आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

टीवी सीरियल इमली में दर्शकों को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. अब तक आपने देखा कि मालिनी चाहती है कि इमली-आदित्य को घरवाले अपना ले और इमली को आदित्य की पत्नी होने का दर्जा मिले. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए ट्विस्ट के बारे में.

इमली के अपकमिंग एपिसोड में  ये दिखाया जाएगा कि मालिनी अपने हक के लिए लड़ेगी. तो वहीं मालिनी की मां अनु आदित्य और इमली को अलग करने के लिए नया प्लान बनाएगी. वह आदित्य को गुंडों की मदद से किडनैप करवा लेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो उधर त्रिपाठी परिवार पुलिस के पास करने के लिए जाती है. वहां इमली और मालिनी दोनों होते हैं. पुलिस पूछताछ करती है. तो वहीं अपर्णा वहां इमली को आदित्य की पत्नी कहने से इनकार कर देती है. वह कहती है कि मालिनी आदित्य की पत्नी है. अपर्णा की ये बात सुनकर  इमली उदास हो जाती है.

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं शो में ये भी दिखाय जाएगा कि इमली आदित्य की जान बचाने के लिए गुंडो से भिड़ेगी. दरअसल सेट से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में इमली और मालिनी के पिता का किरदार निभा रहे कलाकार इंद्रनील भट्टाचार्जी भी नजर आ रहे हैं. तीनों कलाकार वीडियो में खूब मस्ती कर रहे हैं. इमली के सिर पर चोट लगी हुई है.

आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि  अनु मालिनी के मन में इमली के खिलाफ जहर भर रही है. तो वहीं आदित्य-इमली को साथ में देखकर अनु का गुस्सा सातवे आसमान पर होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

इमली के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि अनु हर तरह से कोशिश करेगी कि इमली बेस्ट बहू का खिताब ना जीते लेकिन इमली बेस्ट बहू का कम्पटीशन जीत जाएगी. शो में ये दिखाया जाएगा कि इमली ने जिस तरह से अपर्णा को निस्वार्थ भाव से बचाने की कोशिश की है, ये बात जजेज के दिलों को छू लेगी.

इमली को मिलेगा बेस्ट बहू का अवार्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa ने ऑनस्क्रीन सास-ससुर संग किया डांस, वायरल हुआ Video

तो वहीं मालिनी की मां अनु ये सब देखकर भड़क जाएगी. वह इमली और आदित्य को दूर करने  के लिए नया प्लान बनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि वह इमली के खिलाफ मालिनी की कान भरेगी.

अनु इमली के खिलाफ मालिनी की भरेगी कान 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

अनु मालिनी से कहेगी कि इमली ने उसका हक छीन लिया है लेकिन उसेअपने हक से पीछे नहीं हटना चाहिए. तो उधर मालिनी को भी अनु की बातें सही लगने लगेगी.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर

अनु आदित्य को किडनैप करवा लेगी. और वह गुडों से कहेगी कि वो आदित्य को तब तक पीटें जब तक उसकी हड्डियां ना टूट जाए. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली आदित्य को बचा पाएगी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

Imlie को मिलेगा बेस्ट बहू का खिताब? भरी महफिल में उड़ेंगी त्रिपाठी परिवार की धज्जियां

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) मे इन दिनों जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली के रिश्ते का सच पता चल गया है. तबसे हर कोई शॉक्ड है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है.

शो में दिखाया जा रहा है कि मोहल्ले में बेस्ट बहू का कॉम्पटीशन हो रहा है. और इस कॉम्पटीशन में इमली भी इस कॉम्पटीशन का हिस्सा है. इमली अपर्णा से वादा करती है कि वह त्रिपाठी परिवार के लिए यह कॉम्पटीशन जरूर जीतेगी.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

क्या बेस्ट बहू क खिताब जीतेगी इमली

इतना ही नहीं, वह ये भी कहती है कि त्रिपाठी परिवार का नाक नहीं कटने देगी. इमली इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. लेकिन जैसे ही वह वेन्यू पर पहुंचती है. उसे मोहल्ले की सभी औरतें इमली को नौकरानी कहकर चिढ़ाने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट होगी अनु

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट मालिनी की मां अनु होगी. अनु को इस कॉम्पटीशन के विनर का नाम अनाउंस करना है. वहां अनु को देखकर इमली के साथ-साथ पूरा त्रिपाठी परिवार चौंक जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं अनु अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. और वह इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली सभी कंटेस्टेंट्स को इंडियन फूड बनाने के लिए मना कर देगी. ऐसे में इमली के लिए और भी मुश्किले बढ़ जाएंगी.

तो उधर अनु इस कॉम्टीशन से पल्लवी को बाहर कर देगी और ऐसे में इमली अकेली पड़ जाएगी. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनु सभी के सामने इमली की कैसे बेइज्जती करती है.

भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

टीवी सीरियल इमली में कहानी इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य घरवालो के खिलाफ जाकर इमली (Sumbul Touqeer Khan) को पत्नी का दर्जा देना चाहता है. इस फैसले से आदित्य की मां यानी अपर्णा गुस्से में नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अपर्णा ने फैसला लिया है कि वह मालिनी का इस्तेमाल करके इमली को अपने घर से निकालेगी. तो वहीं घर में पल्लवी की मुंह दिखाई की रस्म होने वाली है. अपर्णा चाहती है कि इस फंक्शन में आदित्य और इमली साथ ना रहे. लेकिन आदित्य ने फैसला लिया है कि वो इस फंक्शन में इमली के साथ ही आएगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज डामा होगा. अपर्णा मेहमनों मालिनी को ही बहू के रूप में इंट्रोड्यूस करवाएगी. मालिनी के मन ही मन सोचेगी कि वो इस घर की बहू ही बनकर रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

तो उधर आदित्य इमली के साथ इस फंक्शन में आएगा. आदित्य सबके सामने कहेगा कि इमली ही उसकी पहली पत्नी है. ये सुनकर घर आए मेहमान शॉक्ड हो जाएंगे. सभी त्रिपाठी परिवार को ताना मारेंगे औऱ फंक्शन छोड़कर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Setty (@divya.setty12)

 

तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनकर फूट-फूट कर रोएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य की मनमानी के कारण अपर्णा इमली को बहू के रूप में स्वीकार करेगी?

आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य और इमली के रिश्ते के बारे में घरवालों को पता चल गया. त्रिपाठी परिवार ये बात जानकर सदमे में है कि इमली उनके खानदान की बहू है. शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य इमली को अपने घर में बहू का दर्जा दिलाने के लिए सबसे बहस करता हुआ नजर आएगा. इतना ही नहीं,  आदित्य कहेगा कि इमली सभी के साथ खाने की टेबल पर बैठेगी.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं इमली को देखकर अपर्णा भड़क जाएगी और वह वहां से चली जाएगी. उसके साथ-साथ सभी लोग बिना खाना खाए उठ जाएंगे. तो इधर आदित्य अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगा कि इमली और उसकी शादी हो चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

ऐसे में आदित्य और अपर्णा के बीच खूब बहस होगी. आदित्य घरवालों के सामने इमली से कहेगा कि अब तुम मेरे कमरे में रहोगी. तो वहीं इमली कमरे में जाने से मना कर देगी.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अपर्णा इमली के सामने शर्त रखेगी. वह कहेगी कि अगर वो मंगलसूत्र और सिंदूर की निशानी हटा दे और वह नौकरानी की तरह रहे. तो वह इमली को पहले जैसा प्यार देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली और आदित्य इस शर्त को मानेंगे?

Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

टीवी सीरियल ‘इमली’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. कहानी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी इमली पर गुस्सा करती है कि वह और आदित्य लंबे समय से अपनी शादी की बात छिपाते आ रहे हैं. वह आगे कहती है कि किसी भी तरह घरवालों से सारी बात बता दो. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, क्या होगा शो के लेटेस्ट एपिसोड में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनु मालिनी बातें चोरी-छिपे सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि आदित्य ने मालिनी को इमली की वजह से छोड़ा है. अभी तक अनु आदित्य और इमली पर शक ही करती थी लेकिन मालिनी की बातें सुनने के बाद उसका शक यकीन में बदल जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए Amitabh Bachchan, ट्विट किया ये इमोशनल पोस्ट

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु इमली को सबक सिखाने का नया प्लान बनाएगी. वह इमली के कॉलेज में जाएगी और वहां मीडिया बुलाएगी. मीडिया इमली को घेरकर कई सवाल पूछेगी. भीड़ देखकर इमली घबरा जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं अनु की एंट्री होगी और सबके सामने वह इमली से पूछेगी क्या आदित्य के साथ उसका चक्कर चल रहा है?  इसके बाद वह इमली के मुंह पर कालिख भी लगवा देगी.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य और मालिनी को पता चल गया है कि इमली मीठी और देव की नाजायज औलाद है. तो वहीं मालिनी चाहती है कि इमली को पिता का नाम मिले और वह इसके लिए देव से भी बहस करती दिखाई दी.

Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते चौथे नम्बर पर जगह बनाने वाला सीरियल ‘इमली’ ( Imlie) में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स कहानी में जल्द ही नया मोड़ लाने वाले हैं. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि इमली ने आदित्य से प्यार का इजहार कर दिया है. और ये बात पूरे घरवाले को पता चल गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आदित्य इमली से केवल इंग्लिश में बात करने के लिए कहता है. ऐसे में इमली ने इंग्लिश सीख लिखा है. और उसने इंग्लिश में ही आदित्य से अपने दिल की बात भी कह दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

इमली जैसे ही आदित्य को आई लव यू कहेगी, अपर्णा समेत पूरे परिवार को पता चल जाएगा. वह गुस्से से तिलमिला उठेगी इमली को जोरदार तमाचा मारेगी. अपर्णा के अलावा राधा भी इमली पर हाथ उठाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य अपने परिवार को कैसे मनाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Singh (@imlie_adii_mun)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली निशांत और पल्लवी को एक कमरे में बंद कर देगी. उन दोनों को आपस में बात करने का मौका मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

खबरों के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड्स में पल्लवी त्रिपाठी परिवार के बीच अपनी पकड़ बना लेगी और हर किसी की जुबान पर अब पल्लवी का ही नाम होगा. अब अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या त्रिपाठी परिवार से इमली का पत्ता साफ हो जाएगा.

