सवाल

मैं एक 21 साल की लड़की हूं और पढ़ाई में बहुत अच्छी हूं. मेरे घर वाले भी मुझे आगे पढ़ाना चाहते हैं, पर वे इतना ज्यादा खर्च नहीं उठा सकते हैं. हमारे यहां ट्यूशन का भी ज्यादा स्कोप नहीं है और अगर मैं कोई नौकरी करती हूं, तो इस से मेरी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा. मैं क्या करूं?

जवाब

करना तो आप को ही कुछ पड़ेगा. हमा री सलाह यह है कि आप घर से ही कोई छोटामोटा बिजनैस शुरू करें, मसलन छोटा ब्यूटीपार्लर खोल लें, साड़ी बेचना शुरू कर दें, जो आप को थोक दुकानदार उधारी में दे सकते हैं. अचारपापड़ जैसे आइटम भी आजकल खूब बिकते हैं.

आप अपने आसपास देखेंगी तो ऐसे ढेर सारे काम दिख जाएंगे, जिन से ठीकठाक आमदनी हो जाती है और पढ़ाई पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा. अपने शहर के एनजीओ से भी संपर्क करें, जो पढ़ने के लिए गरीब बच्चों की मदद करते हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...