Relatioship Problem : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 31 साल है और मैं पानीपत का रहने वाला हूं. मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं और मेरे घर में मेरे मांबाप, मैं और मेरी पत्नी एकसाथ रहते हैं. मैं ने कुछ समय से नोटिस किया है कि मेरी पत्नी हमारे पड़ोस में रह रहे एक व्यक्ति से खूब बातें करती है और मेरे सामने भी उस की खूब तारीफ करती है. मेरा पड़ोसी 28 साल का है और अभी तक कुंआरा है. मैं ने कई बार देखा है कि वह मेरी पत्नी पर डोरे डालने का कोई मौका नहीं छोड़ता. जब भी मैं अपने औफिस जाता हूं तो दिमाग में यही बात चलती रहती है कि कहीं मेरा पड़ोसी मेरी पत्नी को अपनी बातों के जाल में उलझा कर उस के साथ संबंध न बना ले. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
कोई भी पति यह कभी नहीं चाहेगा कि उस की पत्नी किसी और के प्रति आकर्षित हो. अगर आप को ऐसा लगता है कि पड़ोसी आप की पत्नी से कुछ ज्यादा ही बात करता है तो ऐसे में आप को अपनी पत्नी को समझाना चाहिए कि उस का ऐसे पड़ोसियों से बात करना ठीक नहीं है.
लेकिन ध्यान रहे कि आप की पत्नी को ऐसा न लगे कि आप उस के ऊपर शक कर रहे हैं, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आप दोनों के रिश्ते बिगड़ भी सकते हैं. आप को प्यार से ही अपनी पत्नी को समझाना होगा कि अगर ऐसा ही चलता रहा और वह पड़ोसी से बात करती रही तो समाज में लोग बातें बनाने लगेंगे.
रिश्तों में विश्वास होना बेहद जरूरी है, तो यह भी हो सकता है कि जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा हो ही न लेकिन अगर ऐसा है भी तो आप को बिना शक किए अपनी पत्नी को समझाना है. आप को एक और बात का ध्यान रखना है कि आप को अपने पड़ोसी को कुछ नहीं कहना है क्योंकि अगर गुस्से में आप ने अपने पड़ोसी को भलाबुरा कहा तो इस से आप की इज्जत पर भी आंच आ सकती है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.