Dowry: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं 26 साल का हूं और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है. मेरे घर वाले शादी में दहेज लेने की बात कर रहे हैं, जबकि मैं इस बुराई के खिलाफ हूं. मेरे औफिस में एक लड़की है, जो मुझे बहुत पसंद है. मैं उस से शादी करना चाहता हूं, पर मेरे घर वाले कहते हैं कि उस लड़की का परिवार ज्यादा पैसे वाला नहीं है, जबकि लड़की बहुत सुंदर है और अच्छा कमाती भी है, फिर दहेज कहां से बीच में आ गया. मैं अपने परिवार की सोच की वजह से दिमागीतौर पर परेशान रहने लगा हूं. मैं क्या करूं?
जवाब –
आप घर वालों से दोटूक कह दीजिए कि शादी करेंगे तो अपनी पसंद की उसी लड़की से और वह भी बिना कोई दहेज लिए. सब से अहम बात यह है कि आप को वह पसंद है. यह बात सही है कि दहेज कहां से बीच में आ गया. वह जो भी कमाएगी, उस का इस्तेमाल आप और आप के घर वाले ही तो करेंगे. ऊपर से वह आम गृहिणी की तरह घर भी तो संभालेगी.
यह बात घर वालों को समझ आए तो ठीक, वरना जी कड़ा कर के घर वालों से अलग हो जाइए. शादी के बाद दहेज को ले कर कोई अनहोनी, हादसा या गृह क्लेश हो, उस से तो बेहतर है अलग हो जाना. अपनी कमाई से जो भी घर वालों को देना चाहें, वह उन्हें बता दें और उस लड़की को भी, जिस से आगे की जिंदगी में कोई झंझट पेश न आए.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.