Group Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल –
मैं काफी समय से एक लड़के साथ रिलेशनशिप में हूं और वह एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करता है. उसे और उस के दोस्तों को पार्टी करने का काफी शौक है. मैं कई बार उस के साथ उन की औफिस पार्टीज में भी गई हूं जहां मैं उस के दोस्तों और उन की गर्लफ्रैंड से मिली. हाल ही में सब ने मिल कर प्लान बनाया कि वे सब मेरे बौयफ्रैंड के घर पर हाउस पार्टी करेंगे जिस में मैं भी शामिल हुई. हम सब ने खूब ऐंजौय किया और मेरी उस के दोस्तों की गर्लफ्रैंड से अच्छी दोस्ती भी हो गई. हम सब ने साथ में शराब पी और ढेर सारे गेम्स भी खेले. ऐसे में सब लड़कों ने मिल कर एक प्लान बनाया जोकि मुझे बिलकुल पसंद नहीं आया. मुझे बाकी लड़कियों का तो नहीं पता पर जब मैं ने यह बात सुनी तो मुझे बहुत गुस्सा आया. दरअसल, उन सब ने मिल कर प्लान बनाया कि अगली बार हम किसी ट्रिप कर चलेंगे तो एक गेम खेलेंगे जिस में जिस लड़की का नाम जिस भी लड़के के साथ आएगा उन दोनों को आपस में रोमांस करना होगा. मैं अपने बौयफ्रैंड से बहुत प्यार करती हूं और किसी और लड़के के साथ रोमांस करने के बारे में सोच भी नहीं सकती. मुझे डर है कि अगर मैं ने मना किया तो वह मुझे छोड़ कर कोई और गर्लफ्रैंड न बना ले. मैं क्या करूं?
जवाब –
आजकल सोशल मीडिया से प्रभावित हो कर कई लोग अपनी जिंदगी को किसी मूवी से कम नहीं समझते. जैसे बौलीवुड या फिर हौलीवुड मूवीज में दिखाया जाता है कि लोग पार्टी करते समय अपने दोस्त के साथ अपनी बीवी या गर्लफ्रैंड ऐक्सचैंज कर लेते हैं, ठीक वैसे ही आजकल के लोग भी उसे कौपी करने लगे हैं जोकि काफी शर्मनाक है. मौडर्न होना अच्छी बात है लेकिन मौडर्न होने और बेशर्म होने में काफी अंतर होता है.
यह अच्छी बात है कि आप को उन सब की बात बिलकुल पसंद नहीं आई और आप ऐसा कुछ नहीं करना चाहतीं. सब से पहले तो अगर आप का बौयफ्रैंड आप से प्यार करता है तो उसे ऐसी घिनौनी बात कभी नहीं करनी चाहिए लेकिन फिर भी अगर वह ऐसी बात के लिए माना है तो उस के मन में किसी और लड़की के साथ रोमांस करने का लालच है, जिस से साफ पता चलता है कि वह आप से प्यार नहीं करता.
अगर वह अपने दोस्तों के बहकावे में आ कर ऐसा कुछ करना चाह रहा है तो और अपने बौयफ्रैंड को अकेले में समझाइए कि यह सब करना बिलकुल गलत है. हर लड़की की अपनी सैल्फ रिस्पैक्ट होती है तो ऐसे में अगर लड़कियां किसी के साथ भी रोमांस करने लग जाएंगी तो उन की इज्जत का क्या होगा.
अगर आप का बौयफ्रैंड फिर भी नहीं मानता तो आप उस पार्टी में बिलकुल मत जाइए और अपने बौयफ्रैंड से दूरी बना लें. एक समझदार और इज्जतदार लड़की कभी ऐसा कुछ करने के लिए तैयार नहीं होगी.
जैसाकि आप ने बताया कि आप को यह बात सुनते ही गुस्सा आ गया तो इस से पता लगता है कि आप के अंदर बहुत अच्छे संस्कार हैं और आप की तुलना में आप के बौयफ्रैंड की सोच बिलकुल घटिया है.
आप को ऐसे बौयफ्रैंड को छोड़ देना चाहिए जो अपनी गर्लफ्रैंड को किसी और के साथ रोमांस करने के लिए कह रहा है. आप को उस पार्टी में जाना पूरी तरह से ऐवौइड करना चाहिए क्योंकि शराब पीने के बाद कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता और ऐसी सोच वाले लड़कों के साथ तो आप को कभी कहीं नहीं जाना चाहिए.
हां, शराब आदि नशीली चीजों से जितना तक हो दूरी बनाए रखें. शराब की गंदी लत न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ठीक है और न ही सामाजिक रूप से ही. शराब की लत मनमस्तिष्क को पंगु बना देती है और सोचनेसमझने की क्षमता पर भी घातक असर करती है. इसलिए शराब का सेवन कतई न करें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.