भारतीय जनता पार्टी जिस तरह प्रतिकों के आधार पर राजनीति कर रही है वह बेहद मारक है और देश अच्छी तरह देख और समझ रहा है. यह कि देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव की उदघोषणा हो चुकी है अब चुनाव आयोग को चाहिए कि जिस तरह भाजपा नरेंद्र मोदी की कार्यवाहक सरकार द्वारा दूरदर्शन के डीडी न्यूज़ का भगवाकरण किया गया है उसे रोक कर यह संदेश अच्छे से दे सकता है कि देश में चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं और सबसे बड़ी बात चुनाव आयोग का अपना एक वजूद अभी बचा हुआ है.
राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने हाल ही में पहले अपने समाचार चैनल डीडी न्यूज’ के लोगों का रंग लाल से भगवा कर दिया है.इस पर विपक्ष ने सरकार पर चैनल के भगवाकरण का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ प्रसारक ने इसे महज दृश्य सौदर्य के अनुरूप बदलाव बताया है. वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दरम्यान इस बदलाव पर सवालिया निशान लगाया है.
आम लोगों ने भी ‘डीडी म्यून’ के लोगों के बदले रंग भर सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव के समय में जिस तरह यह चतुराई बड़ा कार्य किया गया है वह बताता है कि इसके पीछे की सोच कितनी कमजोर है अगर कोई कहता भी है तो सरकार अपने ऊपर से पल्ला झाड़ लेगी और चुनाव आयोग निश्चित रूप से मौन साध लेगा कुल मिलाकर के आरएसएस की सोच को एक मुकाम मिल जाएगा. मगर यह कमजोर मानसिकता की निशानी है समाज में और देश में हर चीज का अपना एक महत्व है अगर दक्षिणपंथी सरकार है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हर चीज को अपने रंग में रंग दिया जाए यह आपकी मजबूती नहीं आपकी कमजोरी का परिचायक है.
प्रसार भारती या फिर “प्रचार भारती”
राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने इसे महज दृश्य सौदर्य के अनुरूप बदलाव बताया है. तो सवाल यह है कि क्या पहले जो किया और बनाया गया था वह दृश्य सौंदर्य के अनुरूप नहीं था…!
दूरदर्शन की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया,- ‘ हमारे मूल्य यही है, अब हम एक नए अवतार में उपलब्ध है.एक ऐसी शानदार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई….. विकुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें.
कुल मिलाकर के बड़ी-बड़ी बातें की गई जो की कोई भी कर सकता है मगर इसके पीछे के सच को कोई भी निष्पक्ष व्यक्ति संस्था समझ सकती है. सच्चाई यह है कि हर एक वह चीज बदली जा रही है जो पहले की है और इसे बड़े ही चतुराई से समय को देखकर किया जा रहा है. हड़बड़ी कुछ ऐसी है कि मानो अब हाथों से सत्ता जाने वाली है.
दूरदर्शन की और से कहा गया है – लोगो और ‘टेक्स्ट’ में ये बदलाव एक अत्याधुनिक स्टूडियो सिस्टम और एक संशोधित वेबसाइट की शुरुआत के साथ मेल खाते हैं. किस तरह तर्क दिए जा रहे हैं जो स्पष्ट करते हैं कि इसके पीछे कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है.
उल्लेखनीय है कि दूरदर्शन के इस कार्य व्यवहार की आलोचना विपक्ष कर रहा है मनीष तिवारी जो सूचना प्रसारण मंत्री रहे हैं ने भी कड़े शब्दों में इसकी आलोचना की है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार, जिन्होंने 2012 से 2016 तक प्रसार भारती में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया था, ने लिखा है – राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक ‘फ्लैगशिप’ लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है. इसके पूर्व सीईओ के रूप में मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं यह अब प्रसार भारती नहीं है यह प्रचार भारती है. सरकार ने कहा – यह स्पष्ट रूप से भगवाकरण है जो विभिन्न संस्थानों में हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि आप नए संसद भवन में राज्यसभा में प्रवेश करते हैं, तो रंग और एस्थेटिक ऐतिहासिक मैरून/लाल से केसरिया में बदल दिया गया है. लोकसभा और राज्यसभा के आधे कर्मचारी अब भगवा बंद गला पहनते हैं जो पहले स्टील ग्रे/नीला होता था. यह बातें कहने की नहीं समझने की है किस तरह अपना संदेश पहुंचाने का काम इन सरकारी माध्यमों से किया जा रहा है जो की पूरी तरह अनुचित और आलोचना प्रद है.