क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी के पिता देव को कुणाल और उसके रिश्ते पर भरोसा नहीं हो रहा है. इस बारे में वह आदित्य से बात करता है. तो वहीं आदित्य देव को भरोसा दिलाता है कि  मालिनी और कुणाल एक साथ खुश हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली पल्लवी और निशांत की बातों से समझ चुकी है कि आज भी वो दोनों एक-दूसरे से ही प्यार करते हैं. तो ऐसे में इमली ने फैसला लिया है कि वो निशांत की जिंदगी में पल्लवी को लाकर रहेगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie (@rajiniy66)

 

अब इमली को भी भरोसा हो चुका है कि मालिनी और कुणाल एक-दूसरे के साथ खुश हैं. ये देखकर इमली भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में इमली आदित्य से पहली बार अपने दिल की बात कहेगी. इमली आदित्य को  I love you कहेगी. तो वहीं त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली की शादी का सच पता चल जाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य के घरवाले इमली को अपनाएंगे?

ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी से विवाद के बाद किया पहला पोस्ट, बेटे कविश को दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

आदित्य के बर्थडे पर दो गुड न्यूज सुनाएगी मालिनी, आएगा ये इमोशनल ट्विस्ट

टीवी  का सीरियल ‘इमली’ में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि अनु गुस्से में आकर आदित्य के घरवालों को जेल भेज दिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि अनु ने गुस्से में आकर पुलिस को त्रिपाठी हाउस में बुला लिया था. अब आदित्य के घरवाले जेल में चले गए हैं. तो वहीं अनु के इस फैसले से इमली का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली देव के पास जाकर सभी लोगों को मदद करने के लिए रिक्वेस्ट करती है. तो वहीं देव इमली की मदद करता है और वह आदित्य के घरवालों को जेल से छुड़ा लेता है.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

जब अनु को ये सब पता चलता है तो वह बौखला जाती है. तो वहीं पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते ही अपर्णा अनु को खरी खोटी सुनाती है. और उससे कहती है कि त्रिपाठी हाउस के दरवाजे अब उसके लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनु घर आने के बाद देव को खूब सुनाएगी. तो दूसरी ओर कुणाल, मालिनी को सत्यकाम के केस के बारे में बताएगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य के जन्मदिन पर मालिनी उसे दो गुड न्यूज देगी. मालिनी आदित्य से कहेगी कि उसके पास दो गुड न्यूज है. मालिनी आदित्य से कहेगी कि सत्यकाम के केस की डेट फाइनल हो चुकी है और हमारा तलाक भी जल्द हो जाएगा. तो  वहीं मालिनी की बाते सुनते ही आदित्य इमोशनल हो जाएगा और उसके आंखों में आंसू आ जाएंगे.

इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में हर रोज महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कुणाल की एंट्री है चुकी है. ऐसे में अब मालिनी के झूठ को बल मिल गया है. और अब वह कुणाल को इमली और आदित्य से मिलाने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि मालिनी सबसे यह बताई थी कि उसकी जिंदगी में कुणाल नाम का एक शख्स है, जिसके चलते उसके और आदित्य के बीच दूरियां आई हैं तो वहीं इमली मालिनी के पीछे पड़ी हुई है कि जब तक वह कुणाल से नहीं मिल लेगी, तब तो उसे उसकी बातों पर भरोसा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- थ्रोबैक: ‘अनुपमा’ ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, लिखा ये प्यारा कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि मालिनी कुणाल से नकली कुणाल बनने के लिए कहेगी. लेकिन वह मालिनी की बातें मानने से इंकार कर देगा. साथ ही कुणाल मालिनी को खूब खरी खोटी सुनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adi_mun (@mayuri_srj_fan)

 

कुणाल को ये भी पता चलेगा कि मालिनी का तलाक होने वाला है. ऐसे में वह बिना पूरी बात सुने वो उसे गोल्ड डिगर कह देगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जब कुणाल इमली और आदित्य के सामने आएगा तो वह कहेगा कि मैं किसी भी मालिनी नाम की औरत को नहीं जानता. ये सुनते ही इमली और आदित्य को शॉक लगेगा लेकिन मालिनी संभाल लेगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि कुणाल, सत्यकाम का केस लड़ेगा. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली को नकली कुणाल के बारे में पता चलता है तो उसका क्या रिएक्शन होगा. और मालिनी इमली और आदित्य को क्या जवाब देगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें