टीवी सीरियल इमली में कहानी इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य घरवालो के खिलाफ जाकर इमली (Sumbul Touqeer Khan) को पत्नी का दर्जा देना चाहता है. इस फैसले से आदित्य की मां यानी अपर्णा गुस्से में नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अपर्णा ने फैसला लिया है कि वह मालिनी का इस्तेमाल करके इमली को अपने घर से निकालेगी. तो वहीं घर में पल्लवी की मुंह दिखाई की रस्म होने वाली है. अपर्णा चाहती है कि इस फंक्शन में आदित्य और इमली साथ ना रहे. लेकिन आदित्य ने फैसला लिया है कि वो इस फंक्शन में इमली के साथ ही आएगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज डामा होगा. अपर्णा मेहमनों मालिनी को ही बहू के रूप में इंट्रोड्यूस करवाएगी. मालिनी के मन ही मन सोचेगी कि वो इस घर की बहू ही बनकर रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

तो उधर आदित्य इमली के साथ इस फंक्शन में आएगा. आदित्य सबके सामने कहेगा कि इमली ही उसकी पहली पत्नी है. ये सुनकर घर आए मेहमान शॉक्ड हो जाएंगे. सभी त्रिपाठी परिवार को ताना मारेंगे औऱ फंक्शन छोड़कर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Setty (@divya.setty12)

 

तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनकर फूट-फूट कर रोएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य की मनमानी के कारण अपर्णा इमली को बहू के रूप में स्वीकार करेगी?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...