Drug Addiction: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 14 साल है और मैं दिल्ली का रहने वाला हूं. मैं अपने घर का एकलौता बेटा हूं और मेरे पिताजी बिजनैसमैन हैं. मैं अपना ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिताता हूं. एक बार मेरे दोस्त ने मुझे कोकेन ट्राई करने को कहा. जब मैं ने पहली बार कोकेन ट्राई की तो मुझे काफी अच्छा लगा, लेकिन कब मुझे कोकेन लेने की आदत लग गई, पता ही नहीं चला. धीरेधीरे मैं ने अपने पापा के पौकेट से पैसे चुराने शुरू किए, लेकिन जब पापा को मेरी पैसे चुराने वाली आदत का पता चल गया, उस के बाद मैं ने घर का सामान बेचना शुरू कर दिया, क्योंकि मेरी पौकेटमनी इतनी नहीं है कि मैं कोकेन का खर्चा उठा पाऊं. अब मेरे घर में ऐसा कुछ नहीं है जो मैं घर के बाहर ले जा कर बेचूं और घर वालों को पता न चले. आप ही बताइए कि मैं क्या करूं?
जवाब –
मुझे आप की बातों को सुन काफी हैरानी हो रही है कि आप सिर्फ 14 साल की उम्र में कोकेन लेने जैसी बातें कर रहे हैं और साथ ही जैसा कि आप ने बताया कि आप को कोकेन लेने की आदत लग चुकी है, तो यह वाकई काफी चिंताजनक बात है. आप घर के एकलौते बेटे हैं और इतनी छोटी उम्र में ही आप ने ऐसे नशे को अपना लिया है जिस से आप की पूरी जिंदगी बरबाद हो सकती है.
न सिर्फ आप की बल्कि साथ में आप के घरवा लों की जिंदगी भी तबाह होते देर नहीं लगेगी. क्या आप जानते हैं कि कोकेन जैसी ड्रग्स का नशा छुड़ाने में आप को किस हद तक गुजरना पड़ सकता है और यह आप के शरीर को पूरी तरह के खोखला बना सकती है. ऐसा नशा करने वाले लोग नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंच जाते हैं जहां की जिंदगी नरक से भी गंदी है.
आप को समय रहते संभल जाना चाहिए और ऐसे लोगों का साथ छोड़ देना चाहिए जो आप को इस नशे की आदत लगा रहे हैं. एकलौते बेटे होने के कारण आप को अपने घर वालों का सहाना बनना चाहिए न कि उन की परेशानियों की वजह. कोकेन जैसे दूसरे तमाम नशे भारत में पूरी तरह से बैन हैं, तो हो सकता है कि किसी दिन पकड़े जाने पर आप को जेल तक जाना पड़ जाए.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Drug Addiction