सवाल

मैं 28 साल का शादीशुदा मर्द हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से मेरी पत्नी के स्वभाव में बहुत ज्यादा बदलाव आया है. वह घर से अकसर बाहर रहती है और बेवजह की खरीदारी करती है.

मेरी आमदनी बहुत ज्यादा नहीं है और जब भी मैं उसे बाजार जाने से रोकता हूं, तो वह मुझे झिड़क देती है. वह कहती है कि टाइमपास के लिए वह बाजार जाती है.

इस तरह की फुजूल खरीदारी और मटरगश्ती को ले कर मैं उसे हर तरह से समझा कर हार गया हूं, पर वह टस से मस नहीं होती है. मैं क्या करूं?

जवाब

लगता है कि आप की पत्नी को भी रईस औरतों जैसा चसका लग गया है. गैरजरूरी खरीदारी इन दिनों में नीम चढ़े करेले जैसी साबित हो रही है, क्योंकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और आमदनी घटती जा रही है.

आप पत्नी को समझाएं कि जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारे जाएं, जिस से आगे चल कर पैसों की किल्लत न हो. आप उस से प्यार से पेश आते हुए बात करें.

आप उसे अपने बच्चों के भविष्य का हवाला दें और ज्यादा से ज्यादा समय उस के साथ गुजारें. इस से उस के मन की बात बाहर आएगी, तभी यह समस्या सुलझेगी.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...