दूसरी तरफ उस का पति ललित अकसर फोन कर रुपए की मांग करने लगा. रुपए नहीं देने पर उस के और मानसी के संबंधों का भेद जगजाहिर करने की धमकियां देने लगा.
यहां तक कि उस ने संजीव को कहा जब तक पैसे मिलते रहेंगे उस का मुंह बंद रहेगा, जैसे ही इस में देरी होगी, वह उस के अवैध संबंधों की सारी सच्चाई उस की पत्नी और बच्चों को बता देगा.
संजीव ने लाख विनती की, उस का ललित और मानसी पर कोई असर नहीं हुआ. उन के लिए संजीव महज सोने का अंडा देने वाली मुरगी बन चुका था. पैसों के लालच में डूब चुके ललित और मानसी की ब्लैकमेलिंग के अलावा उस पर बिजनैस संबंधी कई देनदारियों के तकादे आने लगा.
परेशान हो कर किया सुसाइड
वह काफी विचलित हो गया था. इसी तनाव से जूझता 10 अगस्त, 2021 की शाम को घर से किसी आवश्यक काम से जाने को कह कर निकला था. उस ने यह भी कहा कि उसे आने में देरी हो सकती है.
वह अपने हीरामोती लेन वाले आवास से निकल कर कुआं चौक नंदई स्थित अपने दूसरे मकान में आ गया. उस मकान को संजीव बेच चुका था, मगर उस के पास एक चाबी थी. वहां कुछ समय अपने जीवन का आखिरी समय गुजारा और रात को 11 बजे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
इस से पहले उस ने 5 अलगअलग चिट्ठियां लिखीं. वे चिट्ठियां परिजनों और परिचितों के नाम थीं. उन में एक पूर्व सांसद मकसूदन यादव के नाम भी थी.
ये भी पढ़ें- संस्कार: आखिर मां संस्कारी बहू से क्या चाहती थी
दूसरे दिन जब संजीव जैन घर नहीं आया, तो सुबह घर परिवार में पत्नी और बच्चे चिंतित हो गए. उस की खोजबीन की जाने लगी. फोन पर काल का जवाब नहीं मिल पाया. किसी ने बताया पुराने मकान के पास उस की कार खड़ी है. घर वालों ने सोचा कि संजीव अपने उसी घर पर होगा.
दोपहर तक जब संजीव घर नहीं आया, तब परिवार के लोग और मित्र नंदई के मकान पर गए. वहां मकान भीतर से बंद मिला. उन्होंने एक कमरे का दरवाजा तोड़ा, संजीव फांसी से झूलते हुए मिला.
यह सभी के लिए स्तब्ध करने का दृश्य था. इस की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. थाना बसंतपुर पुलिस ने घटनास्थल पर आ कर मामले की सूक्ष्म विवेचना शुरू कर दी. घटनास्थल पर संजीव जैन के छोटे भाई विनय जैन को एक लिफाफे में सुसाइड नोट मिले.
सुसाइड नोट पढ़ कर मालूम हुआ कि वह किस तरह ब्लैकमेलिंग के शिकार हो रहे थे. सुसाइड नोट में ही उन्होंने अपने अवैध संबंध की बात लिखी थी. मानसी और ललित द्वारा बारबार पैसे मांगे जाने का भी जिक्र किया था. उस ने अपनी आत्महत्या का कारण उन लोगों द्वारा ब्लैकमेल करना ही लिखा था.
अगले रोज राजनंदगांव सहित छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख समाचारपत्रों में भाजपा नेता संजीव जैन की आत्महत्या का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ और यह चर्चा का सबब बन गया कि कैसे एक नामचीन, राजनीति में दखल रखने वाली शख्सियत सैक्स और भयादोहन का शिकार हो रहा था.
एसपी राजनंदगांव डी. श्रवण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में बसंतपुर थाने की एक टीम गठित की. उन्हें मामले को शीघ्र खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए.
मामले का दायित्व मिलने के बाद एएसपी प्रज्ञा मेश्राम व थानाप्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर को सुसाइड नोट के आधार पर जांच तेज करने की निर्देश दिए. पुलिस ने संजीव जैन के परिजनों के बयान लिए.
बयान और सुसाइड नोट के आधार पर जांच जब आगे बढ़ने लगी तब यूनियन बैंक और फेडरल बैंक के माध्यम से कुछ ठोस जानकारियां सामने आईं.
यह भी खुलासा हुआ कि मानसी नामक महिला से संजीव जैन के अंतरंग संबंध
हुआ करते थे. इस की पुष्टि सुसाइड नोट से भी हुई. मानसी और उस की ससुराल वाले हुए गिरफ्तार मानसी का नाम सामने आने पर जांच शुरू की. वह रायपुर, छत्तीसगढ़ और मेरठ, उत्तर प्रदेश से लापता मिली. बैंक के अकाउंट की जांच की तो यह जानकारी सामने आ गई कि बीते 8 सालों में एक करोड़ सत्तर लाख रुपए संजीव जैन के खाते से मानसी यादव, उस के पति ललित सिंह, ललित सिंह के छोटे भाई कौशल सिंह और कौशल सिंह की पत्नी शिल्पी सिंह के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर हुए.
पुलिस के सामने सब कुछ आईने की तरह साफ था, मगर आरोपी उन की पकड़ से दूर थे. मानसी के पते पर पुलिस लगातार छापे मार रही थी, मगर न तो मानसी मिल रही थी और न ही उस का पति ललित सिंह.
ये भी पढ़ें- आसमान छूते अरमान: चंद्रवती के अरमानों की कहानी
संजीव मामले के आरोपियों के पकड़ में नहीं आने पर पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही थी. तभी अचानक 12 सितंबर को प्रज्ञा मेश्राम को एक काल आई.
काल मुखबिर की थी, जिस ने बताया कि मानसी रायपुर में अपनी बहन मधु यादव के यहां डगनिया में तीज के मौके पर पहुंची है. इस सूचना के आधार पर एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने रायपुर पुलिस की मदद से मानसी यादव को हिरासत में ले लिया.
वहीं ललित सिंह और शिल्पी सिंह भी गिरफ्त में आ गए. कौशल सिंह गिरफ्तारी से बचा हुआ था. पुलिस ने दोनों पतिपत्नी और शिल्पी सिंह को बसंतपुर थाने ला कर के पूछताछ की.
उन्होंने सारे घटनाक्रम को पुलिस के समक्ष सिलसिलेवार ढंग से बता दिया. इसी के साथ उन्होंने अपना अपराध कुबूल कर लिया.
तीनों के इकबालिया बयान के बाद 13 सितंबर, 2021 को पुलिस ने धारा 306, 34 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसी शाम मीडिया के समक्ष पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
केस का खुलासा थानाप्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर, एसआई कमलेश बंजारे, कांस्टेबल विभाष सिंह, देवेंद्र पाल, महिला कांस्टेबल अश्वनी निर्मलकर, साइबर सेल प्रभारी द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, कांस्टेबल हेमंत साहू, आदित्य सिंह, मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, मनोज खूंटे ने किया. दूसरे दिन तीनों आरोपियों को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी, राजनंदगांव के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया.
—अपराध कथा पुलिस सूत्रों से बातचीत पर आधारित