Blackmail: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं 22 साल की लड़की हूं और दिल्ली की रहने वाली हूं. दरअसल, कालेज में मेरा एक बौयफ्रैंड है और हम दोनों एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं. एक बार मैं और मेरा बौयफ्रैंड कालेज खत्म होने के बाद एक क्लासरूम में रोमांस कर रहे थे और एकदूसरे के होंठों से होंठ मिलाए किस कर रहे थे. उसी समय हमारे ही कालेज के एक लड़के ने हमारी वीडियो बना ली. अगले दिन उस लड़के का मेरे पास मैसेज आया जिस में मेरी वही वीडियो थी और साथ ही लिखा हुआ था कि वह मेरी वीडियो पूरे कालेज में वायरल कर देगा और साथ ही इंटरनैट पर भी डाल देगा. मैं ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उस ने वीडियो डिलीट करने की एक शर्त रखी है कि मुझे उस के साथ सैक्स करना पड़ेगा जो कि मैं कभी नहीं करूंगी. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
सब से पहले गलती आप की है कि आप को किसी भी पब्लिक प्लेस पर ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिस से कि कोई आपकी वीडियो बना सके और आप ने तो वैसे भी अपने कालेज के ही क्लासरूम में अपने बौयफ्रैंड के साथ रोमांस किया जहां आप को कोई भी देख सकता था. आप खुद सोचिए कि अगर आप को वहां आप का कोई प्रोफैसर देख लेता, तो क्या होता.
खैर, उम्मीद है कि आप ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगी. अब बात करें उस लड़के की तो आप उस लड़के की शर्त मानने से साफ मना कर दें, क्योंकि जितना आप घबराएंगी या डरेंगी उतना ही वह आपको और डराएगा और कोई भरोसा नहीं है कि उस की शर्त मानने के बाद भी वह वीडियो डिलीट कर देगा.
बेहतर यही होगा कि आप उस को साफ मना करें और अगर फिर भी वह आप को ज्यादा परेशान करता है तो आप अपने बौयफ्रैंड के साथ पुलिस की सहायता ले सकते हैं, क्योंकि आजकल पुलिस ऐसे केस को बड़े ही ध्यान से सुलझाती है और पीड़ित की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखती है जिस से कि बदनामी न हो.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.