सवाल

मेरी गर्लफ्रैंड और मेरे बीच सब ठीक चल रहा था. कोरोना लहर के दौरान उसे कोरोना हो गया. उस दौरान मिल नहीं सकते थे, इसलिए नहीं मिले. लेकिन फोन पर कौंटैक्ट बनाए हुए थे. एक महीने बाद वह ठीक हो गई. मैं ने मिलने की बात कही तो कहने लगी, ‘अभी नहीं, थोड़े दिनों बाद मिलेंगे.’ 2 महीने बाद मैं ने फिर मिलने के लिए कहा तो बात टालने लगी.

मैं ने अब कारण जानना चाहा कि वह ऐसा क्यों कर रही है तो उस ने बताया कि कोरोना के बाद उस के बाल तेजी से झड़ गए हैं. वह नहीं चाहती कि मैं उसे ऐसी हालत में देखूं. वह नहीं चाहती कि उस की ऐसी हालत देख मेरे दिल में उस के प्रति प्यार कम हो जाए.

तब मैं ने उसे समझाया कि मैं उस से प्यार करता हूं. बालों का क्या है, फिर आ जाएंगे,  बहुत ट्रीटमैंट मौजूद हैं. वह मेरी बात सुन कर खुश हो गई और अब जल्दी मुझ से मिलने की बात कही.

मैं ने उस से कह तो दिया लेकिन मैं खुद बेचैन हूं. मैं उसे ऐसी हालत में कैसे देखूंगा. मैं तो अपने मम्मीडैडी से हमारी शादी की बात करने वाला था. अब कैसे करूंगा उस की यह हालत देख कर. मन पर बहुत बोझ सा लग रहा है. क्या करूं? आप ही मुझे इस हालत से निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रैंड शादी नहीं करना चाहती है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. कोरोना के बाद कई साइड इफैक्ट्स देखने में आ रहे हैं.  उन में से एक महिलाओं में बाल झड़ना है. लेकिन डेढ़दो महीने के बाद बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और नए बाल आना शुरू हो जाते हैं. आप की गलफ्रैंड के साथ भी ऐसा हो रहा है. इसलिए बालों को ले कर आप को घबराने की जरूरत नहीं, वे वापस आ जाएंगे. हां, पूरी तरह आने में सालभर लग सकता है.

मम्मीपापा से अभी शादी की बात मत कीजिए. जहां इतना इंतजार किया है, थोड़ा और सही. आप यह सोचिए कि गर्लफ्रैंड का इस मुसीबत के वक्त साथ दे कर आप उस की नजरों में कितना ऊपर उठ गए हैं. उस के दिल में आप के लिए प्यार कितना अधिक बढ़ गया होगा. आप की गर्लफ्रैंड अब जिंदगीभर आप का हाथ थामे रहेगी, क्या यह बात आप को छोटी लगती है. सच्चा प्यार करने वाला लाइफ पार्टनर मिलना बहुत बड़ी बात होती है.

यदि अभी आप उसे इस हालत में नहीं देखना चाहते तो अच्छा यह रहेगा कि आप उस से कहें कि अपने बालों का ट्रीटमैंट अच्छी तरह ले और जब वह खुद को आप से मिलने में अच्छा महसूस करे, तभी मिलें. तब तक फोन पर कौंटैक्ट बनाए रखें, चैटिंग करें. आप की गर्लफ्रैंड को भी अच्छा लगेगा और आप भी एक औक्वर्ड सिचुएशन से बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मेरी मंगेतर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...