही हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या को फिर से उसी कंपनी से जॉब का ऑफर आया है. ढोलकियी ने किंजल की जगह काव्या को ऑफर किया है. काव्या काफी खुश है और उसने जॉब एक्सेप्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

 

काव्या पूरे परिवार को बताएगी कि ढोलकिया ने किंजल को नौकरी से हटा दिया है और उसकी जगह पर उसे हायर किया है. तो उधर किंजल को ये डर सताएगा कि कहीं ढोलकिया काव्या को सारी बात ना बता दें. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा  ढोलकिया को कैसे सबक सीखाती है.

Anupamaa की बहू किंजल असल जिंदगी में हैं बेहद हॉट, Photos देख फैंस हुए दीवाने

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. सीरियल की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि किंजल का बॉस उसके साथ मिसबिहेव करता है और ऐसे में किंजल जॉब छोड़ने कर फैसला करती है. इसी बीच निधि शाह यानी किंजल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो में अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभाती हैं. निधी शाह के किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. वह ऑनस्क्रीन काफी खूबसूरत दिखती हैं उससे कही ज्यादा वह असल जिंदगी में खूबसूरत हैं. आइए निधि शाह यानी किंजल की रियल लाइफ की कुछ फोटोज दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘थपकी प्यार की’ फेम Sheena Bajaj ने इस खास मौके पर मेहंदी में लिखा रोहित का नाम, देखें Photos

देखें किंजल की रियल लाइफ की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

 ‘अनुपमा’ में निधी शाह अनुपमा की बड़ी बहू का निभाती हैं किरदार 

निधी शाह अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं. ‘अनुपमा’ में निधी शाह अनुपमा की बड़ी बहू का किरदार निभाती हैं. वह अपने फैमिली के प्रति काफी डेडिकेटेड हैं. किंजल शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाती हैं लेकिन असल जिंदगी में ग्लैमरस अंदाज से फैंस को अपना कायल बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस हैं. वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि काव्या किंजल से कहगी कि वह अपने बॉस से नजदीकियां बढ़ाएं ताकि नौकरी में कोई दिक्कत ना आए. लेकिन किंजल भड़क जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर किंजल की जॉब चली जाती है तो ऐसे में शाह परिवार क्या कदम उठाता है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ पर किया धमाल, देखें वायरल Video

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुपमा का परिवार पूरी तरह बिखर चुका है. पहले पाखी के कारण शाह परिवार में तमाशा हुआ तो अब तोशु ने नया ड्रामा शुरू किया है, उसे अपनी फैमिली से ही दिक्क्त है. इसी बीच से रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

अनुपमा यानी रूपाली गांगुली इन दिनों अपने नए ट्विस्ट के चलते खूब सुर्खियों में छायी हुई  हैं. रूपाली गांगुली का एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें अनुपमा ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. अनुपमा ने इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को किया फॉलो

इस वीडियो के शेयर करते हुए अनुपमा ने कैप्शन में लिखा है ‘बाजरे दा सिट्टा, थोड़ा लेट पर ट्रेंड तो ट्रेंड होता है ना! रूपाली गांगुली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अनुपमा इस वीडियो में ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा अपनी फैक्ट्री को रखेगी गिरवी

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को 20लाख का टैक्स चुकाने के लिए अपनी ही फैक्ट्री को गिरवी रखना होगा. अनुपमा अपनी फैक्ट्री बचाने के लिए ये रिस्क लेने को तैयार हो जाएगी लेकिन काव्या अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. वह अनुपमा को ताना मारेगी  शो में अब देखना ये होगा कि कैसे अनुपमा और वनराज 20 लाख का टैक्स चुकाएंगे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों  महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या के साथ डांस कम्पटीशन में परफार्म करने जा रही है लेकिन ऐन मौके पर काव्या पाखी का साथ छोड़ देती है और वह खुद तैयार होने लगती है. ऐसे में अनुपमा किसी और को भेजकर पाखी की मदद करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अनुपमा (Anupama) को काव्या (Madalsa Sharma) चैलेंज करती है कि वह उसे हरा देगी. इधर अनुपमा की टीम स्टेज पर परफॉर्म करने जाती है और धमाकेदार डांस करती है. दर्शक अनुपमा की टीम का डांस देखकर हैरान रह जाते हैं. तो वहीं पाखी भी शॉक्ड हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review-DIAL 100: निराश करती है मनोज बाजपेयी की ये फिल्म

 

इसी बीच काव्या पाखी को धोखा दे देती है और वहां से भाग जाती है. लेकिन अनुपमा पाखी का मजाक बनने से रोक लेती है. वह दूसरे तरीके से उसका साथ देती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के जाने के बाद पाखी पूरी तरह टूट जाती है.  अनुपमा नहीं चाहती है कि पाखी कम्पटीशन में हारे इसलिए वह उसके पास जाएगी. अनुपमा उसे संभालेगी. इतना ही नहीं, दोनों मां-बेटी स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा आखिर काव्या परफॉर्मेंस से पहले कहां गायब हो गई थी?

Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आया ये Video

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों पाखी (Muskan Bamne) के चलते शाह हाउस घमाशान लड़ाई हो रही है. वह अपनी सौतेली मां काव्या का गुनगान करती नजर आ रही है. पाखी अपनी मां यानी अनुपमा का शक्ल भी देखना नहीं चाहती है. दर्शकों को इंतजार है कि शो में जल्द ही मां-बेटी का पैचअप हो जाए.

इसी बीच सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको काफी खुश होंगे. दरअसल इस वीडियो में रूपाली गांगुली अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ डांस करते नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अम्बरसरिया’ पर  पाखी और अनुपमा ने किया डांस

‘अम्बरसरिया’ पर  पाखी और अनुपमा जमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो में इन दिनों पाखी खूब हंगामा करती नजर आ रही है. पाखी का  डांस कॉम्पटीशन होने वाला है. वह नहीं चाहती है कि अनुपमा डांस कॉम्पटीशन में  जाए.  पाखी अनुपमा से कहेगी कि अगर वो गलती से भी वहां आई तो वह स्टेज से उतर जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

अनुपमा अपनी बेटी की बेरुखी से पूरी तरह से टूट जाएगी लेकिन वो खुद को संभालते हुए पाखी के लिए दुआएं मांगेंगी.  तो उधर  काव्या काफी खुश होगी  और वह भी अनुपमा को  को पूरे परिवार के सामने जलील करेगी.  इस बीच बापू जी एक चौकाने वाला फैसला लेंगे. बापू जी अनुपमा को घर से बार का रास्ता दिखाएंगे. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा शाह हाउस से कहां जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या को फिर से अपना बेस्टी मानने लगी है और अनुपमा से नफरत करने लगी है तो उधर शाह परिवार को 20 लाख का टैक्स भरना है, जिससे घर के सभी लोग परेशान हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने ये भी देखा  कि काव्या-वनराज को कॉफी डेट पर जाते हैं. दोनों को इस कॉफी डेट पर काव्या की  दोस्त मिलेती है. काव्या की दोस्त से वनराज लोन को लेकर बात करता है और वह उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाती है. तो  वहीं घर आते ही  काव्या वनराज को बुरा-भला कहती है.इतना ही नहीं, काव्या ये भी कहती है कि वनराज ने उसके दोस्त से भीख मांगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष घर छोड़ने के लिए है तैयार

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानियों का दौर शुरु हो चुका है. वह अपने पति को पहले ही खो चुकी है. पाखी उसे हर बात के लिए कसूरवार मानती है. तो वहीं अब पारितोष भी घर छोड़ने के लिए तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पाखी हर बात के लिए अनुपमा को बताएगी जिम्मेदार 

जी हां, पारितोष कहता है कि उसका शाह हाउस में दम घुटता है. वह इस घर में नहीं रह सकता. तो दूसरी ओर अनुपमा (Anupama) काम से वापस लौटेगी तो देखेगी कि उसके परिवार वाले बिखर रहे हैं. पाखी हर बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार बताती है. इन सब बातों को सोचकर अनुपमा टूट जाएगी.
इसी बीच पाखी बा-बापूजी से भी भिड़ जाएगी और कहेगी कि ये लोग हमेशा उसे डांटते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष अनुपमा को इसके लिए जिम्मेदार बताएगा और कहेगा कि बा-बापूजी हमेशा अनुपमा का समर्थन करते हैं. शो  में यह भी दिखाया जाएगा कि पाखी अनुपमा को महान अनुपमा जी कह के बुलाएगी.

तो उधर काव्या ये तमाशा देखकर मन ही मन काफी खुश होगी. ऐसे में वह पाखी को सपोर्ट करेगी. वनराज लड़ाई देखकर हैरान रह जाएगा. अनुपमा पारितोष से कहेगी कि वह घर छोड़कर चला जाए और पेंट हाउस में जा कर रहे. शो के अपकमिंगे एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अपने परिवार और बच्चों को संभालती है.

Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर घर में खूब हंगामा हुआ. जिसके कारण अनुपमा ने काव्या को सबक सिखाने के लिए उसे और वनराज को घर और कैफे से निकल जाने की बात कही. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि कैफे में फूड क्रिटिक के खाने को लेकर वनराज और काव्या परेशान हो जाते हैं.  क्योंकि शेफ अनुपमा जैसा खाना नहीं बना सकता है. तो वहीं फूड क्रिटिक वनराज के कैफे में आती है और वह ठेपला और ढोकला सैंडविच ऑर्डर करती है. ये देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि यह डिश कौन बनाएगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

 

अनुपमा बनाएगी फूड क्रिटिक के लिए खाना

अनुपमा इस डिश को बनाने में माहिर है. तो उधर समर अनुपमा से रिक्वेस्ट करेगा कि वह खाना बना दे. अनुपमा अपने बेटे के कहने पर राजी हो जाती है. तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) खाना बनाएगी, तब तक काव्या फूड क्रिटिक के पास जाकर अपना गुणगान करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज कैफे के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए गाना गाएगा और कैफे में आये हर कस्टमर खूब एन्जॉय करेंगे.

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

तो वहीं फूड क्रिटिक कहेगी कि कैफे के मालिक की तस्वीर क्लिक करना है. ऐसे में वनराज कहेगा कि बा और बापूजी कैफे के मालिक हैं. काव्या वनराज को चुप करवा देगी और कहेगी कि हम इस कैफे के मालिक हैं. वह अपनी और वनराज की फोटो क्लिक करवाएगी. ये सब देखकर वनराज को गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.

फूड क्रिटिक काव्या को कहेगी इरिटेटिंग 

तो वहीं शे में ये भी दिखाया जाएगा कि फूड क्रिटिक वनराज के कैफे को 2 स्टार ही देगी. ये देखकर काव्या अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालेगी. तभी वनराज कहेगा कि फूड क्रिटिक ने  काव्या को इरिटेटिंग कहा है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि काव्या खुद के बारे में ऐसा सुनकर क्या रिएक्ट करती है.

Anupamaa ने ऑनस्क्रीन सास-ससुर संग किया डांस, वायरल हुआ Video

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम  रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  शो में भले ही वह इमोशनल हैं लेकिन रियल लाइफ में वह जमकर मस्ती करती हैं. आए दिन अनुपमा यानी रूपाली गांगुली फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब रूपाली गांगुली ने अपने ऑनस्क्रीन सास-ससुर बा अल्पना बुच (Alpana Buch) और बापूजी (Arvind Vaidya) के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया हैं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी को चौहान हाउस से नहीं जाने देगा विराट तो टूटेगा सई का दिल

‘अनुपमा’ ने किया बा और बापू जी संग डांस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग ‘शोला जो भड़के’ पर जमकर डांस किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बा, बापू जी और अनुपमा जमकर डांस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली  शो की कास्ट के साथ मिलकर खूब बनाती हैं इंस्टा रील्स 

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) शो की कास्ट के साथ मिलकर खूब इंस्टा रील्स बनाती हैं और वह आए दिन अपने फैंस के लिए शो की बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान बनाई गई एक रील शेयर की है, जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस बा और बापु जी के साथ नजर आ रही हैं. पहले अनुपमा और बा डांस करते हैं फिर बापू जी उन्हें ज्वाइन करते हैं और जमकर ठुमके लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- Hamariwali Good News की नव्या ने छोड़ा शो, मेकर्स को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में नम्बर वन पर कब्जा जमाए हुए है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

वह ऑनस्क्रीन बहुत इमोशनल दिखाई देती हैं लेकिन वह रियल लाइफ में जमकर मौज मस्ती करती हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्सर शो से रिलेटेड या अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

वायरल हो रहा है ये इंस्टा रील 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अब हाल ही में उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान बनाई गई एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें अनुपमा और बा नजर आ रहे हैं. जी हां, अनुपमा यानी रुपाली गांगुली  ने अपनी सास बा यानी अल्पना बुच  के साथ इंस्टा रील में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज हाथ में छाता लिए खड़ी हुई हैं और लिप सिन्क वीडियो बना रही हैं.

अनुपमा और बा ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर बनाईं रील 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा ने हाथ में ग्रे कलर का छाता ले रखा है. और बा के हाथ में भी लाल रंग का छाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज  ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ओह हैलो मिसेज ब्राइटली. ओह हैलो शुगर. क्या आप इस फिल्म का नाम गेस कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज के कैफे की अनुपमा बनी पहली कस्टमर

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो वनराज  के कैफे के साथ-साथ पूरा परिवार लीला कैफे के उद्घाटन के बाद कस्टमर का इंतजार करेगा लेकिन एक भी कस्टमर नहीं आएगा.तभी अनुपमा पूरे परिवार को एक-एक ऑर्डर टेबल पर बैठने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा, तभी अनुपमा कहेगी कि मार्केटिंग का यही तरीका होता है. जिस दुकान पर ज्यादा कस्टमर होते हैं, लोग वहीं ज्यादा आते हैं. अनुपमा की ये बात सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और उसकी खूब तारीफ करेगा तो वहीं काव्या जल-भून जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज के कैफे में कस्टर की भीड़ होती है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें